अगर आप एक राइडर है और Bike से घूमना पसंद है तो आपके पास यह 5 चीजें जरूर होना चाहिए
1. Mobile Holder - अगर आपको मोटरसाइकिल से दूर दूर तक जान पड़ता है तो इस मोबाइल होल्डर का इश्तेमाल कर सकते हो
यह मोबाइल होल्डर 360 रोटेट कर सकता है इसमें आप अपना मोबाइल लगाकर गूगल मैप का इश्तेमाल कर सकते हो.
2. Jackets - राइड के लिए जैकेट बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास स्पोर्ट्स बाइक और आप उसे खूब भगाते हो तो आपके पास जैकेट्स होनी चाहिए
जैकेट न सिर्फ आपके लुक और भी बेहतरीन करती है बल्कि सेफ्टी के मामले के लिए भी जरूरी है.
3. Gloves - राइडर के लिए ग्लव्स भी बहुत काम आता है क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है की गाड़ी का हैंडल को पकड़ने पर अच्छी ग्रिप नही बन पाती है.
और रेस लेने पर हाथ स्लिप करते हैं उतनी अच्छी तरह से ग्रिप नही बना पाते हैं लेकिन ग्लव्स न सिर्फ आपकी सेफ्टी के लिए बल्कि स्टाइल और अछ्छी पकड़ के लिए बढ़िया है.
4. Sounce Helmet Chin Strap - अगर आप गाड़ी चलते समय वीडियो बनाना चाहते है तो इस प्रोडक्ट को अपने हेलमेट में लगा लेना है.
5. Helmet - यह सबसे जरूरी चीज है अगर आपने बाइक के लिए एक बढ़िया हेलमेट नही लिया तो क्या किया.
मेरे हिसाब से हेलमेट आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लेना चाहिए. अगर आपको एक बढ़िया आरामदायक हेलमेट लेना हो तो यह सबसे बढ़िया है.
यह थे वो 5 चीजें जो एक राइडर के पास होनी चाहिए. इन चीजों को खरीदने के लिए Learn More पर क्लिक करें