क्या आप 50,000 रुपये के अंदर बेस्ट लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 50,000 रुपये के अंदर बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहा हूँ
यहां मै जितने भी लैपटॉप के बारे में आपको बताऊंगा वो सभी वैल्यू फ़ॉर मनी प्रोडक्ट हैं और ये सभी लैपटॉप allrounder लैपटॉप हैं। यानी आप इसमें programmimg, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, गेमिंग में इश्तेमाल कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।
1. HP 14 Laptop
50,000 रूपए के अन्दर यह लैपटॉप काफी अच्छे फीचर के साथ आता है. लैपटॉप की रेटिंग 4.5 है. इस लैपटॉप में 8 GB की RAM और 1TB HDD+ 256 GB SSD दी गयी है यानि आपके पास टोटल 1256 GB हो जाती है.
SSD होने से आपके लैपटॉप की स्पीड काफी अच्छी होती हैं और लैपटॉप जल्दी बूट करता है लैपटॉप में 2.1GHz AMD Ryzen 5 3500U का processor दिया है. लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14-inch की screen दी गयी है.
इसके अलावा Radeon Vega 8 Graphics, Windows 10 Home operating system, Microsoft Office 2019 दिया गया है लैपटॉप का डिजाईन की बात करें तो इसका डिजाईन बिलकुल प्रीमियम है.
2. Dell Vostro 3405 14″ FHD AG Display Laptop
Dell का यह लैपटॉप फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस लैपटॉप में 8GB की RAM और 512 SSD की स्टोरेज दी गयी है. NVMe Solid State Drive होने से इसकी स्पीड काफी अच्छी है. प्रोसेस्सर की बात करें तो AMD Ryzen 5 3500U दिया गया है जो की Intel Core i5-8250U के टक्कर का है.
लैपटॉप में AMD APU AMD Radeon Vega 8 Graphics दी गयी है. लैपटॉप का इश्तेमाल आप प्रोग्रामिंग, विडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग और नार्मल गेमिंग में आसानी से कर सकते हो.
3. Dell Inspiron 3505 15.6″ FHD Anti Glare Display Laptop
40000 रूपए के अन्दर यह एक बेहतरीन लैपटॉप है. इस लैपटॉप में 15 inchकी FHD डिस्प्ले दी गयी है, Ryzen-3 3250U का प्रोसेसर, 1TB+256 SSD, Win 10 + MS Office H&S 2019, Vega Graphics दिया गया है.
4.ASUS VivoBook 14 (2020) AMD Ryzen 5 3500U 14-inch FHD Thin and Light Laptop
ASUS कंपनी का यह लैपटॉप एक वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप है जो की अपने परफोर्मेंस से फुल पैसा वसूल लैपटॉप है.इस लैपटॉप में 8GB की RAM, 512GB NVMe SSD स्टोरेज, Integrated Graphics, Windows 10, MS Office 2019 दिया गया है.
लैपटॉप में 14 इंच की FHD डिस्प्ले, AMD Radeon Vega 8 Graphics दिया गया है. इसके अलावा Full-size chiclet keyboard, Fingerprint reader, VGA Web Camera (Fixed type), Wi-Fi 5 (802.11ac) 2*2,Bluetooth 4.2 ,Built-in speaker,Built-in microphone दिया गया है.
5. HP Pavilion x360 Touchscreen 2-in-1 FHD 14-inch Laptop
50000 रूपए के अन्दर यह एक टच स्क्रीन लैपटॉप है तो अगर आप किफायती टच स्क्रीन लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं. यह लैपटॉप HP कंपनी का है. इस लैपटॉप में 14-inchकी FHD डिस्प्ले 10th Gen Core i3-10110U प्रोसेस्सर, 8GB की RAM, 512GB SSD स्टोरेज, Win 10, MS Office दिया गया है.
निष्कर्ष – तो तो यह थे 5 बेस्ट लैपटॉप अंडर 50,000. इनमे से कौन सा लैपटॉप आपको पसंद आया कमेंट करके जरूर बताना.