Paytm Money Earning App – ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए बहुत सी App आ चुकी है. कुछ App बहुत फेमस भी है जैसे Zerodha, Angel Broking, 5paisa, Groww, Upstox इत्यादि
इन्ही App में से Paytm Money का अलग ही नाम है. Paytm Money App में भी आप Demat Account खुलवा के Trading और इन्वेस्टिंग कर सकते हो.
लेकिन सवाल यह आता है की इतनी बड़ी कंपनियों के होते हुए भी Paytm Money में हमे Demat Account खोलने की जरूरत क्यों पड़ रही है ? क्या हमे इसमें अकाउंट खुलाना चाहिए ?
इसमें Demat Account खोलने से क्या फायदे मिलते हैं ? इसके साथ ही Paytm Money Charges क्या है? अगर आप Paytm Money में खाता खोलने की सोच रहे हैं तो यह सभी सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे.
इस पोस्ट में मै इन सभी सवाल का जवाब दूंगा जिससे आपको सब कुछ समझ में आ जाये उससे पहले जान लेते हैं की Paytm Money App क्या है ? और इसमें अकाउंट कैसे बनाये ?
Paytm Money App क्या है ?
Paytm Money एक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग App है. इसका ब्रोकरेज प्लान फिक्स और बहुत ही कम है. Paytm Money Claim करता है की इसके Charges बाकियों सी बहुत ही कम है.
इस App से आप म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक मार्किट और NPS Retirement Funds में इन्वेस्ट कर सकते हो. Paytm Money में कोई हिडन चार्ज नही है.
यह ऐसा प्लेटफार्म है जिसके Charges बाकि कंपनियों के मुकाबले काफी कम है. अगर यह कम charges में बेहतरीन सर्विस देता है तो लोग जरूर से इसे ही इश्तेमाल करना चाहेंगे
हलाकि इसमें आपको अकाउंट ओपनिंग चार्ज 200 रूपए और Annual Platform Fees 300 रूपए देना पड़ता है. इसमें आपको annual maintenance charges नही देना होता है लेकिन उसकी जगह पर Annual Platform Fees देना है.
Paytm Money कई तरह की सुविधा देता है इसमें आप ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग और NPS Retirement Funds में इन्वेस्ट कर सकते हो. आइये जानते हैं Paytm Money में अकाउंट खोलने के क्या क्या लाभ है?
Rating की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.6 की रेटिंग मिली है जो की बहुत अच्छी बात है और 10 करोड़ (100 Million) से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं यानि एक बड़ी संख्या में लोग इस एप को इश्तेमाल करते हैं.
Paytm Money App के फायदे क्या है?
- कम चार्ज – Paytm Money में दूसरी कंपनियो के मुकाबले बहुत ही कम चार्ज लिया जाता है.
- आल इन वन – ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग, आईपीओ और गोल्ड में इन्वेस्ट एक ही जगह कर सकते हो.
- कोई हिडन चार्ज नही – कोई भी हिडन चार्ज नही लिया जाता है सब कुछ ओपन रखा जाता है.
- आईपीओ की जानकरी – इसमें आप 24×7 आईपीओ ऑर्डर दे सकते हैं।
Paytm Money App में अकाउंट कैसे खोलें ?
स्टेप 1 – Paytm Money App को डाउनलोड करके ओपन करें फिर Paytm Account से लॉग इन कर लें. अगर आपका Paytm में अकाउंट नही है तो बना लें फिर आगे बढ़ें
स्टेप 2 – Paytm Money में Patym Account से लॉग इन करने पर Sign UP का आप्शन आएगा जहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, DOB, जेंडर इत्यादि भरनी होगी.
स्टेप 3 – इसके बाद आपको KYC complete करनी होगी. KYC Complete करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
स्टेप 4 – KYC कम्पलीट होने के बाद आपका Demat और Trading अकाउंट खुल जायेगा जिसके बाद आप App को इश्तेमाल कर सकते हो.
Paytm Money Charges क्या है?
