आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है अगर आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाते हैं और आपका सिबिल स्कोर भी अछ्छा तो बड़ी आसानी से आप लोन ले सकते हैं.
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो यहाँ मै ऐसी कंपनी बता रहा हूँ जिससे आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं इस कंपनी का नाम है “Early Salary”
इस पोस्ट में मै यही बताऊंगा की Early Salary क्या है ? और Early Salary से लोन कैसे ले सकते हैं ? अगर आप Early Salary के बारे जानना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके जाने सकते हैं की bank se loan kaise le चलिए जानते हैं Early Salary Loan App के बारे में
Early Salary Loan App के बारे में ?
App Name | Instant Personal Loan App |
Size | 11 MB |
Rating | 4.5/5 |
Download | 5 Million |
Early Salary App एक लोन एप्लीकेशन है जिससे आप इंस्टेंट, बैंक में 8 हज़ार से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं और लोन को 90 दिन से 24 महीने के अन्दर चूका सकते हो
इसमें आपके लोन के हिसाब से 0%-30% सालाना इंटरेस्ट भरना पड़ता है जो की लगभग सभी लोन कंपनी के बराबर इंटरेस्ट रेट हैं. यहाँ मै आपको एक उदाहरण देकर समझा देता हूँ
उदाहरण – यदि आपका लोन amount 50,000 रूपए है तो इसका इंटरेस्ट रेट 20% सालाना होगा और लोन अवधि 12 महीने की है तो इसमें प्रोसेसिंग फीस 1250 रूपए चार्ज की जाएगी
इसमें 12 महीने का ब्याज 5581 रूपए होता है तथा EMI 4632 रूपए चुकानी होती है. इस प्रकार यह अधिकतम 22.5% एपीआर पर लेनदेन करेगा.
Loan Amount | 50,000 |
Interest Rate | 20% |
Tenure | 12 Month |
Processing Fees | 1250 |
Easy Salary Loan App के Feature
- नौकरी पेशा लोगों के लिए 8,000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन
- 90 दिनों से 24 महीने तक भुगतान करने की समय सीमा
- 100% डिजिटल और पेपरलेस प्रोसेस है
- जितना amount खर्च करेंगे उतने का ही इंटरेस्ट देना है
Early Salary Eligibility
- नौरकारी पेशा होना चाहिए
- आयु 21 साल से उपर होनी चाहिए
- कम से कम सैलरी 15,000 होनी चाहिए
- अहमदाबाद, बंगलोरे, दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, & सिकंदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, सूरत, ठाणे, त्रिवनान्त्पुरम, वडोदरा, विजयवाडा और विशाखापत्तन जैसे शहर में रहने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं.
Early Salary Documents
- PAN card
- Aadhar card
- Income Proof
- Address Proof
- Salary Account bank statement
Early Salary से पर्सनल लोन कैसे लें?
लोन लेने का तरीका बहुत ही सरल आप कुछ स्टेप फॉलो करके लोन ले सकते हो
- लिंक पर क्लिक करें फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपनी ईमेल आई डी, पिन कोड और लोन amount भरना है फिर कैप्चा भरकर स्टार्ट नाउ पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपना मोबाइल डालना है और I’m not a robot पर क्लिक करके Get OTP पर क्लिक करना है.
- फिर दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद अपनी पर्सनल प्रोफाइल की जानकारी भरनी है जैसे नाम, जेंडर, DOB इत्यादि
- फिर अपना बैंक स्टेटमेंट देना है
- इसके बाद अपनी KYC कम्पलीट करनी है
- इसके बाद लोन अमाउंट रिपे करने के लिए सेटअप कम्पलीट करना है.
सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको लोन मिल जाता है जिसको मैनेज करने के लिए Early Salary App डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होगा
Early Salary App डाउनलोड कैसे करें ?
Early Salary App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते हैं. Early Salary Referral code – wd8iy5dz4a
Early Salary App में अकाउंट कैसे बनाये ?
- App को ओपन करें और नीचे स्क्रॉल करके By Continuing पर टिक करके I Agree पर क्लिक करें
- इसके बाद Next पर क्लिक करें फिर Get started पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर भरें फिर Get OTP पर क्लिक करें
- दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है.
- फिर Sign In With Google पर क्लिक करके अपनी जीमेल आई डी से लॉग इन कर लेना है
यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और आप home page पर आ जाओगे जिसके बाद आप इस App को इश्तेमाल कर सकते हो
लोन कैसे भरें ?
लोन लेते समय जब आप ऑटो पे सेलेक्ट कर देते हो तो अपने आप बैंक से पैसे काट लिए जाते हैं जिससे आप रीपेमेंट करने की टेंशन नही रहती है
लेकिन अगर आपने लोन लेते समय ऑटो पे को नही चुना था तो भी आप बड़ी आसान से Early Salary App से अपने लोन का रीपेमेंट कर सकते हो.
Early Salary App Fake or Real
Early Salary एक वास्तविक प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो हालाँकि लोन लेते समय आपको सभी जानकारी अच्छे से भरनी है तभी आपका लोन Approve होगा.
उम्मीद करता हूँ आपको पोस्सट में दी गयी सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Early Salary kya hai और इससे लोन कैसे लें ?