इन दिनों ट्रेडिंग से पैसे कमाने का चलन बहुत ज्यादा है हर कोई ट्रेडर बनकर पैसे कमाना करोड़ो कमाना चाहता है 

बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है जो आये दिन नई नई ट्रेडिंग एप का प्रचार करते रहते हैं 

आपको बता दूँ इस समय कई ऐसी पोपुलार्र एप है जो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ स्कैम कर रही है और लोग भी पैसे कमाने के चक्कर में इस एप के जाल में फंस जाते हैं. 

आज के समय में ट्रेडिंग के बारे में लोग इतना तो जान ही गये हैं की उसमे शेयर को खरीदना व बेचना होता है साथ ही चार्ट को देखना होता है अगर आपका लगाया हुआ अनुमान सही निकलता है. 

तो आपके पैसे बढ़ जाते हैं और इस तरह आप प्रॉफिट कमा लेते हैं लेकिन जो फेक ट्रेडिंग एप हैं उनमे ग्राफ ही गलत होता है और बहुत से लोगों को यह भी नही पता ट्रेडिंग काम कैसे करता है. 

इसलिए लोग इन apps के झांसे में आ जाते हैं और उनको लगता है की एप में सबकुछ नार्मल है लेकिन सच में ऐसा नही है इसलिए पहले आप यह समझ लें की ट्रेडिंग आखिर काम कैसा करता है. 

अब मै आपको फेक ट्रेडिंग एप के नाम बता देता हूँ इनके नाम है - Rubik Trade, binomo, OctaFX,  IQ Option, Guru Trade 7, TT Trade और इसी तरह की कोई भी एप पूरी तरह से फेक हैं. 

इन Apps में आपको कभी ट्रेडिंग नही करनी है अगर आपको झूठ लग रहा है और मेरी बातों में विश्वाश न हो तो कोई बात नही आप अपने घाटे के लीये खुद जिम्मेदार होंगे