लैपटॉप की सेफ्टी के लिए टिकाऊ और waterproof बैग बहुत ही जरूरी है अगर आप ज्यादा ट्रेवल करते हो या फिर लैपटॉप के लिए Waterproof बैग लेने की सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी
इस पोस्ट में मै आपको 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले वाटरप्रूफ बैग (Best Selling Laptop bag for men waterproof on amazon) के बारे में बताने जा रहा हूँ
दिखाए गये सभी बैग को मैंने प्राइस के बढ़ते हुए क्रम में रखा है इसलिए अगर आपका बजट कम है तो दिखाए गये शुरुवाती बैग को खरीद सकते हो तो आइये जानते हैं.
1. ADISA Laptop Backpack 31 Ltrs
ADISA कंपनी का यह बैग काफी स्टाइलिश है और लैपटॉप को रखने के लिए कम बजट में बेस्ट बैग है. यह एक बेस्ट सेलिंग बैग है और इसमें काफी सारी चीजें देखने को मिल जाती है.
यह बैग वाटर रेसिस्टेंट हैं जिससे बारिश के मौसम में भी आपका सामान सुरक्षित रहता है इसकी कैपिसिटी 36 लीटर हैं और Compartments की संख्या 4 है.
बैग के मटेरियल की बात करें तो यह बैग Polyester मटेरियल का बना हुआ है और इसकी Compatibility 15.6 इंच है यानि 15.6 इंच की चीज इसमें आसानी से रख सकते हो.
इस बैग में बोतल रखने के लिए पॉकेट, Adjustable Padded Shoulder Handles और Earphone Socket दिया है.
2. ADISA Laptop Backpack with Rain Cover 32 Ltrs
यह बैग भी ADISA कंपनी का है जो की काफी स्टाइलिश है और यह भी बेस्ट सेल्लिंग बैग है. इसमें काफी सारी चीजें देखने को मिल जाती है.
यह बैग वाटर रेसिस्टेंट हैं जिससे बारिश के मौसम में भी आपका सामान सुरक्षित रहता है इसकी कैपिसिटी 36 लीटर हैं और Compartments की संख्या 4 है.
बैग के मटेरियल की बात करें तो यह बैग Polyester मटेरियल का बना हुआ है जिसमे Laptop Compatibility 17 इंच है यानि 17 इंच का लैपटॉप आसानी से रख सकते हो.
यह light Weight बैग, Adjustable Straps, Padded handle, Earphone/Headphone/power bank cable slot के साथ आता है.
3. HEROZ Harbour Unisex Nylon 28 L Travel Laptop Backpack
इस बैग की कैपेसिटी 28L है. यह बैग Nylon का बना हुआ है जो की पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट है और पानी से आपके सामान को बचाता है.
HEROZ कंपनी का यह बैग बेस्ट सेल्लिंग बैग है यह बैग आपके नार्मल सामान जैसे लैपटॉप, फाइल्स, कपडे, किताबों को बिना किसी दिक्कत के रख सकता है.
4.Half Moon 35 L Casual Waterproof Laptop Bag/Backpack
इस बैग की कैपेसिटी 35L है. इसमें लैपटॉप के लिए अलग से कम्पार्टमेंट दिया है जिसमे 18 इंच तक का लैपटॉप रख सकते हो. यह बैग नेवी रंग का है जो की देखने में बहुत स्टाइलिश है.
यह बैग पूरी तरह से वाटर प्रूफ है और पानी से आपके सामान को बचाता है. इसमें पानी की बोतल रखने के लिए 2 पॉकेट, 3 बड़े कम्पार्टमेंट और पैडेड हैंडल दिया गया है.
5. HEROZ Hammer Unisex Nylon 45 L Travel Laptop Backpack
यह बैग भी Heroz कंपनी का है जो की देखने में कैफ स्टाइलिश है. यह एक फुल्ली waterproof बैग है जिसमे आप 17.3 इंच तक का लैपटॉप रख सकते हो.
यह एक सुरक्षित, टिकाऊ और मजबूत बैग है जो की आपके लैपटॉप को भी पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. यह travelling के लिए भी काफी सही है अगर आप ज्यादा यात्रा करते हैं तो इसका यूज़ कर सकते हैं.
अंतिम शब्द – यह थे वो 5 best selling waterproof laptop जिसके बारे में मैंने आपको बता दिया है आपको इनमे से कौन सा लैपटॉप अच्छा लगा कमेंट करके जरूर बताना.