2023 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? 5 नये तरीके

Online Paise Kaise Kamaye ? मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? ghar baithe paise kaise kamaye? online paise kaise kamaye bina investment ke ?

ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेंड लोगों में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई ऑनलाइन ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके आपने सुने होंगे जैसे Youtube, Blogging इत्यादि. इन तरीकों से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन बदलते दौर के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के नये तरीकों ने जन्म लिया है. ऐसे में अगर आप चाहे तो नये तरीकों से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

यहाँ मै 2022 में ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 ऐसे नये तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इनमे से कुछ तरीकों से एक ही दिन में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं

Online Paise Kaise Kamaye ?

आइये जानते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के उन 5 तरीकों के बारे में

1. Article and Script Writing करके पैसे कमाएं ?

blog writing
artical writing

अगर आपको लिखने में रुचि है और आपकी Writing Skills अच्छी है तो आपको कहीं भी जाने की आवश्कता नहीं है। आप घर बैठे Online Article and Script Writing करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Article and Script Writing कैसे करें ?

Article and Script Writing करना एक बहुत ही easy way है, online paise कमाने का। आप किसी के website या किसी के YouTube channel के लिए Article and Script Writing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

जब आप किसी के website के लिए आर्टिकल लिखते हैं तो इसे Content Writing कहा जाता है। Content writer या Script writer बनने के लिए आपको Facebook पर Content writer or Script writer के नाम से कई groups मिल जाएंगे। उन groups में आपको सबसे पहले join होना पड़ेगा।

Groups Join होने के बाद आपको उन groups में कई सारे Website or YouTube owner दिखेंगे, जिन्हें अपने Website or YouTube channel के लिए writer की आवश्यकता होती है। आप उनके साथ संपर्क करके Article और Script लिख सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

2. Social Media Influencer

online paise kaise kamaye
social media influencer

आप Social Media Influencer बनकर घर बैठे अच्छे-खासे पैसे Earn कर सकते हैं। आज के समय में बहुत ही गिने चुने व्यक्ति होंगे, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो। ऐसे में Social Media Influencer online पैसे कमाने का शानदार तरीका साबित हो सकता है।

Social Media Influencer कैसे बने ?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा। इसमें आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंकडीन में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो एक साथ इन सभी plateform का use कर सकते हैं।

इसके बाद आपको Content का डालना होगा। आपका Content डालते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका Content नया हो, अलग हो, साथ ही आपके कंटेंट से किसी को बुरा ना लगे और कंटेंट पूरी तरह से आपका ही हो।

साथ ही साथ आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि आम लोग भी इसे समझ सके और इसे पसन्द करें। इसके लिए आपका प्रेजेंटेशन स्किल और कम्युनिकेशन स्किल भी मायने रखता है।

धीरे-धीरे करके लोगों को आपका Content पसंद आने लगेगा जिससे धीरे-धीरे करके आपके फॉलोवर्स भी बढ़ जाएंगे। जिसके बाद आप उस page पर स्पॉन्सरशिप करके, Affliate Marketing करके, खुद के प्रोडक्ट Sell करके या फिर अपने Blog का promotion करके Money Earn कर सकते हैं।

3. ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग

trading and investing
trading

आज के समय में Trading and Share market में इन्वेस्ट करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग के जरिये तो आप एक ही दिन में मुनाफा कमाकर उसको अगले दिन बैंक से निकाल सकते हो

बात करें 2022 की तो क्रिप्टोकरेंसी बिलकुल नया कांसेप्ट है और इससे बहुत से लोग मालामाल भी हुए हैं बिटकॉइन इसका सीधा उदाहरण है.

आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करके या ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो इसके अलावा शेयरमार्किट भी पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है

अगर आप दिमाग लगाकर Share market में Invest करते हैं तो Online पैसा कमाने का इससे अच्छा साधन कुछ नहीं हो सकता।

वैसे तो शेयरमार्किट से पैसे कमाने का तरीका बहुत पुराना है लेकिन 2022 में स्टॉक ब्रोकर के ऑनलाइन आ जाने से शेयरमार्किट से पैसे कमाना काफी आसान हो गया है।

1.Share market में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कैसे करें ?

