Navi Mutual Fund Full Information In Hindi

म्यूच्यूअल फण्ड को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने का सुरक्षित तरीका माना जाता है. जिन लोगों को शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है वो लोग mutual fund में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं.

म्यूच्यूअल फण्ड में एक्सपर्ट की टीम होती है जो की आपके पैसे को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करती है जिससे आपका पैसा काफी हद तक सुरक्षित रहता है और डूबने के चांसेस कम होते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Navi mutual fund के बारे में Full Information देने जा रहे हैं अगर आप जानना चाहते हैं की Navi mutual fund क्या है ? तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें

Navi App क्या है ?

यह एक Instant loan app है जहाँ पर आप कुछ ही समय में आसानी से लोन से सकते हो और उसको अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो. लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।

यह एप Instant Cash/Personal Loan, Home loan, Health Insurance & Mutual Fund में इन्वेस्ट की सुविधा देती है.

यह कंपनी बंगलरु की है इसका नाम Navi Technologies PVT Ltd है जो की Sachin Bansal और Ankit Agarwal द्वारा दिसम्बर 2018 में स्थापित की गयी थी.

Navi App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते हो. – Navi app से लोन कैसे लें? क्या यह Real एप्प है?

Navi mutual fund क्या है ?

Navi mutual fund, Securities & Exchange Board of India (SEBI) के साथ registered है औरAnmol Como Broking Private Limited इसके प्रायोजक के रूप में है।Navi AMC Limited, Navi Mutual Fund के Investment Manager हैं.

Navi mutual fund के कौन कौन से Fund, SEBI के साथ registered है, की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके SEBI की website पर जाकर देख सकते हो. – क्लिक हियर

अगर आपका अकाउंट Navi App में है तो आप नावी म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हो. Navi mutual Fund कई प्रकार के Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है जैसे Navi Nifty 50 Index Fund, Navi Nasdaq 100 Fund of Fund इत्यादि.

Navi Index Fund में 10 रूपए से भी इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हो. हालाँकि 10 रूपए के इन्वेस्टमेंट से कुछ खास रिटर्न नही मिल सकता है ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने ही पड़ेंगे.

Navi Mutual Fund List

  1. Nifty 50 Index Fund
  2. Flexi Cap Fund
  3. US Total Stock Market Fund of Fund
  4. Large & Midcap Fund
  5. Equity Hybrid Fund
  6. NASDAQ 100 Fund of Fund
  7. Liquid Fund
  8. ELSS Tax Saver Fund
  9. Nifty Next Index Fund
  10. Regular Savings Fund
  11. Nifty Bank Index Fund
  12. Nifty Midcap 150 Index Fund
  13. Nifty India Manufacturing Index Fund

Navi Mutual Fund Feature & Benefits

  • Low expense ratio
  • Diversification
  • 10 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो

Navi Mutual Fund में इन्वेस्ट कैसे करें ?

Navi Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए Navi App का इश्तेमाल कर सकते हो या फिर किसी और म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट अप्प जैसे Groww, Coin या Upstox के जरिये भी इन्वेस्ट कर सकते हो.

Navi App के जरिये नवी म्यूच्यूअल फण्ड में निम्न स्टेप फॉलो करके इन्वेस्ट कर सकते हो.

  • App को डाउनलोड करें और उसमे अकाउंट बना लें
  • म्यूच्यूअल फण्ड को चुने
  • KYC कम्पलीट करें
  • SIP या फिर Lump Sum चुने
  • Investment Amount भरें और Investing शुरू करें

Navi Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के फायदे ?

  • 10 रूपए से इन्वेस्ट कर सकते हो.
  • US Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा
  • Index, US, Debt, Tax Saver, Hybrid type के Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा

Navi Mutual Fund App में इन्वेस्ट करने के नुकसान

  • High Risky, High Rewarding Mutual fund के बारे में जानकारी न देना
  • Fund Manager के बारे में ज्यादा जानकारी न देना

Navi Mutual Fund Customer care

  • Email – help@navi.com

Navi Mutual Fund FAQ

1. Navi App Mutual Fund में इन्वेस्ट करना सेफ है ?

Navi App Mutual Fund, High risky और High Rewarding है किसी भी नवी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर ले.

2. क्या Navi Mutual Fund SEBI रजिस्टर्ड है ?

हाँ, Navi Mutual Fund, SEBI रजिस्टर्ड है तो आप इसमें निवेश कर सकते हो.

निष्कर्ष – पोस्ट में मैंने Navi mutual fund के बारे में Full Information देने की कोशिश की है उम्मीद है Navi mutual fund के बारे में दी गयी Full Information अच्छे से समझ आ गयी होगी.

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information