Paytm Money के Charges बाकि ब्रोकरेज कंपनियों के मुकाबले काफी कम है. किसी भी ब्रोकरेज कंपनी में अकाउंट खोलते समय अकाउंट ओपनिंग चार्जेज, काउंट मेंटेनेंस चार्जेज, ट्रेडिंग चार्जेज, डिलीवरी चार्जेज और DP को हम जरूर देखते हैं.
आइये जानते है Paytm Money App, अकाउंट ओपनिंग चार्जेज, काउंट मेंटेनेंस चार्जेज, ट्रेडिंग चार्जेज, डिलीवरी चार्जेज और DP का कितना रूपए लेता है.
अकाउंट ओपनिंग चार्जेस – इसमें जब आप ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते हो तो आपको 200 रूपए का चार्ज देना होता है जो सिर्फ एक बार ही देना होता है हालाँकि Demat Account Opening charges जीरो है.
अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस – इसमें ट्रेडिंग अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेज 300 रूपए पड़ते हैं जिसको सालाना देना होता है हालाँकि Demat Account Maintenance charges जीरो रूपए है.
ट्रेडिंग चार्जेस – Intraday और Option& future के charges काफी कम है. Infact दुसरे ब्रोकरेज कंपनियों से आधे है. आइये जानते हैं कितने है.
- Intraday Charges – इसमें कम से कम 0.05% और अधिकतम 10 रूपए में से जो भी कम होगा वो चार्ज लिया जायेगा. यानि जब आप कोई शेयर खरीदोगे और फिर बेचोगे तो ब्रोकरेज 0.05% या 10 रूपए में से जो भी कम होगा वो आपसे लिया जायेगा.
- F&O Charges – इसमें कम से कम 0.02%/Order और अधिकतम 10 रूपए/Order में से जो भी कम होगा वो चार्ज लिया जाता है.
यानि जब आप कोई स्टॉक खरीदेंगे और फिर बेचेंगे तो एक ट्रेडिंग कम्पलीट होने पर ब्रोकरेज मात्र 20 रूपए देना होगा. टोटल चार्जेज की बात करें तो GST और बाकि charges मिलाके लगभग 30 रूपए काटेंगे.
डिलीवरी चार्जेस – इसमें बहुत ही कम चार्ज आपको देना होता है. जब आप किसी शेयर को काफी दिनों तक होल्ड करते हो तो आपको सिर्फ 0.01 रूपए/आर्डर ही देना होता है.
मान लीजिये आपने किसी शेयर को खरीदा और कई दिन उसको होल्ड करने के बाद बेच दिया तो Paytm Money Brokrage Charge 0.01+0.01 = 0.02 रूपए होगा.
हालाँकि इसमें कुछ दुसरे चार्ज भी लगते हैं जैसे Exchange Turnover Charges, GST, Security Transaction Charges (STT), SEBI Turnover Fees इत्यादि जिससे चार्ज बढ़ जाता है.
Paytm Money Brokerage Calculator क्या है ?
Paytm Money Brokerage Calculator की हेल्प से आप Paytm Money Brokerage को कैलकुलेट कर सकते हो और लगने वले चार्ज को ठीक तरह से समझ सकते हो.
Paytm Money Brokerage Calculator, Paytm Money द्वारा लगने वाले सभी charges को विस्तार से बताता है. इसकी मदद से आप इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग में लगने वाले ब्रोकरेज चार्ज के बारे में विस्तार से जान सकते हो.
Paytm Money Refer and Earn
Paytm Money में Refer and Earn प्रोग्राम भी दिया है. इस प्रोग्राम से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. Paytm Money में पर रेफ़र 100 रूपए मिलते हैं.
इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Paytm money app refer करके अच्छे पैसे कमा सकते हो. Paytm Money में दूसरों को रेफ़र करके आप 10,000 रूपए तक कमा सकते हो.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ गयी होगी. Paytm Money से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं
1 thought on “Paytm Money में Demat Account कैसे खोलें इसके क्या फायदे हैं ?”