Upstox में Margin Trading Facility क्या है ? इससे क्या फायदा है?

Upstox में Margin Trading Facility की नई सर्विस आ गयी है जिसे तहत शेयर की डिलीवरी में 50% मार्जिन पा सकते हो और शेयर को आधी कीमत पर खरीद सकते हो.

आखिर Margin Trading Facility से क्या फायदा है? और इसका इश्तेमाल कैसे करना है ? आज की इस पोस्ट में Upstox में Margin Trading Facility क्या है ? इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे

Upstox में Margin Trading Facility क्या है ?

Margin Trading Facility या MTF एक ऐसी सुविधा है जिससे आप Upstox में 200 से ज्यादा स्टॉक्स को आधे दाम पर खरीद सकते हो. इसमें स्टॉक्स को खरीदने के लिए आधा पैसा UPSTOX खुद देता है.

अगर आपके Demat Account में 70,000 रूपए है तो आप उससे दुगनी कीमत यानि 1,40,000 रूपए के शेयर खरीद सकते हो. इसमें 50% मार्जिन Upstox खुद देता है.

मार्जिन की सुविधा Intraday Day ट्रेडिंग में दी जाती है जिससे कम रूपए में ज्यादा मात्रा में स्टॉक्स को खरीद सके लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉक्स को उसी दिन बेचना भी होता है नही तो ब्रोकर बेच देता है.

इस तरह MTF से डिलीवरी में भी शेयर खरीदने के लिए मार्जिन प्राप्त कर सकते हो. Upstox, Margin Trading Facility की सुविधा देकर चार्ज भी लेता है.

MTF द्वारा लिए गये स्टॉक्स को सिर्फ 150 दिनों के लिए ही होल्ड रख सकते हो. इसके बाद आपको अपने सारे स्टॉक बेचने होगे और अपनी पोजीशन एग्जिट करनी होगी.

अगर आप 150 दिन के अन्दर अपनी पोजीशन एग्जिट नही करते हो तो 151 दिन ब्रोकर खुद सारे शेयर बेच देगा और जो प्रॉफिट होगा वो आपके फण्ड में ऐड कर देगा.

MTF में खरीदे गये शेयर में डिविडेंड और बोनस शेयर जैसे सभी लाभ मिलेंगे लेकिन शेयर में buyback का लाभ नही दिया जायेगा

Upstox में Margin Trading Facility Activate कैसे करें ?

MTF सर्विस को चालू करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  1. अपने Upstox में लॉग इन कर लें
  2. होम पेज पर ही मार्जिन फैकल्टी का विकल्प दिखाई दे रहा होगा.
  3. उस पर क्लिक कर देना है.
  4. इसके बाद MTF का न्य पेज खुल जायेगा
  5. Continue पर क्लिक करें
  6. इसके बाद एक OTP आयेगा जिसे भर दें फिर Continue OTP पर क्लिक करें
  7. Submit पर क्लिक करें.

यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद MTF एक्टिवेट हो जायेगा.

Upstox MTF Stock list

Upstox में Margin Trading Facility Charges क्या है ?

समान्य शुल्क – MTF में किसी शेयर को खरीदने व बेचने, 20रूपए /आर्डर के हिसाब से Charges लिए जायेंगे.

डेली चार्जेज – 40,000 रूपए के स्लैब पर 20रूपए/प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा

उदाहरण के लिए अगर आप840,000 रूपए ले शेयर खरीदते हो जिसमे 40,000 रूपए मार्जिन मिलता है तो 20रूपए/प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा

इसी तरह MTF पर 70,000 रूपए के लिए पहले 40,000 रूपए के लिए 20रूपए/प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज और बाकि बचे 30,000 के लिए भी 20रूपए/प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लगेगा

इस तरह 70,000 रूपए पर 40 रूपए/दिन के हिसाब से चार्ज लगेगा. यह चार्ज हर दिन लागु होंगे जब तक आप अपनी पोजीशन एग्जिट नही कर देते.

ब्रोकरेज चार्ज – इन सब के अलावा डिलीवरी पर जो भी चार्ज लिया जाता है वो भी लिया जायेगा साथ ही टैक्स भी देना होगा.

Upstox में Margin Trading Facility के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें – Upstox MTF

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information