इन वजहों से जल्दी से इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए वर्ना पछताना पड़ेगा

दोस्तों हम सभी को जल्दी से जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए अगर आप देर करते हैं तो पछताना पड़ सकता है अब मै ऐसा क्यों कह रहा हूँ इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जायेंगे और आज से ही इन्वेस्टमेंट करना शरू कर देंगे

आपको बता दूँ आप किसी भी ऐज के हो इन्वेस्टमेंट से आने वाले समय सुरक्षित बना सकते हैं. दुनिया में जितने भी अमीर लोग है उनका अमीर बनने का सबसे बड़ा कारण इन्वेस्टमेंट ही है वो लोग अपना पैसा बैंक में रखने के बजाय इन्वेस्ट कर देते हैं

जिससे समय के साथ उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी होती रहती है और अमीर और अमीर बनता रहता है जबकि एक गरीब कभी भी इन्वेस्टमेंट के बारे में नही सोचता और अगर उसके पास कहीं से पैसा आ भी जाये तो उसे तुरंत खर्च कर देता है जिससे वो वहीं का वहीं रहता है

वारेन बफेट इन्वेस्टमेंट से अमीर बने

दुनिया के 5 सबसे अमीर आदमी वारेन बफेट का नाम तो आपने जरूर सुना होगा वो सिर्फ इन्वेस्टमेंट के जरिये ही आज सबसे अमीर आदमी बने हैं. वहीं भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी इन्वेस्टमेंट के जरिये ही अमीर बने हैं

आज के समय में राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रूपए है जो की बहुत ही ज्यादा है और एक आम इंसान कभी भी नौकरी करके इतने पैसे नही कमा सकता है.

इन्वेस्टमेंट से लोग अमीर कैसे बनते हैं ?

इन्वेस्टमेंट से अमीर बनने के लिए आपको पैसों का कंपाउंड होना जरूरी है. कंपाउंड की पॉवर से आपके पैसे कुछ सालों बाद काफी तेज़ी से बढ़ते हैं जिससे आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है.

उदाहरण के तौर पर माने ले की अगर आपकी आयु 18 साल है और आप महीने का 1000 रूपए इन्वेस्ट करते हैं और हर महीने आपको 50% का रिटर्न मिलता है तो 5 साल में 2,64,511.64 रूपए मिलेंगे जबकि आपने सिर्फ 60,000 रूपए ही इन्वेस्ट किया था.

इसी तरह अगर हम 10 साल तक 1000 रूपए इन्वेस्ट करते रहे तो आपको 10 साल बाद 33,27,679.54 रूपए मिलेंगे जबकि इन 10 सालों में आप 1,20,000 रूपए ही जमा करेंगे.

इस तरह 28 साल की आयु तक आते आते आपके पास अच्छे खासे रूपए होंगे लेकिन आज कल तो लोग 30 साल के होने के बाद भी बेरोजार घूम रहे हैं और पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर है.

लम्बे समय तकSIP करने पर इन्वेस्मेंट पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. वही अगर हम माने ले की आपकी आयु 25 साल है तो वाले 5 सालों में यानि 30 की आयु में कितना पैसा बना लेंगे

5 साल तक 20% इंटरेस्ट रेट पर 5000 रूपए/month जमा करें तो कितना मिलेगा

मान लीजिये आपकी आयु 25 साल है और आप 5000 रूपए/month इन्वेस्ट करते हैं जिसमे हम मान लेते हैं की मात्र 20% पर month रिटर्न मिल रहा है तो 5 साल बाद यानि 30 की आयु में आपको मिलेंगे 5,17,270.89 रूपए जबकि इन 5 सालों में आप सिर्फ 3 लाख रूपए ही इन्वेस्ट करेंगे

इतना रिटर्न कोई भी बैंक और FD नही देती है हालाँकि इन्वेस्ट के और भी विकल्प है जहाँ पर इन्वेस्ट करने पर काफी अछि दर से रिटर्न मिलता है तो आपके पैसे कई गुना बढ़ जायेंगे

5 साल तक 50% इंटरेस्ट रेट पर 5000 रूपए/month जमा करें तो कितना मिलेगा

इसी तरह हम माने ले की हमारे पैसे 50% इंटरेस्ट रेट पर बढ़ रहे हैं तो हमे 5 सालों बाद 3 लाख रूपए के इन्वेस्टमेंट पर 13,22,558.19 रूपए यानि 13 लाख 22 हज़ार रूपए मिलेंगे यानि 4 गुने से भी ज्यादा.

