जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है लोग बहुत ही सावधानी बरतने लगे हैं. कोरोना के लक्षणों में जुखाम और गले में खराश है. गले में खराश और जुखाम को दूर करने के लिए स्टीम लेना बहुत सही उपाय है.
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको 3 Best Made In India steam machine for nose and mouth के बारे में बताने जा रहा हूँ. चूँकि यह Made In India steamer है तो आप इंडिया के प्रोडक्ट पर भरोसा कर सकते हैं.
1. RYLAN Face, Nose, and Cough Steamer 3 in 1 Plastic Steam Vaporizer, Nozzle Inhaler, Facial Sauna, and Facial Steamer Machine
यह Made in India एक बेस्ट Steamer है जिसका इश्तेमाल आप face, नाक और कफ तीनो में कर सकते हैं. इसको अमेज़न पर 151 लोगो द्वारा 5 स्टार की रेटिंग मिली है जो की काफी अच्छी बात है आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
1. उत्पाद प्लास्टिक का बना हुआ है और शुरू में इश्तेमाल करने से पहले इसको गुनगुने पानी से धो लें. गर्भनाल की लम्बाई लगभग 105 cm है तथा इसका साइज़ 21.4 x 15 x 17 cm है.
2. इस स्टीमर का इश्तेमाल आप भाप लेने और सर्दी जुखाम से राहत पाने में कर सकते हैं इसके अलावा आप इसको सुन्दरता के लिए चेहरे की मसाज के रूप में भी कर सकते हैं.
3. इश्तेमाल कैसे करें – इस स्टीमर का यूज़ करना बहुत ही आसान है स्टीमर में आपको 3 attachments मिलते हैं जिसको आप अपनी जरूरत अनुसार यूज़ कर सकते हो.
स्टीमर को इस्थ्तेमल करने के लिए पहले आपको Container में पानी डालना होगा इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से attachment को उपर जोड़ना होगा. इसके बाद प्लग को लगाना है और थोड़ी देर वेट करने के बाद भाप को लेना है.
2. Newnnik V108 Facial Vaporizer & steamer for cold and cough, steam machine, steamer for facial
यह Made in India एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी Steamer है और इसका इसका इश्तेमाल भी आप face, नाक और कफ तीनो में कर सकते हैं. इसको अमेज़न पर 2689 लोगो द्वारा 4 स्टार की रेटिंग मिली है जो की काफी अच्छी बात है
अगर आप एक सही मायने में और सही कीमत पर स्टीमर लेना चाहते हैं तो यह प्रोडक्ट के दम बेस्ट है. यह एक बेस्ट सेल्लिंग प्रोडक्ट है यानि काफी लोगों ने इसे खरीदा और पसंद किया है आइये जानते हैं इसकी डिटेल
1. कमाल के फीचर – प्रोडक्ट में कमाल के फीचर दिए गये हैं जिससे यह इश्तेमाल करने में काफी असं है. इसमें Power Indicator, Two Level Heating Control (जिससे आप हीट को कम या ज्यादा घटा बढ़ा सकते हैं), Exhale Outlet, Auto Power Off जैसे फीचर दिए गये हैं
2. इस स्टीमर का इश्तेमाल आप भाप लेने और सर्दी जुखाम से राहत पाने में कर सकते हैं इसके अलावा आप इसको सुन्दरता के लिए चेहरे की मसाज के रूप में भी कर सकते हैं.
3. इश्तेमाल कैसे करें – इस स्टीमर का यूज़ करना बहुत ही आसान है स्टीमर में आपको 2 attachments मिलते हैं जिसमे नाक के लिए अलग और पुरे फेस के लिए अलग है आप अपनी जरूरत अनुसार यूज़ कर सकते हो.
3. Dr. health + 3 In 1 Steam Vaporizer, Nose Steamer, Cough Steamer, Nozzle Inhaler & Nose Vaporiser Bottle Warmer (Multi-Color)
यह made in iNDIA एक किफायती स्टीमर है अगर आपका बजट कम है और आप सिर्फ एक नार्मल और बेहतरीन स्टीमर लेना चाहते हैं जिससे आप भाप ले सके तो यह सबसे बेस्ट है और पब्लिक ने भी इसे काफी पसंद किया है.
1. यह प्रोडक्ट 3 In 1 है यानि यह एक Steam Vaporizer, Nose Steamer, Cough Steamer, Nozzle Inhaler & Nose Vaporiser भी है. इसमें इश्तेमाल करने के लिए आरओ / फिल्टर पानी का उपयोग न करें सामान्य पानी का इश्तेमाल करें
2. इश्तेमाल करने से पहले इसको गर्म पानी से पहले जरूर धो लें, इश्तेमाल करने के लिए इसमें आपको 3 attachments मिलते हैं. पहला का इश्तेमाल आप Face को भाप लेने के लिए और दुसरे का इश्तेमाल आप नाक में भाप लेने और तीसरे का इश्तेमाल आप पानी या दूध की बोतल को गर्म करने के लिए का सकते हैं.
3. प्रोडक्ट का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है. बाकि स्टीमर की इसमें भी सबसे पहले Container में पानी डालें और प्लग लगा दें और फिर भाप बनने के बाद आप भाप लें