Investing क्या है? इन्वेस्टिंग कैसे करें ? 

निवेश (Investment) एक वस्तु, संपत्ति, Product या कोई अन्य Asset है जिसे भविष्य में आय उत्पन्न करने के लिए खरीदा या उपयोग किया जाता है। 

एक निवेश किसी भी प्रकार की खरीद हो सकता है जैसे स्टॉक, संपत्ति, व्यवसाय इत्यादि।

आप स्टॉक, संपत्ति, व्यवसाय इत्यादि चीजों को खरीद कर उसमे निवेश कर सकते हैं. 

और भविष्य में इनके दाम बढ़ने पर इनको बेचकर प्रॉफिट बना सकते हो. 

निवेश के कई प्रकार है जिनमे स्टॉक्स, बांड, म्युचुअल फंड, रियल स्टेट और प्रेरित निवेश ज्यादा पोपुलर हैं 

भारत में बहुत से लोग शेयर मार्किट  में इन्वेस्ट करते हैं हालाँकि इसमें इन्वेस्ट करना जोखिम भरा होता है और पैसा डूब भी सकता है. 

म्यूचुअल फंड्स पैसा निवेश करने के सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है।

शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए ब्रोकर के पास अकाउंट खुलाना होता है

Angel One भारत का बहुत ही फेमस और भरोसेमंद ब्रोकर है इसमें आप आसानी से डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Angel One में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए आप Groww में अकाउंट खुला सकते हैं. 

Groww  App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें