जैसा की हम सभी जानते हैं कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है और साल 2020 में इसी वायरस की वजह से लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी हैं.
कोरोना एक ऐसा टॉपिक हैं जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. इसी लिए मैंने Corona Virus पर ये पोस्ट लिखी हैं जहाँ पर मैंने Coronavirus Question Answer के बारे में बताया है.
तो अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो “Important Question and Answer about Corona virus” पर लिखी ये पोस्ट आपके बहुत काम आएगी.
1. कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के किस प्रान्त में शुरू हुआ था?
जवाब – हुबई
2. कोरोना वायरस के कारण भारत के किस राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है था ?
जवाब – पंजाब
3. Covid – 19 मानव शरीद के किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब – फेफड़े
4.कोरोनावायरस (Covid – 19) के टेस्ट का क्या नाम है?
जवाब – RT-PCR
5. कोरोना वायरस की सरंचना किसके समान दिखती है?
जवाब – Crown
6. इस वायरस का नाम कोरोना वायरस कैसे पड़ा?
जवाब – क्राउन जैसा स्ट्रक्चर होने के कारण
7. कोरोना वायरस की शुरुवात के वुहान से शुरू हुई है ये चीन के किस प्रान्त में स्थित है?
जवाब – हुबई
8. Covid – 19 के टेस्ट में VI का क्या तात्पर्य है?
जवाब – VIRUS
7. कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लिए WHATSAPP ने कौन सा फीचर लांच किया था ?
जवाब – Whatsapp Chatbot
9. Instagram ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए कौन सा फीचर लांच किया था ?
जवाब – Instagram feed
10. कोरोना वायरस क्या है ?
जवाब – Pandemic
11. Covid – 19 को किसने महावारी घोषित किया था ?
जवाब – WHO
12. सबसे पहले किस राज्य में कोरोनावायरस के कारन पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया था?
जवाब – पंजाब
13. पहली बार कोरोना वायरस की पहचान कब हुई ?
जवाब – 1960
14. Covid- 19 बीमारी के लिए कौन सा वायरस जिम्मेदार है?
जवाब – SARS-COVID-2
15. कोरोनावायरस के नये वायरस को स्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है?
जवाब – 2019-nCoV
16. कोरोना वायरस का नाम किस भाषा से उत्पन्न हुआ है?
जवाब – लैटिन
17. कोरोना वायरस के कारन किस दिन देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था?
जवाब – 22 मार्च 2020
18. रिलायंस ने भारत का पहला COVID-19 समर्पित अस्पताल कहाँ खोला है?
जवाब – मुंबई
19. ICMR द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्य दल द्वारा कोरोना वायरस के लिए किस दवा की सिफारिश की गयी है?
जवाब – हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
20. किस राज्य ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 5T और ड्रिंकिंग प्लान की घोषणा की है?
जवाब – दिल्ली
दोस्तों ये थे जरूरी Coronavirus Question Answer. उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर पसंद ई होगी. किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं.