आईटीआई करने के बाद कुछ लोग लोग अपरेंटिस करने की सोचते हैं और कुछ लोग CTI या सरकारी नौकरी की तयारी करने की भी सोचते हैं.
जो लोग आईटीआई करने के बाद टीचर बनने का सपना देखते हैं वो लोग CITS या CTI की परीक्षा की तयारी करते हैं. अगर आप CITS या CTI के प्रवेश परीक्षा की तयारी कर रहे हैं.
1. किसी भी स्लैडिंग मशीन पर निम्न में से गियर्स का प्रयोग किया जाता है?
जवाब – रैक व् पिनियन
2. राट आयरन का उत्पादन किस विधि द्वारा होता है?
जवाब – पिग आयरन द्वारा पुड्लिंग विधि से
3. ऊष्माउपचार की प्रक्रिया के दौरान निम्न में से तापमान पर स्टील की सरंचना में परिवर्तन आने लग जाते है?
जवाब – निम्न क्रांतिक बिंदु
4. पानले कार्य खण्डों पर बड़े व्यास के छेद काटने की निम्नलिखित क्रिया है?
जवाब – ट्रिपेनिंग
5. कोबाल्ट हाई स्पीड को क्या कहते हैं?
जवाब – सुपर हाई स्पीड स्टील
6. बड़े व्यास के ग्राइंडिंग व्हील किसके बनाये जाते हैं?
जवाब – विट्रीफाइड बाड
7. टूटे हुए टैप को निकालने के लिए किस उपकरण का उपयोग होता है?
जवाब – टैप एक्सट्रेक्टर
8. पाइप में बाहरी चूड़िया काटने के लिए निम्न में से कौन – सा टूल प्रयोग किया जाता है?
जवाब – पाईप डाई
9. फेराइट के साथ निम्न में से सरंचना बनती है?
जवाब – पतरीय
10. पाइपों का टेम्परेरी जोड़ बनाने में किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
जवाब – यूनियन
11. निम्नलिखित में से दस्ती रीमर प्रायः धातु का बना होता है?
जवाब – हाई स्पीड स्टील और हाई कार्बन इस्तेपात
12. सफेदी निम्न में से तरीकों से की जाती है.
जवाब – पानी को साथ मिलकर, मिथाईल स्प्रिट के साथ मिलकर, तारपीन के तेल में,
13. एक युक्ति का प्रयोग पंच द्वारा बनाये गये छेद को समतल व् सही अकार प्रदान करने के लिए किया जाता है? उपरोक्त प्रक्रिया में किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
जवाब – ड्रिफ्ट
14. ब्रिटिश एसोसिएशन ब्रेड के नंबर है.
जवाब 0 से 23
15. मार्किंग टेबल निम्न में से धातु की बनी होती है?
जवाब – ढलवा लोहा और ग्रेनाईट
16. माइक्रोमीटर में डेटम लाइन और ग्रेजुएशन को अंकित करते हैं?
जवाब – बैरल
17. ट्राई स्क्वायर के दो भाग के नाम लिखो
जवाब – स्टॉक और ब्लेड
18. सामान्य उद्देश्य के लिए बेंच वाईस को कितनी उचाई पर लगाते हैं?
जवाब- 16 सेमी
19. लेथ (खराद) मशीन का बेड बना हुआ होता है?
जवाब – ढलवां लोहा
20. छेड़ को अंतिम रूप देने और बड़ा करने के लिए किस कटाई औजार का प्रयोग होता है?
जवाब – रीमर
तो ये थे वो Important Question and Answer about CITS Entrance Exams for Fitter. इंटरेस्टिंग क्वेश्चन और उनके जवाब के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
मैं सी टी आई कर्ण चाहता हू मार्ने आई टी आई पास हू
मेरा फोन नंबर 8445915102 . है