Compounding की पॉवर

अगर हम अपने पैसे को एक निश्चित दर पर काफी लम्बे समय तक बढ़ने देते हैं तो कई सालों बाद हमे बहुत ही अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर हम 1 रूपए को पर Month 100% की दर पर बढ़ने देते हैं तो

  • 6 महीने में 1 रूपए बढ़कर 64 रूपए हो जायेंगे
  • 1 साल बाद 1 रूपए बढ़कर 4096 हो जायेंगे
  • 2 साल बाद हमारा 1 रूपए बढ़कर 1,67,77,216 रूपए हो जायेंगे

इस तरह से Compounding काम करता है. यही वजह है अगर हम अपना पैसा किसी निश्चित दर पर कुछ समय के लिए बढ़ने देते हैं तो शुरू में भले ही कम रिटर्न देखने को मिले लेकिन लम्बे समय बाद काफी अच्छा रिटर्न मिलता है.

30 की उम्र में 5000 रूपए मंथली 20% की दर पर जमा करने पर 10 सालों में कितना रिटर्न मिलेगा

जवाब – 5 सालों में 5000 रूपए मंथली जमा करने पर 6 लाख रूपए जमा होते हैं जिस पर 10,32,760 रूपए मिलेंगे और 20 साल में इसी दर पर जमा करने पर 38,28,485 रूपए मिलेंगे

बैंक में पैसा रखना कितना सुरक्षित है?

ज्यादातर लोग बैंक में ही अपना पैसा रखते हैं जिसमे उनको कुछ खास रिटर्न नही मिलता है. अगर हम मान ले बैंक हमे सालाना 1% का भी रिटर्न देती है तो महंगाई की वजह से हमे नुकसान ही होगा

जी हाँ इंडिया में महंगाई दर 6 से 7 % है जो चीज पहले 1000 रूपए में मिल जाती थी उसको खरीदने के लिए अब पहले से ज्यादा रूपए देने पड़ते हैं और आने वाले समय में महंगाई दर बढ़ने से 1000 रूपए की वैल्यू और गिर जाएगी

इस तरह आपके बैंक में रखे पैसे की वैल्यू भी दिन पर दिन गिरती ही जाएगी जिससे आपको सालाना 6% महंगाई की दर से नुकसान ही होगा. तो अगर आपके बैंक में बहुत सारे पैसे है तो मै सलाह दूंगा की जरूरत से ज्यादा पैसों को कहीं पर इन्वेस्ट कर दें

जरूरत से ज्यादा पैसे हैं तो उनको खुद कमाने के लिए काम पर लगा दें जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिलता रहे और आपके एसेट की वैल्यू भी बढती रहे और जब भी पैसों की जरूरत हो तो अपने एसेट को बेचकर पैसे प्राप्त कर लें

पैसे इन्वेस्ट कहाँ करें ?

अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारी जगहे हैं जैसे शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, रियल स्टेट, बांड, ETF, कमोडिटी और स्टार्टअप जैसे कई और जगहों पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं.

इंडिया में शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट का चलन काफी तेज़ी से बढ़ा है आप अपना पैसा शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में लगा सकते हो.

इन जगहों पर पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको ब्रोकर के पास अकाउंट खोलना होता है. किसी अच्छे ब्रोकर के पास अकाउंट खोलकर शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो.

Upstox इंडिया का नंबर 1 ब्रोकर है इसमें अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है इसके अलावा Zerodha और Groww भी इंडिया के बेस्ट ब्रोकर है इनमे से Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए 300 रूपए देने होते हैं जबकि Groww में अकाउंट ओपनिंग फ्री है.

Upstox में शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के साथ म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हो और दूसरी जगह अकाउंट ओपन करने की जरूरत नही पडती है.

Upstox में अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और उसी से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. Upstox में अकाउंट खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.