म्यूच्यूअल फण्ड को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने का सुरक्षित तरीका माना जाता है. जिन लोगों को शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है वो लोग mutual fund में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं.
म्यूच्यूअल फण्ड में एक्सपर्ट की टीम होती है जो की आपके पैसे को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करती है जिससे आपका पैसा काफी हद तक सुरक्षित रहता है और डूबने के चांसेस कम होते हैं.
Groww App, Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. आप Groww App के माध्यम से Mutual Fund में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हो.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Groww mutual fund के बारे में Full Information देने जा रहे हैं अगर आप जानना चाहते हैं की Groww App क्या है ? mutual fund में कैसे इन्वेस्ट करें ? तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें
Groww App क्या है ?
Groww App एक स्टॉक मार्किट डिस्काउंट ब्रोकर App है. यह भारत की तीसरी सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाली ब्रोकरेज कंपनी है. पहले नंबर पर Zerodha और दुसरे नंबर पर Upstox है.
इस ब्रोकर App से आप अपना पैसा स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ और US Stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो. अगर आप स्टॉक्स या म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो Groww App का इश्तेमाल कर सकते हो.
Groww की स्थापना 2016 में हुई थी इसकी पैरेंट कंपनी का नाम “Nextbillion Technology’ जो की मूल रूप से Bengaluru, Karnataka, India में स्थित है.
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं. Groww App में आप इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग दोनों कर सकते हो.
Groww App को इश्तेमाल करने के लिए पहले Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलना होता है जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होना जरूरी है.
Note – अगर आपको स्टॉक मार्किट की ज्यादा जानकारी नही है तो आप तेजी मंदी के बने बनाये पोर्टफोलियो को खरीद सकते हो और उसमे इन्वेस्ट कर सकते हो । Teji Mandi में अकाउंट बनाते समय Teji Mandi Referral Code का इश्तेमाल करके 300 रूपए कैशबैक पा सकते हो।
Groww App डाउनलोड कैसे करें ?
Groww App में अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके Groww App डाउनलोड कर सकते हो. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही प्ले स्टोर खुलेगा
Groww App Account Opening Documents
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
- सेल्फी
- सिग्नेचर
- नॉमिनी की जानकारी
Groww App में अकाउंट कैसे बनाये ?
स्टेप 1 – Groww App Downlod करके open करें फिर Continue With Google पर क्लिक करें

स्टेप 2 – इसके बाद आपके फोन में जो भी Gmail ID होंगी वो सभी स्क्रीन पर दिखाई देंगी. आप जिस भी Gmail ID से अकाउंट बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें.

स्टेप 3 – अपना मोबाइल नंबर डालें फिर Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आये हुए OTP को भरकर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है

स्टेप 4 – PAN कार्ड नंबर डालें और Create Account पर क्लिक करें. जिसके बाद कुछ देर तक प्रोसेसिंग होगी और जो नाम पैन कार्ड पर होगा वो दिखाई देगा.

स्टेप 5 – आपने जिसका भी पैन कार्ड का नंबर डालेंगे उसी का नाम आयेगा. इसके बाद उस नाम के साथ Continue पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 6 – अपनी Date Of Birth भरें और I Confirm के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें

स्टेप 7 – इसके बाद अपना Gender, Occupation, Income, Marital Status और Trading experience को चुने

स्टेप 8 – इसके बाद आपको KYC कम्पलीट करनी होगी. इसके लिए अपनी माता का नाम, पिता का नाम भरें और Next पर क्लिक करें

स्टेप 9 – अपनी बैंक का नाम डालकर सर्च करें और नाम आने पर उस पर क्लिक करें. इसके बाद IFSC Code डालकर सर्च करें फिर सही ब्रांच की लोकेशन आने पर क्लिक करें

स्टेप 10 – अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें फिर Verify Bank पर क्लिक करें. इसके बाद Groww App आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 1 रूपए भेजेगा

इसके साथ ही एक OTP भी आपके मोबाइल में आयेगा जिससे आपका बैंक अकाउंट आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा. बैंक वेरीफाई होने पर Successfully का मैसेज दिखाई देगा.
स्टेप 11 – इसके बाद आपको अपनी सेल्फी क्लिक करनी है इसके लिए अपने चेहरे को गोले के अन्दर लाकर Capture Now पर क्लिक करना है.

स्टेप 12 – फोटो सही आने पर Looks Good पर क्लिक करें अन्यथा Take Again पर क्लिक करके दोबारा से फोटो लें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना Signature करना होगा
स्टेप 13 – Proceed To Signature पर क्लिक करें फिर ऊँगली से अपनी मोबाइल स्क्रीन पर सिग्नेचर करें. सिग्नेचर सही होने पर Submit पर क्लिक करें अन्यथा Reset पर क्लिक करके दोबारा सिग्नेचर करें

स्टेप 14 – अपना Nominee’s का आधार नंबर भरें और Confirm Identity Proof पर क्लिक करें. इसके बाद Nominee का नाम, Nominee से Relation, उनकी Date of Birth और Identity Proof भरें

स्टेप 15 – इसके बाद Address Same As my Own के चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर Save Nominee पर क्लिक करें. अगर आप एक और Nominee जोड़ना चाहते हैं तो नये पेज पर Add Another Nominee पर क्लिक कर सकते हैं.
स्टेप 16 – Finish Nominee Addition पर क्लिक करें. इसके बाद Groww App Terms & Condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और proceed to sign पर क्लिक करें
स्टेप 17 – NSDL की वेबसाइट खुलेगी जहाँ पर आपको I here by के Check Box पर क्लिक करें फिर आधार नंबर भरकर Send OTP पर क्लिक करें जिसके बाद आपके फ़ोन में OTP आयेगा

स्टेप 18 – आये हुए OTP को भरें और Verify OTP पर क्लिक करें जिसके बाद Congratulation का मैसेज दिखाई देगा और आपका अकाउंट रिव्यु में चला जायेगा
स्टेप 19 – तकरीबन 1 से 2 दिन बाद आपका Demat Account, Groww App में ओपन हो जायेगा. इस तरह से आप बड़ी आसानी से Groww App में अपना Demat अकाउंट खुलवा सकते हैं.
अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Groww App kya hai ? और groww app me account kaise banaye ? अब जानते हैं Groww App में ट्रेडिंग कैसे करें ?
Groww App में Mutual Fund में कैसे इन्वेस्ट करें ?
Groww App म्यूच्यूअल फण्ड स्क्रीन पर ही दिखाई देंगे जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना हो उस पर क्लिक करके इन्वेस्ट कर सकते हो.
इसके अलावा अगर आप किसी खास म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते तो Groww App में उस म्यूच्यूअल फण्ड को सर्च करके भी इन्वेस्ट कर सकते हो.
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट शेयर बाज़ार का जोखिमो के आधीन होता है. किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में जानकरी जरूर लें
किसी भी Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए पहले उसकी परफोर्मेंस के बारे में जानकारी जरूर ले लेनी है इसके बाद ही उस म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना है.
Groww App के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निम्न स्टेप फॉलो करके इन्वेस्ट कर सकते हो.
1. Groww App को डाउनलोड करें और उसमे अकाउंट बना लें
2. म्यूच्यूअल फण्ड Option पर क्लिक करें. इसके बाद Explore और Dashboard दो विकल्प दिखाई देंगे

- Explore – इसमें कई सारे Mutual Fund स्क्रीन पर दिखाई देंगे
- Dashboard – आप जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करोगे उसकी जानकारी Dashboard में दिखाई देगी.
3. म्यूच्यूअल फण्ड को High Return, SIP with 500, Tax Saving, Large Cap, Mid Cap Small Cap जैसी केटेगरी में बांटा गया है.

4. जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना हो उस पर क्लिक करें
5. मान लीजिये आप ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो उस पर क्लिक करें

6. इसके बाद इस म्यूच्यूअल फण्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे –

- चार्ट – चार्ट के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड कब कितना रिटर्न दिया देख सकते हो
- Min SIP Amount – यह वो कम से कम Amount है जिसमे आप इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हो.
7. इस म्यूच्यूअल में इन्वेस्ट करने के लिए दो आप्शन दिखाई देंगे
- One-Time – पैसे को एक बार इन्वेस्ट करने के लिए One-Time पर क्लिक करें
- Start SIP – म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करने के लिए Start SIP पर क्लिक करें
8. Start SIP पर क्लिक करने के बाद Amount भरे और SIP की तारिख चुने फिर Start SIP पर क्लिक कर दें

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका पैसा ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth में इन्वेस्ट हो जायेगा चूँकि आपने SIP चुना है इस वजह से हर महीने आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.
इस तरह से आप Groww App के माध्यम से किसी भी mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हो.
Groww के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट के बाद उसकी डिटेल कैसे देखें ?
इसके बाद आपने जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया है उसकी जानकारी चाहते हैं तो Dashboard पर क्लिक करके जान सकते हो
इसके अलावा अगर आपको उस म्यूच्यूअल फण्ड को कैंसिल करना है तो कैंसिल के आप्शन पर क्लिक करके कैंसिल कर सकते हो साथ ही अपने पैसे को Redeem पर क्लिक करके बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
निष्कर्ष – पोस्ट में मैंने Groww App Mutual Fund के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Groww App क्या है ? Groww App में Mutual Fund में कैसे इन्वेस्ट करें ?