इन दिनों Upstox Ready Made Option Strategies का बहुत ही प्रचार कर रहा है. आखिर यह Ready – Made Option Strategies क्या है ? और यह किस तरह काम करती है ?इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे.
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग एक ही दिन में अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है आप जितना ज्यादा पैसा इसमें लगाओगे उतना ज्यादा पैसा कमाओगे.
लेकिन ट्रेडिंग में रिस्क भी बहुत रहता आपका एक गलत फैसला आपका पैसा डूबा सकता है. शेयर मार्किट ट्रेडिंग में आप्शन ट्रेडिंग से बहुत ही जल्दी पैसे बनते हैं.
आप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट बन सके इसके लिए Upstox ने Ready – Made Option Strategies का न्य फीचर लांच कर दिया है आइये जानते है यह Strategies कैसे काम करती है?
Ready – Made Option Strategies क्या है ?
जब हम आप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो मार्किट में कॉल या पुट के माध्यम से पैसा लगाते हैं. अगर हमे लगता है मार्किट उपर जाएगी तो हम कॉल खरीदते हैं
इसी प्रकार जब हमे लगता है की मार्किट नीचे जाएगी तो हम Put खरीदते हैं. आप्शन में प्रॉफिट बनाने के लिए सही समय पर कॉल या पुट खरीदकर एग्जिट करना होता है.
अगर हमारी Strategies फ़ैल होती है तो हमे नुकसान होता है यानि हमने कॉल खरीदा और मार्किट नीचे जाने लगी तो हमे नुकसान होगा.
Upstox में Ready – Made Option Strategies मिल जाती है यानि कब हम काल या पुट खरीदकर कितना प्रॉफिट बना सकते हैं इसकी Strategies हमे Upstox में मिल जाती है.
Upstox की Ready – Made Option Strategies, probability पर आधारित होती है और उसकी बनी बनाई Strategies को फॉलो करके हमे कितना नुकसान और प्रॉफिट हो सकता है इसकी जानकारी दे दी जाती है.
अगर हम Upstox की उन Ready – Made Option Strategies को फॉलो करे जिसमे नुकसान काफी कम हो और प्रॉफिट की काफी ज्यादा हो तो हम रिस्क ले सकते हैं.
अगर हमे नुकसान हुआ तो ज्यादा कुछ फर्क नही पड़ेगा और ना ही हमारी पूरी पूजी खत्म होगी क्योंकि Upstox की Ready – Made Option Strategies में स्टॉप लोस भी लग जाता है.
Ready – Made Option Strategies काम कैसे करता है ?
बनी बनाई Strategies में हमे कॉल और पुट आप्शन को एक साथ खरीदना होता है. उदाहरण के लिए 18,350 CE और 18,350 PE को एक साथ खरीदना .
इसके बाद अगर मार्किट हमारी Strategies के हिसाब से चलती है तो जितना प्रॉफिट प्रेडिक्ट किया था उतना प्रॉफिट हो जायेगा
अगर मार्किट हमारे Strategies के हिसाब सी नही चलती है तो Stoploss हिट हो जायेगा और जितना Loss Predict किया था सिर्फ उतना ही लोस होगा
Upstox में Ready – Made Option Strategies का इश्तेमाल कैसे करें ?
सबसे पहले तो हमे प्रेडिक्ट करना होता है की इस हफ्ते मार्किट उपर जाएगी, नीचे जाएगी, Voletile रहेगी या Netural रहेगी.

जब हम यह अंदाजा लगा लेते हैं की मार्किट इस हफ्ते कैसी रहेगी तो उस पर क्लिक कर देते हैं इसके बाद उसी हिसाब से हमे बनी बनाई Strategies मिल जाती है.

इन Strategies में कॉल और पुट आप्शन को एक साथ खरीदना होता है. Upstox में 3 से 4 Strategies मिल जाती है सभी में अधिकतम प्रॉफिट और अधिकतम घाटे की जानकारी भी दी होती है.

जिस भी Strategies में दांव लगाना है उस पर क्लिक कर दें इसके बाद आपका पैसा उसमे लग जायेगा. अब बस आपको अपने प्रॉफिट और loss का इन्तेजार करना है.
Ready – Made Option Strategies के लाभ क्या है?
- इसका सबसे बड़ा फायदा है की इसमें आपको बना बनाया बेस मिल जाता है. जिसके आधार पर आप प्रॉफिट बना सकते हो बिना किसी रिसर्च के
- इस Strategies से आप अपने प्रोफिट की सम्भावना हो भी जान लेते हैं.
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको सिर्फ पैसे लगाने है बाकि कम आटोमेटिक होता है और कोई भी दिमाग नही लगाना होता है.
- यह मार्किट की किसी भी कंडीशन में फायदेमंद होता है
- इस Ready – Made Option Strategies से आप अनलिमिटेड प्रॉफिट भी बना सकते हो.
Ready – Made Option Strategies के नुकसान क्या है?
- यह Strategies पैसें वालों के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि इसमें CE और PE एक साथ खरीदना होता है इसलिए आपके पास बड़ा amount भी होना चाहिए
- हालाँकि आप कम amount से भी पैसे लगा सकते हो लेकिन उसमे रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है और आपका पूरा कैपिटल साफ़ हो सकता है.
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको Upstox Ready – Made Option Strategies क्या है ? की जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. स्टॉक मार्किट से जुडी जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.