रिमोट कॉन्ट्रल ड्रोन बच्चों के लिए एक खिलौने के तौर पर काफी अच्छा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 2000 रुपये के अंदर सबसे अच्छे ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
1. hx750 drone 2.6 ghz 6 channel remote-control quad-copter with two extra blades (multi-color)- Multi color
अह एक अगर आप 2000 रूपए के अन्दर एक Quadcopter यानि इसमें 4 पंख वाला ड्रोन लेना चाहते हैं तो यह सबसे सही रहेगा. यह एक रोमोते कण्ट्रोल Quadcopter है.
इसमें आपको दो एक्स्ट्रा ब्लेड मिल जाती है . इस Quadcopter को आप 360 डिग्री रोटेट कर सकते हो. यह 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है जिसके बाद इसे आप 20 मीटर की ऊंचाई तक उड़ा सकते हैं.
2. The Flyer’s Bay Cobra Drone with Auto Height Adjustment (Multi)
2000 रूपए के अन्दर यह भी काफी अच्छा ड्रोन है. इसका वजन 0.3 Kg है और यह 20 Mtrs की ऊंचाई तक उड़ सकता है. हालाँकि इसका मटेरियल प्लास्टिक का है लेकिन परफोर्मेंस काफी अच्छी है. इसको अमेज़न पर 3.5 की रेटिंग मिली हुई है.
3. The Flyers Bay Quadcopter with 360 Degree Axis Gyro Stabilization, Multi Color, Multicolor (ZUP4-VH8Z)
इसका वजन 0.3 KG है और यह 35 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है. 4G frequency के साथ यह स्ट्रोंग सिग्नल के साथ उड़ता है. इसमें लाइट भी लगी हुई है जिससे आप इसे रात को भी उड़ाने का मज़ा ले सकते हैं.