I.P.O क्या होता है?

एक कंपनी जब अपने Stock या Share को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे IPO कहते हैं.

एक तरह से जब कम्पनी पहली बार शेयर मार्किट में List होती है तो उसका आईपीओ आता है. 

आइपीओ (IPO) का फुल फॉर्म होता है- Initial Public Offering .

किसी कंपनी का आइपीओ शेयर का समूह होता है. तकरीबन 20 से 25 शेयर मिलकर आईपीओ का एक लॉट होता है. 

इस वजह से एक लॉट की कीमत भी ज्यादा होती है. आईपीओ दो या तीन दिन के लिए उपलध रहता है. 

इसके बाद आप उस कंपनी का एक शेयर भी खरीद सकते हो 

किसी कंपनी का आईपीओ में निवेश के लिए आपके पास डिमेंट अकाउंट होना चाहिए 

आप किसी भी अच्छे ब्रोकर  से डीमेट अकाउंट खुला सकते हो. 

Angel One भारत का बहुत ही फेमस और भरोसेमंद ब्रोकर है इसमें आप आसानी से डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Angel One में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें