Groww App में Auto Pay कैसे बंद करें ?

Groww में म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट के लिए Auto Pay की सुविधा दी गयी है. Auto Pay चालू करने पर यह आपके बैंक से लिंक हो जाता है और जब तारिख आ जाती है तो पैसे बैंक से काट लिए जाते हैं.

अक्सर देखा गया है की कई लोग म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट की तारिख भूल जाते है और बैंक में पैसा नही रखते हैं जिससे ECS बाउंस हो जाता है और बाउंसिंग चार्ज देना पड़ता है.

इसके अलावा बहुत से लोग Groww के म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए Auto Pay चालू तो कर देते हैं लेकिन जल्द ही खुद से डायरेक्ट SIP करने की सोचते हैं.

अगर आप किसी कारण से Groww App में Auto Pay बंद करना चाहते हैं तो यहाँ इस पोस्ट में यही बताने जा रहा हूँ आइये जानते हैं Groww App में Auto Pay कैसे बंद करें ?

Groww App के बारे में

ग्रो इंडिया का तीसरा एक्टिव यूजर वाला स्टॉक ब्रोकर है. इसमें हम म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग कर सकते हैं. Groww में अकाउंट ओपनिंग फ्री है और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट पर 0 % कमीशन लेती है.

सबसे पहेले तो हम ये जान ले की लोग ग्रो एप्प में ऑटो पे को क्यों बंद करते है, तो इसका ये सबसे बड़ा रीज़न ये है की लोगो को जब अपनी SIP नहीं करनी होती है तब भी ये आपका अमाउंट बैंक से काट लेता है,

क्योंकी हमने इसमें ऑटो पे सेट कर रखा होता है, क्युकी हम चाहते है की हमारी SIP का अमाउंट अपने आप हर महीने कट जाया करे पर एक समय ऐसा आता है की जब हमको लगाता है अब हम इसमें इन्वेस्ट न करे और हमरा अमाउंट हमारे बैंक से न कटे

तो अब बात कर लेते है की GROW APP में ऑटो पे को बंद कैसे करे ?

GROW APP में AUTO PAY कैसे बंद करे

हमारा ये पता होना बहुत जरुरी है की हम अपने एप्प से ऑटो पे को कैसे बंद करे जिससे हमारा अमाउंट काटना बंद हो जाये क्युकी हम जब तक एसा नहीं करेंगे तब तक हमारा अमाउंट कटता रहेगा |

Groww App में ऑटो पे बंद करने के लिए सबसे पहले जिस म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया है उसको कैंसिल कर दें इसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करें

  • सबसे पहले Groww App खोल लें
  • अपनी प्रोफाइल Icon पर क्लिक करें
  • बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना है जहाँ बैंक का नाम दिखाई देगा
  • बैंक के नाम के के साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें
  • अब आप को उसपे जा कर अपना अकाउंट को डिलीट कर देना है

अब आपके अकाउंट से SIP के लिए कोई भी अमाउंट नहीं कट सकता है, और अब आपका ऑटो पे हट चूका है तो आप बिना किसी भी चिंता के आराम कर सकते है क्युकी आपके एप्प से Mandate डिलीट हो चूका है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information