
Tripod क्या होता है ?
Tripod एक ऐसा स्टैंड होता है जिसमे आप अपने मोबाइल या फिर कैमरे को होल्ड करके विडियो बना सकते हो. इस स्टैंड में 3 टाँगे होती है जो की उची नीची सतह पर भी एडजस्ट होकर परफेक्ट विडियो बनाने में मदद करती हैं.
अगर आप मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करते हैं तो मैंने यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए 5 Best Tripod for Mobile phone के बारे में बताया है जो की सभी तरह से विडियो रिकॉर्ड करने में मदद करेंगे.
Best Tripod for Mobile phone
1.AmazonBasics 60-Inch Lightweight Tripod with Bag
यह tripod अब तक सबसे cheap and best tripod है. इसको अमेज़न पर 45,044 लोगों द्वारा 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है इसके साथ ही इसमें अमेज़न चॉइस का लेबल भी लगा हुआ है.
इस tripod का डिजाईन यूनिवर्सल है यानि की आप इसमें किसी भी प्रकार का कमरा लगा सकते हैं. amazon पर आपको इसके 50, 60, 70 इंच लम्बाई तक के tripod मिल जायेंगे. यहाँ पर मैंने आपको 60 इंच वाला tripod दिखाया है जिसकी कीमत 1500 रूपए है
- यह lightweight Alluminium का बना हुआ है साथ ही आप इसकी हाइट को एडजस्ट कर सकते हैं.
- हालाँकि ये मोबाइल को सपोर्ट नहीं करता लेकिन इसके साथ आप universal tripod mobile holder का यूज़ करके आप इसमें अपना मोबाइल भी लगा पाओगे
- इसमें आपको एक बैग भी मिलता है जिसमे रखकर आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं.
- यह tripod अधिकतम 3 kg तक का वजन ले सकता है.
2.COOLMOBIZ Big 75 inch Foldable Camera -4 Section with Mobile Clip Tripod
COOLMOBIZ कम्पनी का ये tripod भी अपनी कीमत पर अच्छे फीचर दे रहा है. इस tripod price 1099 रूपए है. आइये जानते हैं इसमें ख़ास बात है.
- इस tripod का वजन 1.088 है.
- इसमें आपको 3 ways heads दिया गया है जिससे आप panoramic photos and video को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हो
- 360 डिग्री तक रोटेट करने की सुविधा दी गयी है.
- यह Smartphone और Digital कैमरा दोनों को सपोर्ट करता है
- यह लगभग 2.9 kg तक वेट सहन कर सकता है.
- ये अभी तक का best budget tripod under 1000 है
3. Photron Tripod Stedy 450 with 4.5 Feet Pan Head
मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करने वालों के लिए ये भी एक बेस्ट tripod है इसका प्राइस 1018 रूपए है. आइये जानते हैं इस tripod की ख़ास बातें
- इसकी अधिकतम लम्बाई 1350MM/4.5 Feet है
- यह 2.7 kg तक का लोड सहन कर सकता है
- इसमें 3 way pan दिया गया है जिससे आपने अपने कैमरे को आसानी से एडजस्ट कर सकते हो.
- इसमें आपको बैग भी मिलता है जिससे आप ट्रेवलिंग के समय tripod को रख सकते हैं
- 3 way हेड होने की वजह से portrait or landscape के साथ tilt and swivel motion में फोटो या विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
4. SUBTON Tripod 55 Inches for TIKTOK YouTube (मोबाइल होल्डर फ्री)
- इसके head को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं
- इसमें आपको मोबाइल होल्डर फ्री मिलता है.
- इसको आप मोबाइल और DSLR कैमरा दोनों के साथ यूज़ कर सकते हैं.
- इसमें Adjustable pan के साथ जिसकी हाइट को भी उपर की तरफ बढ़ा सकते हो
- इसमें 3 way pan हेड दिया गया है जो की Quick Release होता है.
- यह tripod लगभग 5 kg का वजन सहन कर सकता है
- इसका वजन 1200 ग्राम है.
- इसकी लम्बाई 55 inch हैं.
5.Eloies Simpex Photo Video Tripod and 7-inch DSLR Table Tripod
यह एक Best Tripod है. इसको अमेज़न पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 290 से भी ज्यादा लोगों ने इसको रिव्यु किया है. आइये जानते हैं इस इस Tripod की ख़ास बातें
- इसके head को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं
- यह एक फोटो विडियो ट्राईपोड होने साथ DSLR टेबल ट्राईपोड भी है.
- इसमें आपको मेटल क्लिप और माइक्रोफोन भी मिलता है.
- इसको आप मोबाइल और DSLR कैमरा दोनों के साथ यूज़ कर सकते हैं.
- इसमें Adjustable pan के साथ जिसकी हाइट को भी उपर की तरफ बढ़ा सकते हो
- इसमें 3 way pan हेड दिया गया है जो की Quick Release होता है.
- यह tripod लगभग 5 kg का वजन सहन कर सकता है
- इसका वजन 1200 ग्राम है.
6.Digitek DTR 550LW Lightweight Tripod 5.57 Feet Tall
Digitek के इस tripod को Amazon पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 3929 लोगों ने इसमें रिव्यु दिया है. इसके साथ इसमें अमेज़न चॉइस का लेबल भी लगा हुआ है. यह tripod अमेज़न पर 1749 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है. आइये जानते हैं इस tripod की खास बातें
- इस tripod की मदद से आप low-light shooting, long exposures, panning shots, panoramas और कई तरह से फोटो या विडियो शूट कर सकते हैं
- इसके head को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं
- इसमें adjustable pan के साथ 2 way head दिया गया है
- इसमें convenient Accessory Hook दिया गया है.
- DV कैमरे के लिए Multi Purpose हेड दिया गया है जो की Quick Release होता है.
- यह tripod लगभग 5 kg का वजन सहन कर सकता है
- इसकी टोटल लम्बाई 5.57 फीट है
- इसका वजन 1200 ग्राम है
- fully फोल्ड करने पर इसकी लम्बाई 615mm हो जाती है
- इसमें universal tripod mobile holder की मदद से अपने मोबाइल को होल्ड करके विडियो बना सकते ह
Conclusion – मैंने यहाँ पर “Best Tripod for Mobile phone” के बारे में बता दिया है लेकिन अगर आप आपको कुछ confusion है तो मई आपको बता देता हूँ की आपको कौन सा लेना चाहिए
अगर आप सिर्फ काम चलाऊ tripod लेना चाहते है जिसमे आपका मोबाइल अच्छे से फिट होकर आप अपना विडियो रिकॉर्ड कर सके तो इसके लिए आप 4th no वाले tripod को ले सकते हैं आँख बंद करके
अगर आप Best Tripod for mobile under 1000 लेना चाहते हैं तो aap 3rd no वाले tripod को ले सकते हैं. लेकिन अगर आप ठीक ठाक बजट में अच्छा tripod लेना चाहते हो तो आप 1st एंड 5th नंबर का tripod ले सकते हैं. लेकिन मै इसमें भी आपको 1st नंबर वाला लेने की सलाह दूंगा क्योंकि वो अपने प्राइस में सबसे बेस्ट tripod है.