आज के समय में Foldable Phone बहुत ही ट्रेंड में बने हुए हैं हालाँकि यह काफी महंगे होते हैं लेकिन इनका यह Foldable कांसेप्ट बहुत ही अच्छा होता है.
यह फ़ोन देखने में बहुत ही अच्छे होते हैं साथ ही दोस्तों के बीच स्टाइल मरने के लिए बेस्ट होते हैं. इनमे सबसे खास बात होती है उनका फोल्ड होकर छोटा बड़ा हो जाना.
क्योंकि यह फोन फोल्ड हो जाते हैं तो इनको टेबलेट और स्मार्टफोन दोनों की तरह इश्तेमाल कर सकते हैं
Samsung का Galaxy Z Fold4 5G Foldable फ़ोन बहुत ही पोपुलर है. यह हाईएस्ट रेटिंग वाला स्मार्टफोन है.
यह एक 5G फ़ोन है जिसमे 12 GB RAM और 256 GB की स्टोरेज दी गयी है. इस फोन की कीमत डेढ़ लाख रूपए है
इस फ़ोन में 3 स्क्रीन है. जब आप फ़ोन को खोलते हैं तो दो स्क्रीन जुड़कर एक स्क्रीन बन जाती है जिससे डिस्प्ले काफी बड़ी हो जाती है.
3 स्क्रीन होने से फोल्ड करने के बाद एक नार्मल स्मार्टफोन की तरह इश्तेमाल कर सकते हो और unfold करने के बाद इसे बड़ी स्क्रीन के साथ इश्तेमाल कर सकते हो.
3 screen होने से आप पीछे के कैमरे से खुद की फोटो ले सकते हो बड़ी आसानी से. इस बात को फोटो में देख कर समझ सकते हो.
Samsung Galaxy Z Fold4 5G phone को 2 लाख बार फोल्ड कर सकते हो इसके बाद स्क्रीन में खराबी समझ आने लगेगी. आप चाहो तो अपनी स्क्रीन बदलाव सकते हो लेकिन उसका चार्ज भी कम नही होता है.
Samsung Galaxy Z Fold4 5G उनके लिए अच्छा है जिनके पास काफी पैसा है और वो लोगों के बीच स्टाइल मारना चाहते हो. क्योंकि जब आप भीड़ में इस फोन को खोलते हो तो सब हैरान हो जाते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold4 5G खरीदने के लिए Learn More पर क्लिक करें