Multibagger stocks क्या होता है? कैसे चुने ?
अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो आपने Multi-bagger stocks के बारे में जरूर सुना होगा.
Multibagger Stocks वो स्टॉक होते हैं जो कम समय में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देते हैं.
किसी भी इन्वेस्टर के लिए कोई भी स्टॉक Multi-bagger stocks साबित हो सकता है.
उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी शेयर की कीमत 50 रूपए है और 1 या 2 साल बाद उसकी कीमत बढ़कर 200 या 300 रूपए हो जाये
तो वो स्टॉक Multi-bagger stocks कहलायेगा
Multi-bagger stocks की पहचान करना आसान नही है हालाँकिअगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर
स्टॉक्स खरीदते हो तो वो आगे चलकर वो स्टॉक्स Multi-bagger stocks साबित हो सकता है
वो बातें इस प्रकार है
1. कंपनी में ग्रोथ की क्षमता पहचानें
मल्टीबैगर बनने की क्षमता रखने वाली कंपनी अपने क्षेत्र में दूसरी कंपनियों से बेहतर दिखती है.
2. फ्री कैश फ्लो
अगर कंपनी फ्री कैश फ्लो जेनरेट कर रही है तो इसका मतलब यह हुआ कि आगे ग्रोथ करने के मौके बेहतर हैं
3. कंपनी पर कर्ज कितना है
कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज है तो आगे उसके काम काज पर असर पड़ सकता है.
4. कंपनी मुनाफे में है या नहीं
निवेश के पहले देखें ले कि वह कंवपनी मुनाफा ला रही है या नहीं. किसी भी कंपनी के मल्टीबैगर बनने में यह जरूरी है
5. शेयर का वैल्युएशन चेक करें
निवेश के पहले शेयर का वैल्युएशन जरूर देखें कि यह अपनी पियर कंपनियों की तुलना में सस्ता है या महंगा