Asus TUF Gaming f15 i5 10th Gen Gaming laptop Review Hindi

गेमिंग के लिए Asus Tuf Gaming f15 Gaming laptop लेने की सोच रहे हैं

तो इसके बारे में सारी चीजों को अच्छे से जान लेना बहुत जरूरी है.

इस पोस्ट में मै Asus Tuf Gaming f15 Gaming laptop Review देने जा रहा हूँ

डिस्प्ले - लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD बड़ी LED-backlit डिस्प्ले दी गयी है. इसका Refresh Rate 144Hz है

परफोर्मेंस- इसमें 8 GB RAM और 512GB SSD दी गयी है और 110th Gen Intel Core i5-10300H Processor दिया गया है

परफोर्मेंस- इसमें 8 GB RAM और 512GB SSD दी गयी है और 110th Gen Intel Core i5-10300H Processor दिया गया है

इसलिए बड़े सॉफ्टवेर आसानी से चला सकते हैं SSD होने से इसकी स्पीड काफी बेहतरीन हो जाती

इसमें RAM और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए दो-दो स्लॉट दिए गये हैं जिससे RAM को 32 GB और स्टोरेज को बढ़ा सकते हो

ऑपरेटिंग सिस्टम - इसमें लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ विंडोज 10 दिया गया है जिसमे आप आसानी से लेटेस्ट Windows 11 में अपग्करेड कर सकते हो

बैटरी - लैपटॉप में 3-cell Lithium-Polymer Battery दी गयी है जिससे Normally 4 से 5 घंटे और गेमिंग में 2 से 3 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है

कीबोर्ड - इसमें Backlit keyboard मिलता है यानि की कीबोर्ड में लाइट जलती हुई दिखाई देंगी. RGB Backlit कीबोर्ड के होने से आपका गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा हो जाता है.

डिजाईन - लैपटॉप का डिजाईन काफी अच्छा है और बिलकुल गेमिंग लुक दिया गया है . यह एक स्लिम लैपटॉप है तो इसमें CD ड्राइव दखने को नही मिलती है.

फुल रिव्यु पढने और लैपटॉप का प्राइस जानने के लिए Learn  More पर क्लिक करें