घर पर रखें सिक्यूरिटी कैमरा और मोबाइल से हर चीज पर रखें नज़र 

घर पर एक सिक्यूरिटी कैमरा आपके बहुत काम आ सकता है. सिक्यूरिटी कैमरा की मदद से आप घर पर नज़र रख सकते हो. 

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है या फिर कोई बीमार पेशेंट है तो सिक्यूरिटी कैमरे से आप अपने मोबाइल में नज़र रख सकते हो. 

इसके अलावा आप अपनी गैरमजूदगी में भी अपने घर या कमरे में नज़र रख सकते हो. यह एक स्पाई की तरह भी बढ़िया काम करता है.  

आज कल 3000 रूपए में बहुत ही बढ़िया सिक्यूरिटी कैमरा मिल जाता है. यहाँ मै जो कैमरा बताने जा रहा हूँ वो एक बेस्ट सेल्लिंग कैमरा है. 

इस कैमरे में बहुत ही कमाल के फीचर दिए हुए हैं. इसका नाम  MI Xiaomi Wireless Home Security Camera 2i है. 

इस कैमरे में बहुत ही कमाल के फीचर दिए हुए हैं. इसका नाम  TP-LINK 360° 2MP 1080p Full HD Pan है. 

यह कैमरा आपके Wifi इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाता है. जिसके बाद आप इसे मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हो. 

इस कैमरे को आप अपने मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हो और कमरे में आसानी से चारो तरफ की चीजें भी देख सकते हो.   

यह कमरा 360 डिग्री रोटेट कर सकता है जिस वजह से आप कमरे की चारो तरफ की चीजें देख सकते हो. 

कैमरे की पिक्चर क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है. यह कैमरा 1080p Full HD का है.. इसमें motion Detection का भी फीचर हैं यानि 

जब कैमरे के सामने कुछ भी किर्या होगी तो इसकी जानकरी आपको तुरंत नोटीफिकेसन के जरिये मिल जाएगी. 

इसमें Night Vision का भी फीचर है जिससे रात के समय में भी यह रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके साथ ही इसमें स्पीकर का भी फीचर है जिससे 

आप किसी से भी बात कर सकते हो. इसमें 128 GB मेमोरी कार्ड का सपोर्ट है जो की 16 दिनों तक रिकॉर्डिंग कर सकता है. 

प्रोडक्ट का प्राइस मात्र 2500 रूपए है. प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Learn More पर क्लिक करें