iQOO Z6 Lite 5G और Redmi 11 Prime 5G में कौन सा फोन बेस्ट है ?
iQOO Z6 Lite 5G और Redmi 11 Prime 5G दोनों ही फ़ोन बहुत ही पोपुलर है और अच्छे फीचर के साथ आते हैं.
Redmi 11 Prime 5g की कीमत 13,000 रूपए है और iQOO Z6 Lite 5G की कीमत्त 14000 रूपए है.
इसमें Vivo iQOO Z6 की कीमत 1 हज़ार रूपए से ज्यादा है. दोनों ही फोन देखने में खूबसूरत है और दोनों ही फोन 5G है.
अब सवाल यह आता है की दोनों फोन में कौन सा फोन बेस्ट है और किस फोन को लेना चाहिए. तो आइये जानते हैं.
1. दोनों ही फोन 6.58 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आते हैं. दोनों ही फ़ोन में IPS LCD दिया हुआ है
2. फिंगर प्रिंट सेंसर की बात करें तो दोनों ही फोन में साइड फिंगर प्रिंट दिया हुआ है.
3.प्रोसेसर की बात करें तो रेड्मी में MediaTek Dimensity 700 MT6833 का और iQOO Z6 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर दिया है.
4. नौच की बात करें तो Redmi 11 में वाटरड्राप नाच दी हुई है जबकि iQOO Z6 में punch-hole display दी गयी है जो की बढ़िया है.
5. फ्रंट कैमरा दोनों ही फोन में सामान है हालाँकि iQOO Z6 में स्क्रीन फ़्लैश का फीचर मिलता है.
6. दोनों ही फ़ोन 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ आते हैं और दोनों में फ्रंट कैमरा 8 MP का है.
निष्कर्ष - दोनों ही फोन बिलकुल समान फीचर के साथ आते हैं हालाँकि iQOO Z6 में कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलते हैं शायद इसी वजह से इसकी कीमत भी जायदा है.
तो अगर आप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, पंच होल नोच के साथ जाना चाहते हो तो iQOO Z6 Lite 5G को ले सकते हो लिंक पर क्लिक करके
Click Here