Apple iPhone 12 (64GB)  मिल रहा है मात्र 47,999 में, लेना चाहिए या नही ?

Apple Iphone लेना लोगो का सपना होता है. लोगो का ड्रीम होता है की उनके पास Apple का Iphone हो.

Amazon Great Indian Festival में iphone 12 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गयी है.

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की 2022 में जहाँ Iphone 14 लांच हो चूका है वहीं  इस फ़ोन को  लेना सही रहेगा या नही

Iphone 12 5G फ़ोन है जो की सभी लेटेस्ट फीचर के साथ आता है और आज के समय में भी यह बेहतरीन फ़ोन है.

इसमें 6.1 इंच की OLED HDR डिस्प्ले दी गयी है. इसका OS नये OS 14 पर काम करता है.

इसमें A14 Bionic chip, the fastest chip दी गयी है जिससे इसकी स्पीड बाकि स्मार्टफोन से ज्यादा है.

इसमें Advanced ड्यूल कैमरा अल्ट्रा वाइड सेटअप दिया गया है जिससे Night mode, Deep Fusion, Smart HDR 3, 4K Dolby Vision HDR में recording कर सकते हो.

फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP TrueDepth कैमरा दिया गया है जिससे नाईट मोड में, 4K Dolby Vision HDR में  recording कर सकते हो.

यह फ़ोन Industry-leading IP68 water resistance के साथ आता है जिससे आपका फोन पानी में भी सुरक्षित रहता है.

इसमें सिक्यूरिटी के लिए फेसआई डी दिया है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया है. इसमें हैडफ़ोन जैक भी नही दिया है.

इसमें एक नैनो सिम और दूसरा e-SIM दिया है. यानि यह फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है.

Iphone की सबसे अच्छी बात मुझको इसकी डिस्प्ले लगती है जो की नीचे से भी कम होती है जो की सिर्फ महंगे एंड्राइड फ़ोन में ही देखने को मिलती है.

फुल स्क्रीन की वजह से iphone बहुत ही सुन्दर देखने में लगते हैं तो अगर आपको Iphone से प्यार है तो आप यह फोन ले सकते हो.

Iphone 12 लेने के लिए  Learn more पर क्लिक करें