क्या Loan company  घर पैसे लेने आती है ?

प्ले स्टोर पर बहुत सारी लोन एप मौजूद है जो आपको इंस्टेंट लोन देने का दावा करती है. 

लोन देने के नाम पर यह कंपनियां आपसे भारी भरकम  इंटरेस्ट चार्ज करती है 

बहुत से लोग इन लोन एप से लोन तो ले लेते हैं लेकिन जानबूझ कर जमा नही करते हैं. 

ऐसे में सवाल यह सवाल आता है की इन लोन एप से लोन लेने के बाद लोन न जमा करने पर क्या होगा ? 

आपको बता दें  इन  लोन एप से लोन लेते समय यह आपकी Contacts Number, Location, Photo, Aadhar Card, PAN Card इत्यादि की अनुमति मांगता है. 

आपको बार बार कॉल करके Harassment किया जाता है. लोन टाइम से न जमा करने पर यह  Loan Company आपके सभी Contact में कॉल करके आपको बदनाम करती है. 

कंपनिया आपको चोर बोलती है. सभी कांटेक्ट में फ़ोन करके आपको चोर बोलती है और बदनाम करती है.  आपकी फोटो सबको दिखाती है 

लोन न जमा करने पर लोन एजेंट गाली गलौज पर उतर आता है वो आपके किसी भी रिश्तेदार को फ़ोन करके गाली गलौज कर सकता है.

कुल मिलाके आपकी जिंदगी को नरक बनाने में कोई कसर नही छोड़ते हैं.  हालाँकि अगर आप टाइम से लोन जमा कर देते हो तो कोई दिक्कत नही होती है