Intraday Trading शुरू करने से पहले इन बातों को जान लें, नही तो पछताओगे
इंट्राडे ट्रेडिंग नियमित स्टॉक मार्केट में निवेश करने की तुलना में जोखिम भरा है। अगर आप Intraday Trading शुरू करने जा रहा हैं तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही ट्रेड करें
इंट्रा डे ट्रेडिंग में सिर्फ लिक्विड स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए. जबकि वोलेटाइल स्टॉक से दूरी बनानी चाहिए.
1 Highly Liquid स्टॉक में निवेश करें:
शेयर चुनते वक्त बाजार का ट्रेंड देखना चाहिए. इसके बाद कंपनी की पोर्टफोलियो चेक करें.
2. मार्केट के ट्रेंड (ट्रेंड) की पहचान करें
इंट्रा डे ट्रेडिंग में स्टॉक में उछाल और गिरावट तेजी से आते है, इसलिए ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए और पैसा लगाने के पहले उसका लक्ष्य और स्टॉप लॉस जरूर तय कर लेना चाहिए.
3. स्टॉप लॉस का सही तरीके से उपयोग करें:
इंट्रा डे में बहुत ज्यादा स्टॉक की जगह अच्छे 2-3 शेयर्स का चुनाव करना चाहिए.
4 ओवरट्रेड न करें:
एक इंट्राडे ट्रेडर को अपने स्वयं के कौशल और विश्लेषण, अपनी रणनीतियों और अपने स्वयं के टूल्स व संकेतकों पर निर्भर होना चाहिए
Advertisement आने के बाद आगे पढने के लिए दाई तरफ टैप करें
5. अफवाहों और मीडिया समाचारों के आधार पर ट्रेड नहीं करें :
इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग दोनों अलग है. ऐसा बिलकुल भी जरूरी नही है की जिस स्टॉक में लम्बे समय के लिए निवेश किया हो वो इंट्राडे के लिए उपयुक्त हो
6. केवल निवेशक ही ना बनें
एक सफल इंट्राडे ट्रेडर को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिए । उसे डर और लालच से दूर रहना चाहिए, नहीं तो, कम लाभ या भारी नुकसान हो सकता है।
7. भावनाओं से प्रभावित न हों:
इंट्राडे ट्रेडिंग में शुरुवात में छोटी रकम से शुरुवात करें. छोटा अमाउंट खोने पर ज्यादा अफ़सोस नही होता है और सीखने को भी मिलता है.