WazirX Charges Explained in Hindi (wazirx कितना चार्ज काटता है ?)

WazirX, क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट के लिए बहुत ही पोपुलर एक्सचेंज हैं. अगर आप इस एक्सचेंज का इश्तेमाल करते हैं या फिर इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इसके charges के बारे में जरूर जान लेना चाहिए

इस पोस्ट में मै WazirX के Charges को hindi में Explain करूँगा जिससे आप सही निर्णय ले पाएंगे की आपको इसमें इन्वेस्ट करना चहिये या नही

WazirX के बारे में

WazirX एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। आसान शब्दों में, WazirX एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद व बेच सकते हैं और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

WazirX पर आपको बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल, लिटकोइन जैसे बहुत से क्रिप्टो करेंसी मिल जायेंगे। आप जिस में चाहे बहुत ही आसानी से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसे जमा लगा सकते हो ।

WazirX के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं. पोस्ट में मैंने wazirx के बारे में विस्पूतार से पूरी जानकारी दी हुई है.

WazirX Charges के बारे में

अगर आप wazirx में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इसके charges के बारे में जरूर जानना चाहिए ताकि आपका मुनाफा कहीं घाटे में न चला जाये

यहाँ पर हम सभी charges के बारे में बताएँगे जैसे कॉइन खरीदने व बेचने पर चार्ज, पैसे जमा करने और निकालने पर चार्ज तथा कॉइन को वॉलेट से दुसरे वॉलेट में ट्रान्सफर करने पर चार्ज

कॉइन खरीदने व बेचने पर चार्ज

Wazirx किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने व बेचते समय पूरी Wazirx पूरे Amount का 0.2% चार्ज लेता है यानि अगर आप क्रिप्टो खरीदेंगे तो 0.2% चार्ज लेगा और बेचने पर भी 0.2% चार्ज लेगा

wazirx per trade charges – Amount*0.2%

आप क्रिप्टोकरेंसी को चाहे बिटकॉइन में खरीदें, रूपए में खरीदें या फिर US डॉलर में खरीदें बेचे सभी पर 0.2% चार्ज देना होगा. इस चीज को एक उदाहरण के साथ समझेंगे ताकि आपको सबकुछ अच्छे से समझ आ जायेगा

उदाहरण: क्रिप्टोकरेंसी खरीदने पर चार्ज – मान लीजिये किसी क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 100 रूपए है. आपने उस क्रिप्टोकरेंसी को खरीद लिया है तो आपको टोटल पैसे का 0.2% चार्ज देना होगा

इस तरह 100 की एक कॉइन को खरीदने के लिए आपको 100.2 रूपए देने होंगे. यह तो बात हुई जब हम एक क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं अगर हम 10 खरीदें तो कितने रूपए देने होंगे

क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 100 रूपए है और आपने उसकी 10 मात्रा खरीद ली है यानि टोटल 1000 रूपए की क्रिप्टोकरेंसी आपने खरीद ली है

चूँकि क्रिप्टोकरेंसी खरीदने पर 0.2% का चार्ज है इस हिसाब से आपको क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए 1000*0.2% + 1000 = 1002 रूपए देने होंगे

इस प्रकार से 100 रूपए की 10 क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए हमे 1002 रूपए देने होंगे.

उदाहरण: क्रिप्टोकरेंसी बेचने पर चार्ज – मान लीजिये आपने 100 रूपए की 10 क्रिप्टोकरेंसी खरीद ली है और कुछ समय बाद क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस बढ़कर 110 रूपए हो गया है तो आपको 1100 रूपए का प्रॉफिट हो रहा होगा

इस तरह 1100 की क्रिप्टोकरेंसी बेचने पर भी 0.2% का चार्ज कटेगा इस हिसाब से आपको 1100 रूपए पर 1100-1100*0.2% = 1097.8 रूपए मिलेंगे

कॉइन ट्रान्सफर चार्ज

वजीरx में कॉइन को वजीरx वॉलेट से दुसरे वॉलेट में ट्रान्सफर करने पर भी चार्ज कटता है हालाँकि यह चार्ज सभी कॉइन पर नही लगता है. यहाँ पर मै कुछ मुख्य कॉइन पर लगने वाले चार्ज के बारे में बता देता हूँ

Coin NameWithdrawal FeesMin Withdrawal Amount
Bitcoin0.00060.0012BTC
Ethereum0.01ETH0.02ETH
Litecoin0.01LTC0.02LTC
SHIB INU1101928.0SHIB2203856.0SHIB

पैसे जमा करने पर चार्ज (wazirx charges for deposit)

जब आप वजीरx पर मोबिक्विक के माध्यम से पैसे जमा करते हो तो आपसे चार्ज काट लिया जाता है. wazirx में नेट बैंकिंग का अलग चार्ज है और वॉलेट के माध्यम से पैसे जमा करने का अलग चार्ज है

नेट बैंकिंग – नेट बैंकिंग के माध्यम से कम से कम 100 रूपए और अधिकतम 4,99,000 रूपए जमा कर सकते हो. इसमें Per Transaction 47.2 रूपए charge लिया जाता है.

Instant Deposit (Wallet Transfer )- इसमें पेमेंट गेटवे जो चार्ज काटता है सिर्फ वही चार्ज लगता है बाकि पैसा wazirx में ट्रान्सफर हो जाता है.

पैसे निकालने पर चार्ज (wazirx charges for withdrawal)

Instant Withdrawal – इसमें पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होता है. पैसे निकालने के लिए कम से कम 1000 रूपए होंने चाहिए और अधिकतम 5 लाख रूपए एक बार में निकाल सकते हो.

पैसे निकालने के लिए इसमें Per Transaction 10 रूपए charge लिया जाता है.

NEFT Withdrawal – NEFT के माध्यम से भी पैसे निकाले सकते हैं. इसमें भी पैसे निकालने के लिए कम से कम 1000 रूपए होने चाहिए. पैसे निकालने के लिए इसमें Per Transaction 5 रूपए Charge लिया जाता है.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट में बताई गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की wazirx कितना चार्ज काटता है ?

“WazirX Charges Explain in Hindi” पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना और इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information