Zerodha में अपने Trading Charges की Details कैसे पता करें ?

zerodha trading charges in hindi : अगर आप जेरोधा में ट्रेडिंग करते है तो आपको ट्रेडिंग में काटे गये charges को निकालना आना चाहिए. जब हम ट्रेडिंग करते हैं तो हमे Profit हो या Loss हो Zerodha अपने charges काट लेता है.

कभी कभी लगता है की Zerodha ने जरूरत से ज्यादा पैसे काट लिए हैं ऐसे में अगर आपको Zerodha Trading charges की details निकलना आता है तो आप बड़ी आसानी से जान लेते हो की किस ट्रेड में कितने और किस हिसाब से पैसे काटे गये हैं.

अगर आपको नही पता की zerodha में किये हुए ट्रेड और उन पर लगे charges को कैसे निकालें तो चिंता करने की जरूरत नही है यहाँ मै आपको विस्तार से इसी के बारे में बताऊंगा तो आइये जानते हैं.

Intraday Trading में कटे charges कैसे निकालें ?

अगर आप intraday ट्रेडिंग करते हैं तो बताये हुए तरीके से आप बड़ी आसानी से ट्रेडिंग में कटे हुए charges के बारे में पता कर सकते हो.

1. सबस पहले zerodha App को ओपन करके सबसे Last में अपनी ID वाले विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद थोडा नीचे स्क्रॉल करके Console में P&L पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको तारिख सेलेक्ट करके Equity पर क्लिक करना है. अगर आप किसी खास दिन की ट्रैड पर लगे शुल्क को देखना चाहते हैं तो From और to में उसी दिन को सलेक्ट करना होता है.

3. तारिख चुनने के बाद equity पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपने जितने भी दिन सलेक्ट किये होंगे उतने दिन की ट्रेड सामने आ जाएगी. बेहतर होगा आप किसी एक दिन की ट्रेड देखे ताकि आपको उस दिन कटे हुए charges को समझने में आसानी होगी.

4. अपने चार्ज को विस्तार से जानने के लिए View Charges Breakdown पर क्लिक करना होगा जिसके बाद कटे गये सभी टैक्सेज की इनफार्मेशन आ जाएगी

5. अगर आपको फिर भी समझ नही आ रहा है की zerodha ने किस हिसाब से पैसे काटे हैं तो यहाँ मै आपको उदाहरण देकर भी समझा देता हूँ की zerodha intraday में कितना ब्रोकरेज काटता है.

Zerodha intraday Charges per trade

जैसा की आप जानते ही होंगे की Zerodha Intraday में ट्रेड करने के लिए 5x मार्जिन देता है. लेकिन जब वो ब्रोकरेज लेता है तो इसका उससे कोई मतलब नही होता है तो आप मार्जिन के बाद शेयर के प्राइस में ध्यान मत दें

Zerodha intraday में 20 रूपए या फिर 0.03% में जो कम होगा वही ब्रोकरेज काटेगा. यहाँ हम पहले उदाहरण के माध्यम से ट्रेड करेंगे फिर उसमे लगे ब्रोकरेज की गणना करेंगे

उदाहरण के लिए : मान लीजिये कोई शेयर का प्राइस 500 रूपए है तो उसमे 5x मार्जिन मिलने के बाद उसका प्राइस 100 रूपए हो जायेगा. इस तरह से अगर आपका बजट 1000 रूपए का है तो आप 10 क्वांटिटी खरीद सकते हो

मान लीजिये शेयर का प्राइस बढ़कर 110 रूपए हो जाता है तो लगाये हुए पैसे बढ़कर 1100 हो जायेंगे इस हिसाब से आपको 100 का प्रॉफिट होगा यानि 1000 रूपए लगाये जो बढ़कर 1100 हो गये जिसमे 100 रूपए प्रॉफिट हुआ

ब्रोकरेज की गणना – जैसा की आपको पहले बताया इंट्राडे में शेयर में मिले मार्जिन से कोई मतलब नही होता है इसलिए ब्रोकरेज की गणना करते समय हम शेयर का जो वास्तविक प्राइस हैं उसी को मानेंगे

इस हिसाब से शेयर का प्राइस 500 रूपए है चूँकि ट्रेड करते समय 10 Quantity ली थी तो टोटल Amount 5000 रूपए हुआ. मुझे पता है मैंने 5000 रूपए नही 1000 रूपए लगाये थे लेकिन ब्रोकरेज की गणना इसी तरह होती है.

इस हिसाब से 5000 रूपए में शेयर खरीदें और 5500 रूपए शेयर बेचे जिसमे 500 रूपए का प्रॉफिट हुआ. चूँकि Zerodha, intraday में 0.03% या 20 रूपए में से जो कम होगा वो काटता है तो यहाँ हम इस ट्रेड में कितने charges कटेंगे इसकी भी गणना कर लेते हैं.

