इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको 3 Top and Best Full Body Massager Machine Amazon के बारे में बताने जा रहा हूँ. आर्टिकल में बताई गयी तीनो मशीन को आप अपने हाथ में पकड़ कर पूरे शरीर की मसाज कर सकते हो.
अगर आप ऐसी मशीन चाहते हैं जिसमे आपको मशीन को अपने हाथों से न पकड़ना पड़े और मशीन आपके शरीर की पूरी मसाज कर दें तो इसके लिए Massage Chair ही सबसे बेस्ट है
Massage Chair काफी एक्सपेंसिव प्रोडक्ट होते है और कीमत लाखो में होती है अगर आप इन्हें अफ्फोर्ड कर सकते हैं तो हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं नही तो इस आर्टिकल में बताई गयी मशीन भी Full Body Massage के लिए बेस्ट है.
1. Weltime Stylish Relex Body Massager full body Massager for pain relief
- Rating – 4/5
- Expert choice
- Value For Money
- Budget Product
- इश्तेमाल में आसान
1. यह Weltime istara का फुल बॉडी मसाजर मशीन है जिसको आप अपने पूरे शरीर की मसाज में इश्तेमाल कर सकते हैं. जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं इस मशीन को आप हाथ में पड़करकर सहारे के किसी भी हिस्से जैसे की टांग, गर्दन, पेट, हाथ इत्यादि की मसाज कर सकते हैं.
2. इस मसाजर की रेटिंग 4 स्टार है और काफी लोगों ने इस पर अच्छा रिस्पांस दिया है. इसको इश्तेमाल करना भी बहुत आसान है. इश्तेमाल करने के लिए बस आपको प्लग में लगाना है और मसाज करना चालू कर देना है
3. अलग अलग मसाज के लिए इसमें अलग अलग हेड दिए गये हैं इसमें Roller Head, Wave Head, Wesh Head, Sand Head दिया गया है. इस प्रोडक्ट में On और Off बटन के अलावा स्पीड Adjusting का फंक्शन भी दिया गया है.
2. Dr Physio Electric Full Body Massager For Pain Relief of Back, Leg & Foot
- Rating – 4.5/5
- Value For Money
- इश्तेमाल में आसान
1. यह मसाजर भी फुल बॉडी मसाजर है और इसको भी आप अपने हाथ में पकड़कर पूरे शरीर की मसाज कर सकते हैं. इसमें भी 4 Heads (Roller Head, Wave Head, Wesh Head, Sand Head) दिया गया है जिससे आप अलग अलग मसाज कर सकते हैं.
2. मसाज करने के लिए इसका प्लग आपको स्विच में लगाना है जिसके बाद आप मसाज कर सकते हो. इस मसाजर में प्रोटेक्टिव मेष कवर भी दिया है जिसको लगाकर शरीर के नाजुक हिस्सों पर मसाज करने से नुश्कान नही होता है और बाल टूटने तथा स्किन डैमेज होने से बच जाते हो
3.AGARO ATOM Electric Handheld Full Body Massager with 3 Massage Heads & variable speed settings for pain relief and relaxation, Back, Leg & Foot
1. यह एक बेस्ट सेल्लिंग फुल बॉडी मसाजर है जिसे 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है और हजारों लोगो ने इसको अच्छा रिस्पांस दिया है. यह प्रोडक्ट एक बजट प्रोडक्ट है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं.
2. इसको भी आप अपने हाथ में पकड़कर पूरे शरीर की मसाज कर सकते हैं. इसमें भी 4 Heads (Roller Head, Wave Head, Wesh Head, Sand Head) दिया गया है जिससे आप अलग अलग मसाज कर सकते हैं.
3. इस मसाज में स्पीड कण्ट्रोल का फंक्शन भी मिलता है जिससे आप स्पीड को कण्ट्रोल कर सकते हो. मसाज करने के लिए इसका प्लग आपको स्विच में लगाना है जिसके बाद आप मसाज कर सकते हो.
4. इस मसाजर में प्रोटेक्टिव मेष कवर भी दिया है जिसको लगाकर शरीर के नाजुक हिस्सों पर मसाज करने से नुश्कान नही होता है और बाल टूटने तथा स्किन डैमेज होने से बच जाते हो
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ Full Body massager machine amazon पर लिखी गयी पूस्त आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी. आप इन तीनो में से कोई भी मसाजर ले सकते हैं तीनो ही प्रोडक्ट अपनी कीमत में अच्छी परफोर्मेंस देते हैं.
बहुती अच्छा पोस्ट लिखा है sir आपने। Sir प्लीज़ मुझे एक बैकलिंक दीजिए। इसमें आपका कुछ ने जाएगा,पर मेरा भला होगा sir