चाइना की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी MI लैपटॉप की दुनिया में काफी अच्छे लैपटॉप पेश किये हैं. MI Notebook Pro इसका अच्छा उदाहरण है
इस पोस्ट में हम MI Notebook Pro का फुल Review करने जा रहा हैं जिससे आपको समझ आ जायेगा की इसे लेना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा
Mi notebook pro specs
लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है इससे आप लैपटॉप के बारे में जान सकते हैं.
RAM | 8GB, Not Upgradeable |
SSD | 512GB PCIe NVMe M.2 SSD |
Processor | 11th Gen Intel Tiger Lake Core i5-11300H processor |
screen Display size | 14 inch IPS QHD |
Resolution | 2560×1600 |
Graphics | Intel Iris Xe graphics |
Weight | 1.4kg Light |
Operating system | Windows 10 Home, Free upgrade to Windows 11 |
USB Port | USB Type A, HDMI 1.4b, |
Camera | HD 720p CMOS module Web Camera |
Backlit Keyboard | Yes |
Fingerprint scanner | Yes, Integrated |
Display | Anti Glare | TUV low Blue light |
Microsoft Office | Microsoft Office Home and Student 2019 |
Speakers | 2 X 2W Stereo Speakers |
Review Video
Full Review –
डिस्प्ले – लैपटॉप में 14 इंच की IPS QHD डिस्प्ले दी गयी हैजिससे पिक्चर क्वालिटी बहुत ही सही देखने को मिलती है. डिस्प्ले में Anti Glare भी दिया गया है.
स्क्रीन क्वालिटी के Viewing एंगल के हिसाब से लैपटॉप काफी अच्छा है. डिस्प्ले फीचर इस प्रकार हैं.
- 14 inch
- IPS QHD
- resolution (2560×1600)
- 16:10 aspect ratio
- 100% sRGB
- 215 PPI
- 1000:1 contrast ratio
- Anti Glare
- TUV low Blue light
परफोर्मेंस- इसमें 8 GB RAM और 512GB SSD दी गयी है और 11th Gen का Intel Core i5-10300H Processor दिया गया है चूँकि 8 GB RAM और 11th Gen का Intel Core i5-10300H Processor दिया गया है
इसलिए बड़े सॉफ्टवेर आसानी से चला सकते हैं SSD होने से इसकी स्पीड काफी बेहतरीन हो जाती है जिससे इसका बूटिंग टाइम भी काफी अच्छा है. लैपटॉप तकरीबन 6 सेकंड में ओन हो जाता है.
इसके अलावा लैपटॉप में भारी सॉफ्टवेयर को चलने पर किसी भी प्रकार का लैग देखने को नही मिलता है इसमें आप वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आसानी से कर सकते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम – इसमें लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ विंडोज 10 दिया गया है जिसमे आप आसानी से लेटेस्ट Windows 11 में अपग्करेड कर सकते हो और किसी भी प्रकार की दिक्कत देखने को नही मिलती है.
बिल्ड क्वालिटी – लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी काफी सही है और आपको एप्पल मैक बुक की फील देता है. लैपटॉप की बॉडी अल्कीलुमिनियम की है
बैटरी – लैपटॉप का बैटरी बैकअप 7 से 8 घंटे का है.
अपग्रेड – RAM और SSD को अपग्रेड करने के लिए कोई भी स्लॉट नही दिया गया है इस वजह से जो फंक्शन लैपटॉप में है आपको उसी से काम चलना पड़ेगा
कीबोर्ड – इसमें Backlit Keyboard मिलता है यानि की कीबोर्ड में लाइट जलती हुई दिखाई देंगी लेकिन लैपटॉप 14 इंच का है तो इसमें अलग से Num Pad नही दिया गया है.
टच पेड की बात करें तो टच पैड बीचो बीच में बड़ा सा दिया गया है जो की देखने में एक दम सही लगता है
हीटिंग समस्या – लैपटॉप में हीटिंग की समस्या न के बराबर देखने को मिलेगी
डिजाईन – लैपटॉप का डिजाईन काफी अच्छा है और बिलकुल गेमिंग लुक दिया गया है . यह एक स्लिम लैपटॉप है तो इसमें CD ड्राइव दखने को नही मिलती है.
कैमरा – इसमें HD 720p CMOS module Web Camera दिया गया है जिससे ठीक ठाक video रिकॉर्डिंग या video कालिंग हो जाती है हलांकि आप बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी की उम्मीद मत रखना
साउंड – साउंड क्वालिटी काफी सही है लेकिन ज्यादा लाउड नही है फिर भी काम चालू सही है
सिक्यूरिटी – इस लैपटॉप में एक और खास फीचर देखने को मिलता है जो की फिंगरप्रिंट सिक्यूरिटी सेंसर हैं. सेंसर काफी फ़ास्ट कम करता है और इसमें कोई भी दिक्कत देखने को नही मिलती है.
गेमिंग – लैपटॉप में Intel Iris Xe graphics दिया है जिससे गेमिंग काफी अच्छे से कर सकते हो और PUBG, GTA 5 खेल सकते हो. यह सभी गेम काफी स्मूथली चलते हैं.
पोर्ट – इसमें दो USB Type A पोर्ट दिय्गा गया है. तीसरे पोर्ट नही होने से दो पोर्ट में कीबोर्ड और माउस में बिजी होने पर आपको थोड़ी प्रॉब्लम होगी.
इसके अलावा इसमें 3.5mm का Headphone/Mic combo jack, और एक HDMI भी दिया गया है. हालाँकि इसमें 4-in-1 media reader (MMC, SD, SDHC, SDXC) नही दिया गया है.
कीमत – लैपटॉप की कीमत अलग अलग शौपिंग वेबसाइट में अलग अलग है. प्राइस 57 हज़ार से 56 हज़ार के बीच घटती बढती रहती है. आप इसे फ्लिप्कार्ट से भी आर्डर कर सकते हैं.
Buy on Flipkart
निष्कर्ष – यह लैपटॉप ग्राफ़िक डिज़ाइनर या वीडियो एडिटर, ऑफिस वर्क के लिए काफी सही है और बड़े बड़े सॉफ्टवेर काफी आसानी से चल जाते हैं.
जो लोग कोडिंग करते हैं वो भी इस लैपटॉप को ले सकते हैं. उम्मीद करता हूँ आपको MI Notebook Pro Review अच्छी तरह से समझ आ गया होगा और आपके सवालों के जवाब भी मिल गये होंगे