Groww App में TPIN क्या है ? कैसे निकालें ?

what is tpin in groww in hindi – मार्किट रेगुलेटर, SEBI के अनुसार, एक इन्वेस्टर आसानी से अपने शेयर को बेच सकता है अगर उसने होल्डिंग को वेरीफाई कर रखा है.

पिछले साल CSDL ने इन्वेस्टर की अच्छी प्रोटेक्शन के लिए e-DIS Verification की घोषणा की थी जिसके अनुसार किसी स्टॉक को बेचने पर TPIN से वेरिफिकेशन की जरूर पड़ेगी.

एक इन्वेस्टर के रूप में अपने शेयर को बेचने के लिए OTP के साथ लेनदेन को प्रमाणित करना होगा तभी आप शेयर को वेरीफाई कर पाएंगे.

TPIN Full Form : Transaction Personal Identification Number

TPIN + OTP को वेरीफाई करना होगा

अपने स्टॉक्स को बेचने के लिए OTP के साथ TPIN की भी जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास TPIN नही है तो आप इसे Generate कर सकते हो बड़ी आसानी से

TPIN खोने पर क्या करें ?

यदि आपका TPIN खो गया है या फिर आपको याद नही है की आपका TPIN क्या था तो आप CSDL से अपना नया TPIN मंगवा सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी अपना TPIN सेट कर सकते हैं

अपनी होल्डिंग को वेरीफाई कैसे करें ?

अपनी होल्डिंग को वेरीफाई करने के दो तरीक हैं

  1. पहले तो Stocks पर जाकर Dashboard पर जाना है और Verify Holdings पर क्लिक करना है.
  2. जब आप किसी स्टॉक्स को बेचेंगे तो होल्डिंग को वेरीफाई करने का विकल्प आ जायेगा

बिना शेयर बेचे TPIN निकाले

1. इसके लिए Stocks पर क्लिक करना है फिर Dashboard पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद Verify Holdings पर क्लिक करना है.

3. इसके बाद Request New TPIN पर क्लिक करने पर Email ID और Phone Number TPIN आ जायेगा

शेयर बेचते समय TPIN प्राप्त करें

1.जब आप किसी शेयर को बेचने के लिए Sell पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज सामने आयेगा वहां पर जितने भी शेयर बेचने है उनको भर देना है और नीचे Verify Sell पर क्लीक करना है.

2. Verify Sell पर क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर Verify Using TPIN & OTP का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.

नोट- अगर आपके पास TPIN नही है तो Verify Sell पर क्लीक के नीचे Request New TPIN & OTP पर क्लिक कर देना है फिर TPIN आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जायेगा.

3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर Enter TPIN का विकल्प दिखाई देगा वहां पर TPIN भर देना है और Verify पर क्लिक कर देना है.

4. अब Enter OTP की जगह पर Email और मोबाइल पर आये OTP को भर देना है फिर Verify पर क्लिक कर देना है.

यह TPIN और OTP वेरीफाई होने के बाद मुख्या पेज पर पहुँच जाओगे. अब आपकी होल्डिंग वेरीफाई हो गयी है अब आप अपने शेयर को Sell पर क्लिक करके बेच सकते हो.

अपना TPIN कैसे Set करें ?

आप अपना TPIN सेट कर सकते हो और बार बार CSDL से TPIN के लिए रिक्वेस्ट भी नही करनी पड़ेगी. TPIN सेट करने के लिए निन्न स्टेप फॉलो करें

1. लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद CSDL की website ओपन हो जाएगी – क्लिक हियर

what is tpin in groww in hindi

2. अब अपनी BO ID और PAN नंबर भरें फिर Next पर क्लिक करें. (BO ID Groww App में प्रोफाइल में ही मिल जायेगा )

3. इसके बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा जिसे भर देना है फिर Next पर क्लिक करना है.

4. इसके बाद आपको अपना TPIN भर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आप अपना TPIN Set कर सकते हो बड़ी आसानी से

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Groww App में TPIN क्या है ? यानि what is tpin in groww in hindi और इसको कैसे निकालें ?

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information