ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग, किस्मे है ज्यादा फायदा ? आपको क्या करना चाहिए ?
ट्रेडिंग में आदमी एक ही दिन में पैसा कमाता है. आप आज पैसा लगोगे औज आज पैसा कमाओगे
जबकि इन्वेस्टिंग में वही पैसा बनने में सालों तक लग जाते हैं.
ट्रेडिंग में जितना ज्यादा पैसा लगाओगे उतना ज्यादा पैसा कमाओगे. इसमें आप एक ही दिन में अमीर बन सकते हो.
इन्वेस्टिंग में आप एक ही दिन में अमीर नही बन सकते हो. इससे पैसे बनाने में सालों तक इन्तेजार करना पड़ता है.
ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की होती है आप एक ही दिन में सारा पैसा गवां सकते हो
इन्वेस्टिंग में नुकसान धीरे धीरे होता है. आप समय रहते स्टॉक का एनालिसिस करके अपने पैसे डूबने से बचा सकते हो.
भले ही इन्वेस्टिंग में एक दिन पैसा नही बनता लेकिन बड़े बड़े दिग्गज वारेन बुफे, राकेश झुनझुनवाला इन्वेस्टिंग के जरिये ही करोड़पति बने हैं
ट्रेडिंग करने के लिए सही स्ट्रेटेजी, साईंकोलोजी, धैर्य, चार्ट एनालिसिस और सही समय पर एक्शन लेना पड़ता है.
इन्वेस्टिंग के लिए आपके पास धैर्य होना चाहिए तभी आप सफल इन्वेस्टर बन सकते हैं.
ट्रेडिंग आपको लालची और जुवारी बनाता है.
इन्वेस्टिंग आपको धर्यवान बनाता है.
ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए बेस्ट शेयर मार्किट ब्रोकर में अकाउंट खुलायें, Learn More पर क्लिक करें
Learn more