साइंस से प्यार है तो घर पर सजावट के लिए रखिये इन 5 चीजों को
स्कूल के दिनों में साइंस सब्जेक्ट लोगो के बीच बहुत ही Interesting विषय रहा है. साइंस के बिना आज जिंदगी की कल्पना करना भी मुस्किल है
अगर आपको साइंस से प्यार है तो यहाँ मै आपको 5 प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहा हूँ जो बहुत ही कमाल के हैं तो आइये जानते हैं.
1.Newton's Cradle Steel Balance Ball - इस प्रोडक्ट को आपने कभी न कभी कहीं पर जरूर देखा होगा. यह बहुत ही कमाल का प्रोडक्ट है जो की Newton के लॉ को फॉलो करता है.
इसमें एक Ball होती है जिसको पकड़कर छोड़ने पर दूसरी तरफ की Ball वही प्रक्रिया दोहराती है और फिर इस तरह से यह प्रोसेस काफी देर तक चलता रहता है
2. Toysmith Balancing Eagle - यह एक बहुत ही कमाल का बैलेंसिंग ईगल है. जैसा की आप फोटो में देख सकते है की यह सिर्फ चोच से ही बैलेंस हो जाता है..
जब आप इसको अपनी डेस्क पर रखेंगे तो बाकि सभी लोग इसको देखकर हैरान हो जायेंगे की आखिर यह बैलेंस कैसे है.
3. Infinity Cube Golden Magic Cube - यह क्यूब बहुत ही कमाल का है. यह किधर से भी टूट जाता है और घूम जाता है लेकिन अलग अलग नही होता है.
4. Coin Spinner with Stand - यह मोबाइल होल्डर में लगा होता है जिसको निकालकर आप घुमाते हो तो लोग चौक जाते हैं. यह घूमने पर बहुत ही अच्छा दिखता है.
यह ब्रास का बना हुआ जो की सोने जैसा दिखता है. जब आप इसे अपनी डेस्क पर रखेंगे तो सब इसे छूने का बहाना ढूँढेंगे
5. Magnetic Tape - यह एक magnetic tape है इसका इश्तेमाल करके आप लोहे की चीज को चिपका सकते हो. यह tape आसानी से कट भी हो जाता है.
यह हैं वो 5 चीजें जो एक साइंस पसंद इंसान को अपने पास रखनी चाहिए. उपर दिए हुए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Learn More पर क्लिक करें