सरकार लोगों के लिए नई नई योजनाओं को लागू करती है। सरकार की योजनाये सीधे बैंक खाते तक पहुँच सके इसलिए DBT योजना लांच की गयी थी। यहाँ DBT का Full Form : Direct Bank Transfer है।
DBT Full Form : Direct Bank Transfer
DBT को लांच करने का उद्देश्य यह है की सरकार गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों के लिए जो योजनाये चला रही है उसमे मिलने वाली सब्सिडी सीधे उनके खाते में पहुँच सके और बीच में होने वाले भर्ष्टाचार से छुटकारा मिल सके
DBT योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाते को NPCI के सर्वर से लिंक कराना पड़ता है। अगर आपका किसी बैंक में खाता है और आपका खाता NPCI के सर्वर से लिंक नही है तो आप DBT योजना का लाभ नही ले सकते हैं
अब सवाल यह है की हम अपने बैंक खाते में DBT Enabled कैसे करें ? और अगर हमारे बैंक खाते में DBT Enabled है तो कैसे पता करें ? चलिए पहले जान लेते हैं की आपका खाता DBT Enabled है या नही यानि आपके बैंक खाते में DBT चालू है या नही ?
खाता DBT Enabled है या नही कैसे पता करें ?
कई बैंक आधार कार्ड से लिंक होते ही आपका खाते को DBT Enabled कर देते हैं लेकिन किसी किसी खाते में आधार कार्ड तो लिंक होता है लेकिन DBT की सुविधा चालू नही होती है।
आपका खाता DBT Enabled है या नही पता करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप फॉलो करें।
1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें फिर UIDAI की Website ओपन हो जाएगी। – Click Here

2. इसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर भरें फिर Security Code भरकर Send OTP पर क्लिक करें
3. इसके बाद OTP भरकर आधार कार्ड वेरीफाई कर दें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ DBT की जानकारी होगी

4. अगर आपके बैंक खाते में DBT enable है तो Active दिखाई देगा और उस बैंक का नाम भी दिखाई देगा
अगर आपके बैंक खाता में DBT enable नही है तो InActive लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरह आप जान सकते हैं की आपके खाते में DBT Enable है या नही। अब जानते हैं की बैंक खाते में DBT Enabled कैसे करें ?
बैंक खाते में DBT Enabled कैसे करें ?
बैंक खाते में DBT Enabled करने के दो तरीके हैं पहला तरीका – बैंक में जाकर और दूसरा तरीका – इन्टरनेट बैंक और मोबाइल बैंकिंग के जरिये। चलिए हम पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।
1.पहला तरीका – बैंक में जाकर : अगर आपका खाता DBT Enable नही है तो इसकेल लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और उनसे अपने खाते को NPCI के सर्वर से लिंक करने या फिर DBT Enable करने के लिए कहना होगा।
आपका बैंक आपको एक फॉर्म दे सकते हैं आपको उस फॉर्म को भरकर जमा कर देना है इसके कुछ दिन बाद आपके बैंक खाते में DBT Enable हो जायेगा ।
2. दूसरा तरीका – इन्टरनेट बैंक और मोबाइल बैंकिंग के जरिये : अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इश्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपने खाते में DBT Enable कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप में जाकर सर्विसेज में DBT Enable करने का विकल्प तलाशना है फिर DBT Enable के लिए अप्लाई कर देना है।
इसके बाद बैंकिंग को देखने वाले लोग एप्लीकेशन को देखेंगे अगर उन्हें सब सही लगता है तो वो DBT Enable कर देंगे इस तरह से आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से DBT Enable करा सकते हो।