गेमिंग के लिए Asus Tuf Gaming f15 Gaming laptop लेने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में सारी चीजों को अच्छे से जान लेना बहुत जरूरी है.
इस पोस्ट में मै Asus Tuf Gaming f15 Gaming laptop Review देने जा रहा हूँ जिससे आप समझ पाएंगे की यह लैपटॉप आपको लेना चाहिए या नही.
Asus TUF Gaming f15 Gaming laptop Specification
लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है इससे आप लैपटॉप के बारे में जान सकते हैं.
RAM | 8GB, Upgradeable up to 32GB |
SSD | 512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD |
Processor | Intel i5-10300H 10th Gen |
screen Display size | 15.6 inches |
Resolution | LED-backlit FHD (1920×1080) |
Graphics | NVIDIA GeForce GTX 1650 Ti Graphics 4GB |
Weight | 2.30 Kg |
Operating system | Windows 10 Home, Free upgrade to Windows 11 |
USB Port | USB Type A, HDMI 1.4b, |
Camera | HD 720p CMOS module Web Camera |
Backlit Keyboard | Yes, RGB |
Cooling | Dual Channel Fan |
Display | Anti-Glare IPS-level Panel with 45% NTSC |
Microsoft Office | Windows 10 Home, |
Subscription | One-month subscription to Xbox Game Pass from amazon |
Review Video
Full Review –
डिस्प्ले – लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD बड़ी LED-backlit डिस्प्ले दी गयी है. इसका Refresh Rate 144Hz है और Anti-Glare IPS-level Panel दिया है जिससे पिक्चर क्वालिटी बहुत ही सही देखने को मिलती है.
परफोर्मेंस- इसमें 8 GB RAM और 512GB SSD दी गयी है और 110th Gen Intel Core i5-10300H Processor दिया गया है चूँकि 8 GB RAM दी गयी है
इसलिए बड़े सॉफ्टवेर आसानी से चला सकते हैं SSD होने से इसकी स्पीड काफी बेहतरीन हो जाती है जिससे इसका बूटिंग टाइम भी काफी अच्छा है. लैपटॉप तकरीबन 6 सेकंड में ओन हो जाता है.
इसमें RAM और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए दो-दो स्लॉट दिए गये हैं जिससे RAM को 32 GB और स्टोरेज को बढ़ा सकते हो. इसके साथ ही एक और HDD स्लॉट भी दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टम – इसमें लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ विंडोज 10 दिया गया है जिसमे आप आसानी से लेटेस्ट Windows 11 में अपग्करेड कर सकते हो और किसी भी प्रकार की दिक्कत देखने को नही मिलती है.
बैटरी – लैपटॉप में 3-cell Lithium-Polymer Battery दी गयी है जिससे Normally 4 से 5 घंटे और गेमिंग में 2 से 3 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है ब्राइट नेस कम करके इसका बैटरी बैकअप और भी बढ़ा सकते हैं.
कीबोर्ड – इसमें Backlit keyboard मिलता है यानि की कीबोर्ड में लाइट जलती हुई दिखाई देंगी. RGB Backlit कीबोर्ड के होने से आपका गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा हो जाता है.
Backlit कीबोर्ड न होने से अँधेरे में आपको लैपटॉप के कीबोर्ड में देखने के लिए USB LED की जरूरत पड़ती है अगर एक्स्ट्रा USB स्लॉट नही है तो और भी दिक्कत होती है जिस वजह से यह लैपटॉप फायदे का सौदा है.
डिजाईन – लैपटॉप का डिजाईन काफी अच्छा है और बिलकुल गेमिंग लुक दिया गया है . यह एक स्लिम लैपटॉप है तो इसमें CD ड्राइव दखने को नही मिलती है. स्क्रीन टो बॉडी रेश्यो 87% हैं तो काफी ठीक है
इसमें Matte finish दी गयी है जिसे यह देखने में premium लगता है इसमें ASUS का गेमिंग लोगो बीच में दिया है जो की काफी खूबसूरत है.
कैमरा – इसमें HD 720p CMOS module Web Camera दिया गया है जिससे ठीक ठाक video रिकॉर्डिंग या video कालिंग हो जाती है हलांकि आप बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी की उम्मीद मत रखना
साउंड – साउंड क्वालिटी काफी सही है और आप आराम से चीजों को सुन पाओगे. साउंड में किसी प्रकार की दिक्कत देखने को नही मिलती है.
गेमिंग – गेमिंग की बात करे तो इसमें आप आसानी से PUBG, GTA 5 खेल सकते हो. यह सभी गेम काफी स्मूथली चलते हैं.
पोर्ट – इसमें तीन USB Type A पोर्ट दिय्गा गया है जिससे दो पोर्ट कीबोर्ड और माउस में बिजी होने पर आप तीसरे पोर्ट को किसी और काम में ले सकते हो जैसे पेनड्राइव लगाने में
इसके अलावा इसमें 3.5mm का Headphone/Mic combo jack, और एक HDMI 1.4b भी दिया गया है. हालाँकि इसमें 4-in-1 media reader (MMC, SD, SDHC, SDXC) नही दिया गया है.
कीमत – लैपटॉप की कीमत अलग अलग शौपिंग वेबसाइट में अलग अलग है. प्राइस 60 हज़ार से 65 हज़ार के बीच घटती बढती रहती है. अमेज़न पर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है देखने को मिलेगी आप इसे फ्लिप्कार्ट से भी आर्डर कर सकते हैं.
निष्कर्ष – यह लैपटॉप ग्राफ़िक डिज़ाइनर या वीडियो एडिटर, ऑफिस वर्क के लिए काफी सही है और बड़े बड़े सॉफ्टवेर काफी आसानी से चल जाते हैं.
जो लोग कोडिंग करते हैं वो भी इस लैपटॉप को ले सकते हैं. उम्मीद करता हूँ आपको Asus TUF Gaming f15 Gaming laptop Review अच्छी तरह से समझ आ गया होगा और आपके सवालों के जवाब भी मिल गये होंगे