इस आर्टिकल के मध्यम से हम आपको Physics Wallah Coupon code बताने जा रहे है। Physics Wallah App में कूपन कोड की मदद से Batches पर भारी डिस्काउंट पा सकते है । चलिए जान लेते है PW Coupon Code का इश्तेमाल करके कोर्सेज पर Discount कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा की आप जानते हैं PW company भारत की बड़ी स्टार्टअप कंपनियों में से एक है। कंपनी के मालिक अलख पाण्डे सर है जो की Physics Wallah के नाम से मशहूर है। ये एक टीचर नहीं बल्कि एक एक्टर है।
इनका बचपन से ही एक सपना एक्टर बनने का है और इन्होने अपना ये सपना यू टियूब के ज़रिये पूरा किया और वहा पर एक्टिंग कर के लोगो को पढाया | आज के समय PW Company, 8000 करोड़ की कंपनी बन चुकी है
बात करें Physics Wallah App की तो इस App के माध्यम से आप SSC, UPSC, Banking, 11th Boards, IIT JEE, Defence, Commerce, Gate, CA, AE/JE, Skills Based, SSC, CUET, MBA और Teaching की तैयारी करवाई जाती है।
अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक है और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर आपको Skill सीखकर अच्छी कंपनी में नौकरी पाना है तो भी आप PW App डाउनलोड करके Skills Based Course भी खरीद सकते हैं।
Physics Wallah Coupon code के बारे में
Physics Wallah Coupon Code एक 8 अक्षर का Unique Code है जिसका इश्तेमाल करके PW Batches पर 50 रूपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको बता दूँ PW अपने Batches पर पहले से ही भारी डिस्काउंट देता है लेकिन फिर भी आप कूपन कोड का इश्तेमाल करके 50 रूपए और बचा सकते हो.
PW Coupon Code : 7897HKCW
PW Coupon Code का इश्तेमाल करके सिर्फ 50 रूपए का ही डिस्काउंट पा सकते हो। अगर कोई Website, PW Batches पर 90% का डिस्काउंट वाला कूपन कोड दे रही है तो वो सभी फेक है आपका टाइम ही बर्बाद होगा।
आइये जानते हैं PW Coupon का इश्तेमाल कैसे करना है और कोर्सेज पर डिस्काउंट कैसे ले सकते हो। PW Coupon Code का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
Physics Wallah Coupon code Apply कैसे करें ?
PW Coupon Code का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप वीडियो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप कूपन कोड का इश्तेमाल करना बताया है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- Physics Wallah App ओपन करें
- जो भी बैच खरीदना हो उस पर क्लिक करें
- Coupon Code की जगह 7897HKCW भरें फिर Apply पर क्लिक करें
- इसके बाद Pay Now पर क्लिक करें
- इसके बाद Payment Method का चुनाव करके Payment कर दें
इस तरह से आप Physics Wallah Coupon code : 7897HKCW का इश्तेमाल करके Batches पर डिस्काउंट पा सकते हो। उम्मीद है आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी।