FD कराकर लोग अपने पैसे को बढाते आये हैं इसे सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट माना जाता है. FD कराने के लिए बैंक में खाता होने जरूरी होता है और FD करने के लिए बैंक भी जाना पड़ता है.
लेकिन अब आप घर बैठे FD कर सकते हैं और बैंक में जाने की जरूरत भी नही है. Groww App में नया फीचर FD के रूप में जुड़ गया है. अगर आप FD में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस नये फीचर का इश्तेमाल कर सकते हैं.
Groww App में FD करना काफी आसान है लेकिन इसके लिए पहले आपको सारी जानकरी जरूर जान लेनी चहिये ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत न हो.
Groww App क्या है ?
Groww App एक म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट एंड स्टॉक मार्किट ब्रोकर App है. इस ब्रोकर App में आप अपना पैसा स्टॉक मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.
अगर आप कहीं पर पैसे इन्वेस्ट करके उससे अच्छा Return पाने की सोच रहे हैं तो Groww App के जरिये अपने पैसे को Share market और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.
Groww App में आप शेयर में इन्वेस्टिंग, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टिंग भी कर सकते हो. ट्रेडिंग में आप कुछ ही मिनटों में बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो और बहुत से लोग दिन के लाखों रूपए कमा भी रहे हैं.
हालाँकि ट्रेडिंग में रिस्क भी होता है और आपका पैसा भी डूब सकता है लेकिन अगर आप सही तरह से पूरी जानकारी के साथ ट्रेडिंग करेंगे तो जाहिर सी बात है आप पैसे कमा लेंगे.
Groww App को इश्तेमाल करने के लिए पहले Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खुलना होता है जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होना जरूरी है.
Groww App में FD कैसे करें ?
Groww App के दो पार्टनर बैंक Indsuind Bank और Axis Bank है जिसमे आप FD कर सकते हैं. दोनों ही बैंकों में FD करने पर 5.50 से 6.50 तक का इंटरेस्ट rate दिया जा रहा है.
Indsuind Bank में एक, दो या तीन साल के लिए FD करा सकते हो जबकि Axis Bank में 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 1 साल 6 महीने और 5 साल तक FD करने के विकल्प दिए हैं.
Indusind Bank में FD करने पर निम्न तरह से इंटरेस्ट rate मिल रहा है
- Indusind Bank – 1 Year FD – 6% Interest Rate
- Indusind Bank – 2 Year FD – 6.50% Interest Rate
- Indusind Bank – 3 Year FD – 6.50% Interest Rate
Axis Bank में FD करने पर कुछ इस तरह से इंटरेस्ट rate मिल रहा है
- Axis Bank – 6 Month FD – 4.40% Interest Rate
- Axis Bank – 1 Year FD – 5.75% Interest Rate
- Axis Bank – 2 Year FD – 5.70% Interest Rate
- Axis Bank – 1 Year 6 Month FD – 5.60% Interest Rate
- Axis Bank – 5 Year FD – 5.75% Interest Rate
Groww App के माध्यम से FD करने पर इन बैंक में खाता खोलने की जरूरी नही पडती है. FD करने के लिए KYC प्रोसेस कम्पलीट भी कम्पलीट करनी होती है और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होता है.
Groww App में FD करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –
1. Groww app ओपन करें फिर More पर क्लिक करें इसके बाद Fixed Deposit पर क्लिक करें
2. इसके बाद Indusind Bank या Axis Bank जिसमे भी FD करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें
3. अब जितने साल के लिए FD करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है
4. इसके बाद जितना Amount का FD करना चाहते हैं उसको भर देना है और Proceed पर क्लिक कर देना है.
5. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके और आगे का प्रोसेस करके FD कम्पलीट कर सकते हो
Groww App में FD करना कितना सुरक्षित है ?
Groww App में FD करना काफी सुरक्षित है. RBI के नियम के अनुसार किसी भी बैंक में 5 लाख तक की FD, RBI की तरफ से सुरक्षित रहती है.
यानि अगर किसी कारण (बैंक का बंद होना ) आपका पैसा डूबता है तो वो पैसा RBI खुद आपको देगी लेकिन पैसा 5 लाख तक ही सीमित है.
Groww में FD का पैसा समय से पहले भी निकाल सकते हैं. समय से पहले पैसा निकालने पर आपको इंटरेस्ट का लाभ कम मिलेगा.
FAQ
1. Groww में FD करने के लिए बैंक में अकाउंट होना जरूरी है ?
जवाब – Groww में FD करने के लिए बैंक में अकाउंट होना जरूरी नही है.
2. Groww में FD कैसे करें ?
जवाब – FD करने के लिए बैंक को सेलेक्ट करके KYC कम्पलीट करनी होती है और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके पैसे जमा करने होते हैं,
3. क्या हम FD का पैसा समय से पहले निकल सकते हैं ?
जवाब – हाँ, आप FD का पैसा समय से पहले निकाल सकते हैं.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की groww app me fd kaise kare. Groww App के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं.