Groww में US stocks में कैसे Invest करें ?

Groww, स्टॉक में इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड और FD में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. Groww के माध्यम से US Stocks में भी इन्वेस्ट किया जा सकता है.

Groww में US stocks में इन्वेस्ट करना काफी आसान है अगर आपको नही पता की Groww में US stocks में कैसे Invest करें ? तो यहाँ मै इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

Groww में US stocks एक्टिवेट कैसे करें ?

Groww के माध्यम से US Stocks में इन्वेस्ट करने की सुविधा सिर्फ Website में दी गयी है App में नही लेकिन जल्द ही App के माध्यम से भी us stocks में इन्वेस्ट कर सकोगे

Groww में US Stocks को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हो इसमें अकाउंट ओपनिंग का कोई अलग से चार्ज नही देना पड़ता है साथ ही AMC चार्ज भी नही देना पड़ता है.

US के Stocks में इन्वेस्ट करने के लिए इसमें कोई ब्रोकरेज चार्ज भी नही देना पड़ता है लेकिन यह सुविधा कुछ ही समय के लिए है. इसमें Fractional Shares Investing का विकल्प दिया है.

Groww US Stocks Activation

Groww में US Stocks में इन्वेस्ट करने के लिए पहले इसकी सर्विस को एक्टिवेट करना पड़ता है. US Stocks की सर्विस एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल या PC में Groww की Websiteओपन करें या फिर लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर

groww invest in us stocks

स्टेप 2 – इसके बाद Groww की Website ओपन हो जाएगी जहाँ पर US Stocks पर क्लिक करना है.

groww invest in us stocks

स्टेप 3 – इसके बाद Activate Now पर क्लिक करना है फिर बाद कुछ डिटेल देनी है और आपका US Stocks Account एक्टिवेट हो जायेगा.

इस तरह से आप Groww में US Stocks को एक्टिवेट कर सकते हो और US के स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो.

How to Invest in us Stocks from Groww

Groww में US Stocks में इन्वेस्ट करना काफी आसान है. सबसे पहले जिस स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना हो उसको सर्च बॉक्स में क्लिक करके सर्च करें

इसके बाद उस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए Buy पर क्लिक करें और आपका शेयर खरीद जायेगा. इस तरह से आप बड़ी आसानी से Groww में US Stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो.

Groww us Stocks charges क्या है?

जैसा की पहली ही बताया हूँ की Groww में US Stocks को एक्टिवेट करने का कोई चार्ज नही देना है. इसमें अकाउंट ओपनिंग फ्री है साथ ही AMC चार्ज भी नही देना पड़ता है.

Groww के ब्रोकरेज की बात करें तो वो भी 0 रूपए है लेकिन लिमिटेड समय के लिए है और कभी भी ब्रोकरेज चार्ज लिया जा सकता है. इन सब के अलावा दुसरे Charges की बात करें तो वो इस प्रकार लिए जाते हैं.

  • USD – INR Exchange Rate – जो भी आपके बैंक द्वारा लिया जायेगा
  • Bank Charges on Adding Charges – जो भी आपके बैंक द्वारा लिया जायेगा
  • Withdrawal Charges – 9 Dollar/Withdrawal (First Withdrawal – 0 Dollar)
  • Exchange Fees – 0.02/ Sell Transaction, Charged by Exchange

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Groww में US stocks में कैसे Invest करें ? Groww से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information