50 + Interesting Paheliyan in Hindi with Answer
1. ऐसी कौन सी चीज़ है जो चलते चलते थक जाये, तो उसकी गर्दन काटने पर वह वापिस चलने लगती है?
जवाब – पेंसिल
2. वो कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर समय बदलता रहता है
जवाब – क्या टाइम हुवा है ( कितने बजे है )
3. वह कौन सी चीज़ है जो जितनी बढती है, उतनी ही कम होती है?
जवाब – उम्र
4. ऐसी कौन सी चीज़ है जो बच्चे को जवान और जवान को बुड्ढा बना देती है?
जवाब – उम्र
5. वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर वापिस नही खाना चाहते मगर फिर भी खाते है?
जवाब – धोखा
6. एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है?
जवाब – अपना नाम
7. ऐसा कौन सा ड्राईवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नही होती है?
जवाब – स्क्रूड्राईवर
8. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास पंख नही है फिर भी उड़ाती है?
जवाब – पतंग
9. वह क्या है जो हमारे पास ही होती है, हम उसे देख सकते है पर पकड़ नही सकते
जवाब – परछाई
10. वह क्या है जो आपके कुछ भी बोलने से टूट जाती है?
जवाब – ख़ामोशी
11. वह रात में है दिन में नही, दिए के नीचे है पर उपर नही, बताइए वह क्या है?
जवाब – अँधेरा
12. वह कौन सी जगह है जहाँ आदमी नही जा सकते हैं?
जवाब – लेडीज टॉयलेट
13. न भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता ?
जवाब – ताला
14. वह क्या है जो मई में है पर दिसंबर में नही है? आज में है पर पानी में नही है?
जवाब – गर्मी
15. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम खाते है लेकिन देख नही सकते ?
कसम
16. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नही आती है?
जवाब – विश्वास
17. ऐसी कौन सी चीज़ है जो अगर एक बार फट जाये तो उस कोई भी सिल नही सकता है?
जवाब – दूध या गुबारा
18. ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाभी दोनों आते हैं?
लौकी (लॉक + की = लौकी)
19. ऐसी कौन सी चीज़ है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब – नमक
20. वह क्या है जो पूरा कमरा कमरा भर देता है लेकिन जगह बिलकुल भी नही घेरता है?
जवाब – प्रकाश
21. ऐसी कौन सा शहर है जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनो भाषाओ के नाम आता है?
जवाब – अहम दा बाद
22. अपनी किस सिस्टर के पति को आप जीजा नही कह सकते हैं?
जवाब – हॉस्पिटल की सिस्टर को यानि नर्स को
23. दौड़ दौड़ कर समंदर से आती है और किनारे पर आकर के खो जाती है?
जवाब – लहरें
24. एक आदमी ने दो हाथी, दो घोड़ी और 2 ऊंट को मार दिया फिर भी उसे कोई सजा नही हुई ? क्यों ?
जवाब – क्योंकि वह शतरंज खेल रहा था और यह सभी उस खेल के मोहरे थे
25. दूर दूर तक नज़र डालकर खाने का पता लगायें सबसे ऊँचा उड़े गगन में, मरा पशु ही खाए
जवाब – गिद्ध
26. अंग्रज़ी का सबसे लम्बा शब्द क्या है?
जवाब – PNEUMONOULTRAMICROSCOPICSILICOVOLCANOCONIOSIS
27. एक बहादुर छोटी काया, बोल बोल दुःख देने आया?
जवाब – मछर
28. इधर आग उधर आग मध्य में है संदूक, उसमे से निकल के रगड़े, काले मुख वाली बन्दूक
जवाब – माचिस
29. एक ऐसा शब्द बताइए जिसे इंसान गलत ही बोलता है और गलत ही सुनता है?
जवाब – गलत
30. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे औरत साल में एक ही बार खरीदती है?
जवाब – राखी
31. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार पहनती है?
जवाब – जनेऊ
32. तीन अछर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम दूजा कटे तो फल का नाम तीजा कटे तो काटने का काम
जवाब – आराम
33. वह कौन सी कली है जो बागो में नही खिलती लेकिन घर की दीवारों पर मिलती है?
जवाब – छिपकली
34. वो क्या है है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वो भी उठ जाती है?
जवाब – आपकी पलकें
35. रंग बिरंगी पंखो वाली, सजी हुई जैसे दुल्हन वह परियों की पटरानी – सी, देश है उसका कोई उपवन
जवाब – तितली
36. 10 का छुट्टे कराओ जिसमे 10 का नोट नही हो और पुरे 10 ही नोट हो
जवाब – 20+20+20+20+5+5+5+2+2+1 =100
37. aisi cheez jo sukhi ho to 2 kilo geeli ho to 1 kilo aur jal jaye to 3 kilo हो जाती है
जवाब – Sulfur
38. बाप ने बेटी को एक गिफ्ट दिया और कहा की भूख लगे तो खा लेना और प्यार लगे तो पी लेना और ठण्ड लगे तो जला लेना वो गिफ्ट क्या है?
जवाब – Coconut
39. – वो कौन सी चीज़ है जो साल में 1 बार महीने में 2 बार हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती है ?
जवाब – Odd day
नोट – जैसे की एक साल में 1 एक विषम संख्या है और एक महीने में चार हफ्ते होते है जिसमे 1 और 3 विषम संख्या होती है, और हफ्ते में 7 दिन होते है जिसमे 1,3,5,7 विषम संख्या है, एक दिन में बारह घंटे होते है जिसमे 1,3,5,7,9,11 विषम संख्या होती है। दोस्तों उम्मीद है आपको तीसरे प्रशन का सवाल समझ में आया होगा अगर आपको फिर भी समझ में नही आया है तो कमेंट में पूछ सकते है।
40. ऐसी कौन सी चीज़ है जो न कपडे से बनी है न मांस से और न ही हड्डी से फिर भी उसमे जीव बसता है?
जवाब – पिंजरा
41. जब वह नहाती है तो थोड़ी छोटी हो जाती है बताइए वो कौन है?
जवाब – साबुन
42. वह कौन है जिसके पास रिंग तो है लेकिन पहनने के लिए उंगली नही है?
जवाब – फोन
43. किस भाषा में केवल दो अछर होते हैं?
जवाब – कंप्यूटर की बाइनरी भाषा में केवल दो अछर है।
44. वह कौन सा जानवर है जो सम्बन्ध बनाने के बाद रोता है?
जवाब – सूअर
45. हमारे शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब – हमारा दिमाग 12 – 25 वाट बिजली उत्पन्न करता है जो कम वाट की एल ई डी लाईट को जला सकता है
46. एक गुफा के दो रखवाले दोनों लम्बे दोनों काले, बताओ क्या?
जवाब – मूंछ
47. कानपूर में एक आदमी 50 दिनों तक नही सोया फिर भी उसे कोई प्रॉब्लम नही हुई , बताओ कैसे ?
जवाब – यहाँ दिन की बात हो रही है तो वो रात को आराम से से लेता था
48. मेरे पिता एक डॉग है और मेरी माँ एक बनाना है बताओ मई कौन हूँ?
जवाब – चिवन्नी डॉग
49. वह क्या है जो बहार फ्री और हॉस्पिटल में पैसे देके मिलती है?
जवाब – सलाह
50. ऐसा क्या है जो हमेशा आता है फिर भी कभी नही आता है?
जवाब – आने वाला कल
51. वह क्या है जो टूटने के लिए ही बनता है?
जवाब – रिकॉर्ड
52. वह क्या है जो हम खोलते नही, लेकिन बंद जरूर करते हैं?
जवाब – अलार्म
53. वह क्या है जो आपके पास ही रहती है लेकिन आप उसे देख नही पाते?
जवाब – हवा
आपके लिए सवाल
प्रशन – किन दो अंको को आपस में गुना करने पर उत्तर 5 आता है?
जवाब कमेंट में दें
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको paheliyan in hindi with answer, Tough hindi paheliyan with answer पसंद आई होंगी. ऐसी ही पोस्ट पढने के लिए अपनी मेल id डालकर हमे सब्सक्राइब जरूर करें ताकि मेरी नई पोस्ट का नोटीफिकेसन आपकी ईमेल पर अ जाये
Download Earn Money App & Claim 500 Rupay
5multiply 1=5
Who does not walk on foot
Hello,
Download Club Music
Hip-Hop, Hardstyle, Pop, Metal, Rock, Rap, Jazz, House, Trance, Techno, Dance…
Best regards,
0day MP3s