Intraday Trading Kya Hai ? Intraday Trading कैसे करें ?

Intraday Trading में आप किसी शेयर को एक दिन में खरीदकर बेच देते हो या फिर बेच कर खरीद लेते हो। Intraday Trading सिर्फ एक दिन की होती है।

इसमें आप एक ही दिन में प्रॉफिट करके ट्रेड से एग्जिट हो जाते हो। अगर आप उस दिन एग्जिट नही होते हो तो आपका ब्रोकर शेयर बेचकर आपको ट्रेड से एग्जिट कर देता है।

Intraday Trading में आप शेयर को खरीद लेते हो और प्रॉफिट होने पर बेच देते हो इसके अलावा इसमें आप किसी शेयर को बेच देते हो और फिर उसको सस्ते में दाम पर खरीदकर प्रॉफिट बना लेते हो।

शेयर को बेच कर सस्ते दाम पर खरीदकर प्रॉफिट बनाना शोर्ट सेल्लिंग कहलाता है.

शोर्ट सेल्लिंग क्या है ?

शोर्ट सेल्लिंग में आप किसी स्टॉक को बेच देते हो और जब उसका प्राइस कम हो जाता है तो उसे खरीदकर प्रॉफिट बना लेते हो। यहाँ पर आप सोच रहे होंगे की जब मेरे पास स्टॉक है ही नही तो उसे मै बेचूंगा कैसे ?

आपको बता दूँ आप अपने ब्रोकर से वो शेयर उधार लेते हो और उसको बेच देते हो इसके बाद जब शेयर का प्राइस कम हो जाता है तो वो शेयर खरीदकर अपने ब्रोकर को वापिस कर देते हो तो प्रॉफिट अपने पास रख लेते हो.

ब्रोकर को अपने शेयर से मतलब होता है उसकी कीमत से नही। अगर आपने ब्रोकर से किसी कंपनी के 100 शेयर लिए हैं तो पूरे 100 शेयर आपको वापिस करने पड़ेंगे।

उदाहरण – मान लीजिये आपने अपने ब्रोकर से 10 शेयर उधार लिए जिसमे एक शेयर की कीमत 100 रूपए चल रही है यानि अब आपके पास 1000 रूपए कीमत के शेयर आ जायेंगे।

अब आपको यह सभी शेयर बेच देना है जिसके बाद आपके पास पूरे 1000 रूपए आ जायेंगे। कुछ समय बाद उस कंपनी के शेयर की कीमत घटकर 50 रूपए हो जाती है।

चूँकि आपने अपने ब्रोकर से 10 शेयर लिए थे तो वो उनको वापिस करने होंगे इसलिए आप उस 10 शेयर को खरीद लेते हो। अब चूँकि शेयर की कीमत आधी हो चुकी है तो आपको सिर्फ 500 रूपए ही देने है।

इस तरह आपके पास 500 रूपए बच जाते हैं और इस तरह आपका 500 रूपए का प्रॉफिट हो जाता है और आपके ब्रोकर को भी उसके पूरे 10 शेयर वापिस मिल जाते हैं.

Intraday Trading मार्जिन

Intraday Trading में ब्रोकर 5x तक मार्जिन देते हैं जिससे आप कम कीमत पर ढेर सारे शेयर खरीद लेते हो। यहाँ पर 5x मार्जिन का मतलब कोई शेयर आपको 5 गुना कम कीमत पर मिलेगा।

अगर किसी शेयर की कीमत 100 रूपए है और ब्रोकर 5X मार्जिन की सुविधा दे रहा है तो शेयर की कीमत घटकर 20 रूपए हो जाएगी।

Intraday Trading कैसे करें ?

Intraday Trading करना बहुत आसान है। आप किसी भी कंपनी के शेयर में Intraday Trading कर सकते हो। Intraday Trading में आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदना व बेचना है।

अगर हम Angel One की बात करें तो इसमें किसी स्टॉक को खरीदने व बेचने पर Intraday का विकल्प दिखाई देता है आपको Intraday पर क्लिक कर देना है।

फोटो में आप देख सकते हैं YesBank के शेयर की कीमत 22.95 रूपए है मैंने इस शेयर की 10 क्वांटिटी भरी है यानि मै 10 शेयर खरीदना चाहता हूँ।

Angel One हमे 5X मार्जिन देता है इसलिए हमे YesBank के 10 शेयर को खरीदने के लिए मात्र 45.90 रूपए देने है। फोटो में आप टोटल प्राइस को देख सकते हैं।

इसके बाद अगर हम Yes Bank के इन 10 शेयर को खरीद लेते हैं फिर अगर YesBank का प्राइस 2 रूपए भी बढ़ जाता है यानि 22.95 रूपए से बढ़कर 24.95 रूपए हो जाता है तो हमे 10*2 यानि 20 रूपए का प्रॉफिट हो जायेगा।

इसके बाद प्रॉफिट बुक करने के लिए आपको सभी शेयर ज्यादा दाम पर बेच देने है । इस तरह Intraday Trading काम करता है।

अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट कमाना है तो आपको कंपनी के ज्यादा शेयर लेने पड़ेंगे। इस तरह कंपनी के शेयर में 1 रूपए बढ़ने पर आप कई गुना प्रॉफिट कमा सकते हो.

Intraday trading के लिए Best share

  1. State Bank of India
  2. lNMDC
  3. DLF
  4. BHARTI AIRTEL
  5. JINDAL STEEL & POWER
  6. INDUSIND BANK
  7. DIVIS LABORATORIES
  8. Tata Motors-DVR
  9. Swan Energy
  10. Just Dial

FAQ

Intraday trading का टाइम क्या है ?

Intraday trading का टाइम एक दिन का होता है यानि मार्किट खुलने और बंद होने के बीच में शेयर को खरीदकर बेचना होता है नही तो आपका ब्रोकर आपका शेयर बेच देता है।

Intraday Trading में मार्जिन क्या होता है ?

Intraday Trading में मार्जिन का मतलब आप स्टॉक को कम कीमत पर खरीद सकते हो। अगर ब्रोकर 5X मार्जिन दे रहा है तो इसका मतलब आप शेयर को 5 गुना कम में खरीद सकते हो।

Intraday Trading अच्छी है या ख़राब ?

Intraday Trading का अच्छा या बुरा होना आप पर निर्भर करता है । अगर आप बिना सीखे Intraday Trading करोगे तो आपको घाटा हो सकता है ।

Intraday Trading करने के लिए क्या आना चाहिए ?

Intraday Trading करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेडिंग साइकोलोजी, रिस्क मैनेजमेंट, रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो और प्राइस एक्शन आना ही चाहिए

Intraday Trading कहाँ से सीखे ?

आप Youtube से, Book से या फिर किसी अच्छे संसथान से Intraday Trading सीख सकते हो. इसके अलावा आप किसी Profitable, Intraday Trader से ट्रेडिंग सीख सकते हो।

Intraday trading me konsa share kharide ?

Intraday trading में ऐसा शेयर खरीद सकते हो जिसका वॉल्यूम ज्यादा है और कीमत भी बहुत ज्यादा या कम न हो ।

—- Trading Types —-

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.