आज के समय में काफी सारी कंपनियां डिजिटल सेविंग्स अकाउंट की सुविधा दे रही है. उन्ही कंपनियों में NiyoX भी है. NiyoX काफी समय से जोरो शोरो से अपना प्राचार करवा रही है.
अब सवाल ये है की क्या हमे NiyoX Savings Account में खाता खुलाना चाहिए? क्या इसमें पैसे रखना सेफ है ? दोस्तों जब बात पैसे की हो तो हमे सारी जानकारी पता कर लेना चाहिए
इस पोस्ट में मै NiyoX Savings Account क्या है ? और इसमें खाता किस खोलें ? इस बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपको समझ आ जाएगी तो आइये जानते हैं.
NiyoX Savings Account क्या है ?
NiyoX एक डिजिटल Savings Account है जिसमे आप घर बैठे बिना किसी बैंक में जाए 0 बैलेंस पर खाता खुला सकते हो. बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कोई भी पैसा नही देना है खाता खोलने के लिए आपको बस KYC कम्पलीट करनी होती है जिसके बाद आपका खाता खुल जाता है.
NiyoX, equitas small finance bank से सम्बन्ध है यानि आप equitas small finance bank में ही खाता खोलते हो. इस बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाए दी गयी है जिससे आप बैंकिंग प्रकिर्या आसान हो जाती है.
NiyoX में आप आसानी से घर बैठे 0 बैलेंस पर डिजिटल खाता खोल सकते हो और इसके लिए किसी ब्रांच जाने की जरूरत नही है.
Features of NiyoX Savings Account
- यह एक 0 बैलेंस डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है
- 7%/Annum का हाई इंटरेस्ट रेट
- एक साथ दो अकाउंट का लाभ (सेविंग्स अकाउंट + म्यूच्यूअल फण्ड )
- बेहतरीन रिवॉर्ड और ऑफर
- प्लैटिनम Visa डेबिट कार्ड
NiyoX Savings Account के फायदे
- 0 बैलेंस सेविंग्स अकाउंट – इसमें कोई भी मेंटेनेंस चार्ज नही देना है.
- फ्री visa डेबिट कार्ड – डेबिट कार्ड मिलता है.
- 7% / वार्षिक इंटरेस्ट मिलता है
- म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो वो भी 0% कमीशन के साथ
- 0 Rs account maintenance charges
- NiyoX में 0% Forex Markup के साथ अंतराष्ट्रीय खर्च करें
NiyoX Savings Account के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- PAN Card
- Aadhar Card
NiyoX Savings Account कैसे खोलें ?
NiyoX में खाता खोलना काफी आसान है. खाता खोलने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या App Store से App को डाउनलोड करना होगा.
- NiyoX App को गूगल प्ले स्टोर या App Store से डाउनलोड करें
- अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी से रजिस्टर्ड करें
- ID Proof के जरिये अपनी पहचान वेरीफाई करें और KYC भी कम्पलीट करें
- अपनी निजी जानकारी भरें और सबमिट करें
कुछ समय बाद आपका NiyoX 0 बैलेंस खाता खोल दिया जायेगा और आपको अकाउंट नंबर तथा बाकि सारी जानकारी App ममे मिल जाएगी.
NiyoX में Savings Account खोलना सुरक्षित है या नही ?
NiyoX का Equitas Small Finance Bank से पार्टनरशिप है. आपका खाता Equitas Small Finance Bank द्वारा प्रदान किया जाता है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सभी नियामक दिशानिर्देशों का पालन करता है।
इसके साथ ही आपके पैसे का 5 लाख रूपए तक बीमा “डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन” के तहत किया जाता है, जो की भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
NiyoX Refer and Earn
NiyoX में Refer and Earn Program भी दिया है जिसके जरिये आप किसी को यह एप रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो. NiyoX में पर रेफ़र 200 रूपए मिलते हैं.
यह पहले 5 रेफरल पर पर रेफ़र 200 रूपए देता है यानि टोटल 1000 रूपए. इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को NiyoX App रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो.
NiyoX Refer and Earn Program की कुछ Terms & Condition भी है जिसके अनुसार जब आपका दोस्त सफलता पूर्वक आपके रेफरल लिंक से NiyoX में खाता खोल लेता है और 999 रूपए जमा कर देता है तब आपको कमीशन मिलता है.
NiyoX FAQ
प्रश्न – NiyoX 2in1 Account क्या है ?
जवाब – NiyoX एक बचत खाता है जो की इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में है साथ ही यह जीरो कमीशन म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म Niyo मनी द्वारा संचालित है।
इसलिए NiyoX 2in1 Account है और आप बचत खाते के साथ म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं वो भी 0% कमीशन के साथ
प्रश्न – NiyoX account में कौन अप्लाई कर सकता है?
जवाब – NiyoX में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो अप्लाई कर सकता है.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको NiyoX Savings Account में खाता खोलने की सारी जानकारी समझ में आ गयी होगी. इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
NiyoX के अलावा Kotak 811 और Jupiter भी 0 बैलेंस पर सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. इन कंपनी की सर्विस भी काफी अच्छी है आप इनमे भी अपना Savings Account खुला सकते हैं.
1 thought on “NiyoX Savings Account क्या है ? खाता कैसे खोलें ?”