Zerodha में इंट्राडे Charges निकालने के लिए टर्नओवर का 0.03 % निकालेंगे. यहाँ पर हमने 5000 रूपए में शेयर खरीदें थे और 5500 रूपए में शेयर बेचें थे तो टर्नओवर 5000+5500 = 10500 रूपए हुआ

इस हिसाब से ब्रोकरेज 10,500*0.03% = 3.15 रूपए हुआ. अब 3.15 रूपए यहाँ पर 20 रूपए से कम है तो आपसे 3.15 रूपए ही ब्रोकरेज लिया जायेगा.

अब आप समझ गये होंगे की Zerodha ट्रेडिंग में हुए टर्नओवर को निकालकर अपना ब्रोकरेज निकालता है. टर्नओवर = खरीदे गये शेयर का प्राइस + बेचे गये शेयर का प्राइस

Brokerage = Turnover*0.03%

आपको बता दूँ ब्रोकरेज के अलावा और भी बहुत से टैक्सेज और charges होते हैं जो की काट लिए जाते हैं इसके बाद ही आपका नेट अमाउंट कैलकुलेट होता है.

आप ज़ेरोधा ब्रोकरेज कैलकुलेटर की मदद से अपना सबसे charges को जानकार अपना Net profit or Loss की गणना कर सकते हो.

Option & Future Trading में कटे charges कैसे निकालें ?

इसमें भी आपको वही सब स्टेप फॉलो करने हैं जो आपने Intraday में फॉलो किये थे बस आपको Segment में Equity की जगह Future&Options सेलेक्ट करना है.

Zerodha trading charges details

Segment में Future&Options सेलेक्ट करने के बाद जिस दिन की ट्रेड में कटे charges को जानना हो वो डेट सेलेक्ट करनी है इसके बाद आगे वाले एरो पर क्लिक करना है और सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

  1. Kite App ओपन करें
  2. सबसे आखिरी विकल्प पर क्लिक करें
  3. थोडा नीचे स्क्रॉल करें फिर Console में P&L पर क्लिक करें
  4. Equity पर क्लिक करें
  5. Segment में Future&Options सेलेक्ट करें
  6. ट्रेड की Date चुने फिर आगे वाले एरो पर क्लिक करें
  7. बूम, उस दिन की ट्रैड और उस पर लगे charges सामने आ जायेंगे

Zerodha option charges per trade

Zerodha ने साफ साफ़ बताया है की वो आप्शन ट्रेडिंग में 20 रूपए/आर्डर लेगा. यानि अगर आप शेयर खरीदते हो तब भी 20 रूपए देने होगे और जब बेचोगे तब भी 20 रूपए देने होंगे.

इस हिसाब से एक ट्रेड कम्पलीट होने में यह 40 रूपए Brokerages आपसे चार्ज करता है. इसके बाद टैक्सेज और दुसरे चार्ज अलग से काटे जायेंगे.

सभी Charges के बारे में जानने के लिए Zerodha Brokerage Calculator सबसे अच्छा टूल है. यहाँ पर आपको F&O – Options में अपनी ट्रेड वैल्यू भरकर नेट प्रॉफिट या लोस निकाल सकते हो

कंप्यूटर में Intraday या Option Trading में कटे charges को कैसे पता करें ?

कंप्यूटर में ट्रेडिंग के charges को पता करना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर में अपनी Zerodha की ID से लॉग इन हो जाना है.

इसके बाद Reports पर क्लिक करना है फिर P&Lपर क्लिक करके बड़ी आसानी से किसी भी ट्रेड में कटे charges को जान सकते हो.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Zerodha trading charges की details निकलना अछ्छे से समझ आ गया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा की Zerodha में अपने Trading Charges की Details कैसे पता करें ?

पोस्मुट में मैंने जानकारी को सरलतम भाषा में समझाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी अगर कोई चीज समझ नही आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते हैं.

Related pos

👉How to Add Nominee in zerodha 2023, Step by Step Process
👉Zerodha में Trading कैसे करें ? (Intraday, Option & Commodity)
👉How to open Demat Account in Zerodha? info with screenshot [2023]
👉DP Charges In Zerodha,Groww & All Stock Broker In Hindi
👉Zerodha में किसी को Stocks कैसे गिफ्ट करें ?
👉What is CNC And MIS in Zerodha in Hindi ?
👉Zerodha में Intraday Trading कैसे करें ? फोटो सहित विस्तार से समझिये

6 thoughts on “Zerodha में अपने Trading Charges की Details कैसे पता करें ?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information