Zerodha nominee online : दोस्तों SEBI ने Demat Account में Nominee Add करने की आखिरी तारिख की घोषणा कर दी है जो की 31 मार्च है. अगर आपने अभी तक Zerodha में Nominee Add नही किया है तो 31 मार्च से पहले कर लें नही तो आपका अकाउंट Freeze कर दिया जायेगा
Zerodha में Nominee Add करने का प्रोसेस बहुत ही सरल है और इस पोस्ट में मैंने यही बताया है. तो चलिए जान लेते हैं की “How to Add Nominee in zerodha”
पोस्ट शुरू करने से पहले आपको बता दूँ की मैंने zerodha के उपर बहुत सारी पोस्ट लिखी है आप उन सभी पोस्ट को नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
Zerodha क्या है ?
Zerodha इंडिया की नंबर एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है इस ब्रोकर में आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आप आसान से शेयर खरीद व बेच सकते हैं एवं म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं.
Zerodha Kite App खास तौर पर ट्रेडिंग के लिए जानी जाती है हालाँकि इस एप में आप स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हो. इसमें आप Commodity & Currency में ट्रेड कर सकते हैं.
How to Add Nominee in zerodha Mobile App
zerodha में Nominee Add करने के लिए identity Proof Upload करना होता है जिसके लिए आप PAN / Passport / Aadhaar / Driver’s Licence / Voter ID / Birth certificate में से किसी का भी इश्तेमाल कर सकते हो
Nominee Add करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
1.सबसे पहले अपने फ़ोन में Kite App को ओपन करें इसके बाद Profile पर क्लिक करें

2. Manage पर क्लिक करें फिर एरो पर क्लिक करें

3. अब Nominees पर क्लिक करें इसके बाद Add Nominee पर क्लिक करें

4. इसके बाद Nominee की सारी डिटेल भरें जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर etc

Percentage Of Share में 100% रखें. अगर आप एक अधिक Nominee Add कर रहे हैं तो Percentage को अपने हिसाब से divide कर सकते हैं जैस एक में 50 % और दुसरे में भी 50%

5. आप जो भी फाइल अपलोड कर रहे है अगर वो password Protected हैं तो उसका पासवर्ड भी भरें

6. Add Another Nominee पर क्लिक करके एक और Nominee Add कर सकते हैं. सारी डिटेल भरने के बाद Continue पर क्लिक करें
7. इसके बाद Proceed to esign पर क्लिक करें जिसके बाद एक डॉक्यूमेंट ओपन हो जायेगा

8. Sign Now पर क्लिक करें फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर भरकर Send OTP पर क्लिक करें

इसके बाद OTP भरें फिर Verify OTP पर क्लिक करें. इसके बाद आपका eSign Successfully Complete हो जायेगा

इस तरह से आप zerodha में Nominee Add कर सकते हो. यहाँ मै आपको कुछ चीजें बता देता हूँ जो आपको कंफ्यूज कर सकती है
Percentage of share in zerodha nominee
एक से अधिक nominee भरते वक़्त दोनों में Percentage भरना होता है यहाँ इसका यह मतलब होता है की आप अपना पैसा दोनों में किस तरह बांटना चाहते हैं. अगर आप दोनों nominee को आधा आधा पैसा बांटना चाहते हैं तो Percentage में 50% – 50% रख सकते हैं या फिर अपने हिसाब से किसी को कम Percentage तो किसी को ज्यादा Percentage दे सकते हैं
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको सारी चीजें अछे से समझ आ गयी होंगी इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें. How to Add Nominee in zerodha पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना