Cash Margin in Upstox in Hindi – Cash Negative क्यों होता है?

Cash Margin in Upstox in Hindi – अगर आप Upstox App का इश्तेमाल करते हैं तो आपने Cash margin में बैलेंस जरूर देखा होगा. किसी किसी के Upstox अकाउंट में Cash margin Negative Balance दिखाई देने लगता है.

जिस वजह से लोग सोच में पड़ जाते हैं की Cash margin Negative Negative क्यों हो गया है ? इस पोस्ट में हम जानेंगे की Cash margin क्या होता है? और यह Negative क्यों दिखाई देने लगता है?

Cash margin क्या होता है? What is Cash Margin In Upstox ?

जब हम Upstox में Fund Add करते हैं तो वह Fund, Cash Margin में दिखाई देता है. आप जब भी फण्ड एड करेंगे तो वो पैसा Cash Margin में ही दिखाई देगा.

जब हम कोई शेयर खरीदते व बेचते हैं तो Cash Margin अपडेट होता है. जब आप शेयर को खरीदते व बेचते हो और हमे प्रॉफिट या लोस होता है तो Cash Margin उसी हिसाब से कम या ज्यादा होता है यानि अपडेट होता है.

Cash Negative क्यों होता है? Cash Margin Negative in Upstox

Cash margin निम्न कारणों से Negative दिखाई देता है.

जब आप Upstox में आप्शन या Intraday Trading करेंगे और मान लीजिये उसमे आपका पूरा घाटा हो जाता है यानि आपने जो भी Amount लगया था वो जीरो हो जाता है तब Upstox अपना ब्रोकरेज चार्ज काटता है

लेकिन फण्ड जीरो होने से Upstox अपने ब्रोकरेज काटता है और Cash margin Negative दिखाई देने लगता है.

उदाहरण के लिए – मान लीजिये आप्शन ट्रेडिंग में 1000 रूपए लगाये और कोई पोजीशन बनाई फिर कुछ देर बाद आपने पोजीशन एग्जिट कर दी ऐसा आपने दो बार किया.

चूँकि Upstox पर आर्डर 20 रूपए चार्ज लेता है और 4 आर्डर लगाने पर 80 रूपए ब्रोकरेज चार्ज लेगा. अगर आपको आप्शन ट्रेडिंग में लोस होता है और आपका फण्ड जीरो हो जाता है

तो भी आपको 80 रूपए ब्रोकरेज चार्ज देना होगा. अगर आपके Upstox अकाउंट में फण्ड नही है तो 80 रूपए नेगटिव में दिखाई देने लगेंगे. इसी वजह से आपके Upstox में Cash margin Negative दिखाई देने लगता है.

अगर आपके Upstox Account में ट्रेडिंग में घाटे के बाद भी पैसा बचा है तो Upstox अपना ब्रोकरेज चार्ज काट लेगा और Cash margin Negative नही दिखाई देगा

Pending Amount – जब Upstox से प्रॉफिट बनाते हो तो उसको निकालने के लिए Withdrawal Request लगाते हो. Withdrawal किया हुआ पैसा आने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है तब तक वह Amount, Pending Amount में दिखाई देता रहता है.

Upstox में Cash Margin कैसे निकाले ? – How to Withdraw cash margin in upstox

cash margin को आसानी से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

इसके लिए Withdrawal Funds पर क्लिक करना है और जितना भी फण्ड निकालना है उसको भर देना है और Continue पर क्लिक करना है. इसके बाद 24 घंटो के भीतर आपका पैसा बैंक में आ जायेगा.

निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Upstox में Cash Margin और Pending Amount क्या है ? ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित पोस्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information