Trading and Share market से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Stock broker के साथ एक Trading और Demat account खोलना होगा।

आजकल ऑनलाइन बिना किसी physical document जमा किए digital रूप से आप अपना trading और demat account खोल सकते हैं।

India में बहुत सारे stock-broker कंपनी उपलब्ध हैं। जैसे -Upstox, Zerodha, Angelone, Groww, 5paisa आदि। आप इनमें से किसी भी Stock broker का चयन कर सकते हैं।

App NameTop FeatureRead More
Zerodha Kiteसभी प्रकार से ट्रेडिंग के लिए बेस्ट Click Here
Angelone नये लोगों के लिए बेस्ट Click Here
Upstox Proतुरंत इन्वेस्टिंग के लिए वेस्ट Click Here
Growwसभी प्रकार की सर्विसेज के लिए बेस्ट Click Here

Account खुलने के बाद आप intraday Trading करके या फिर Share market में Long term Share में पैसे invest करके अच्छा profit कमा सकते हैं।

2. क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कैसे करें ?

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने का तरीका शेयरमार्किट से भी आसान है. आप किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में अपना अकाउंट खोल कर ट्रेडिंग कर सकते हो.

आपको बता दूँ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में खाता खोलने का तरीका भी शेयरमार्किट से आसान है इसमें बस आपको सारी जानकारी भरकर KYC कम्पलीट करनी होती है

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग शेयरमार्किट के मुकाबले इसलिए भी अच्छी है क्योंकि इसमें मार्किट खुलने या बंद होने जैसा कुछ नही होता है आप कभी भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद बेच सकते हो.

App NameTop FeatureRead More
Wazirxसभी प्रकार से ट्रेडिंग के लिए बेस्ट Click Here
Coinswitch kuberनये लोगों के लिए बेस्ट Click Here

4. Selling Your Skills

online paise kaise kamaye
selling skills

आप अपनी Skills को Online selling करके घर बैठे अच्छे पैसे earn कर सकते हैं। यहां Skills selling करने का तात्पर्य अपनी कला को बेचने से है। अगर आपके अन्दर कोई online काम करने की कला है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

अपनी Skills को Online selling कैसे करें ?

आज के समय में Internet marketing दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग अपने business को बढ़ाने के लिए experts को ढूंढते हैं, जो पैसे के बदले उनका काम कर दे।

ऐसे में अगर आपको Internet based skills जैसे – SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc का ज्ञान है तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

अपनी skills के जरिये money कमाने की बहुत सारे websites है, लेकिन Fiverr इनमें से सबसे बेहतर और popular platform है।

Fiverr में आपको register होना पड़ेगा। register होने के बाद आप यहां अपने skill को sell कर सकते है।

5. Refer and Earn Program

refer and earn
refer and earn

आप Refer and Earn Programme से भी घर बैठे Online paise earn कर सकते हैं।जब भी कोई एप्लीकेशन market में नया आता है,

तो कंपनी अपने App को लोगों के बीच famous करने के लिए उस App का Refer and Earn Program चलाता है, जिसके तहत वह अपने user को referral link provide कराते है।

यानी जब user उस referral link को शेयर करके दूसरे व्यक्ति से उस App को डाउनलोड करवाते हैं तो उनको पैसे मिलते हैं। इस तरह आप Refer and Earn Program के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Refer & Earn से online पैसे कैसे कमाएं ?

यहां हम आपको बता दें, लगभग सभी App अपना Refer and Earn Program चलाते हैं।

आपकों जिस भी app के refer and earn program से पैसे कमाना चाहते हैं, सबसे पहले उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। 

Account create करने के बाद उस एप्लीकेशन के Homepage पर Menu icon पर क्लिक करने पर Refer a friend का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहां से अपने referral link को किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

Referral link के मैसेज में referral code भी होता है।जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उस app को download करके Referral code का use करके एप पर अपना अकाउंट बनाएगा

तो आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे। इस प्रकार आप Refer and Earn Program के द्वारा घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

ऊपर बताए गए पांचों तरीकों में से किसी को भी follow करके आप घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

इनके अलावा आप खुद का Blog शुरू करके, खुद का YouTube Channel बनाकर, गेम खेलकर, Reselling करके या फिर Affiliate marketing के जरिए भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

हमें उम्मीद है की आपको हमारा यह online paise kaise kamaye ? जरूर पसंद आया होगा। अब आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके से सम्बंधित जानकारी मिल गई होगी।

यदि अभी भी आपके मन में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information