अगर आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं तो शेयर मार्किट में लगने वाले इन Charges को जरूर जान लेना चाहिए
Share market में खरीद और बिक्री किसी ब्रोकर (दलाल) के माध्यम से करते हैं. जिसके लिए ब्रोकर हमसे चार्ज लेता है उस Charges को Brokerage Charges कहते हैं.
1. Brokerage Charges
STT यानी Security Transaction Tax है। यह सरकार द्वारा किसी exchange (जैसे NSE, BSE) पर किसी security के Transaction पर लिया जाता है।
2. STT (Security Transaction Tax)
शेयर की खरीद बिक्री पर लगे हुए Brokerage और Transaction Charges को मिलाकर मिली हुई राशि पर 18 % का GST लगता है।
3. GST (Goods & Services Tax)
जब भी आप अपने Demat Account से किसी शेयर को बेचते है, तब DP charges यानी Depository Participant Charges लगते है।
4. DP Charges
यह charges Depository (NSDL या CDSL) और Broker दोनों मिलकर लगाते है।
CDSL इसके लिए 5.5 रुपए चार्ज लेती है, तथा NSDL 4.5 रुपए चार्ज लेती है।
हम यह जानते है की SEBI Capital Markets का Regulator है। इस के लिए वह शेयर की हर खरीद बिक्री को मिलाकर कुल Transaction पर कुछ चार्ज लेती है।
5. SEBI Charges
Stamp Charges हम जिस राज्य में रहकर शेयर की खरीद बिक्री करते है, उस राज्य की सरकार द्वारा लगाया जाता है।