यह आर्टिकल “Best Electric Toothbrush for Kids” के बारे में हैं इस पोस्ट में मैंने बच्चो के लिए 4 Best Electric Toothbrush के बारे में बतया है. पोस्ट में बताये गये सभी इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है और अपनी कीमत पर काफी अच्छी परफोर्मेंस देते हैं.
electric toothbrush एक normal ब्रश से अलग होते हैं बच्चे इलेक्ट्रिक टूथब्रश को देख ज्यादा आकर्षित होते हैं अगर उसमे मनपसंद कार्टून करैक्टर वाला ब्रश मिल जाये तो बच्चे ब्रश करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.
बचपन में बच्चों के दांतों का ख्याल रखना काफी जरूरी होते हैं क्योंकि अगर छोटी उम्र में अगर बच्चे ब्रश करने में दिलचस्पी न दिखाए तो उनके दाँतों में कीड़ा लगने का खतरा लगा रहता है इसलिए बच्चो के लिए खास तरह के Toothbrush जरूर रखना चाहिए
1. Colgate Kids Batman Battery Power Toothbrush – 1 Pc
- Rating – 4
- Review – 16
- Expert Choice
- Replaceable batteries
- Non-Replaceable head
1. यह एक बेहतरीन Expert Choice Electric Toothbrush है जो की 3से 12 साल तक के बच्चों के लिए बेस्ट हैं. यह ब्रश काले रंग में है और इसमें बैटमैन बना हुआ है. यह एक Best Budget Electric Toothbrush भी है.
2. इस ब्रश के हेड में रोटेटिंग Bristiles हैं और हेड में ही रोटेटिंग Bristiles के नीचे vibrate करते हुए Bristiles दिखाई देते हैं जिससे दाँतों की अच्छी सफाई होती है.
3. ब्रश के डिजाईन को इस तरह बनाया गया है जिससे बच्चे आसानी से हाथ में पकड़ कर ब्रश कर सकें. ब्रश को चालू बंद करने के एक बटन दिया गया है जिसको दबाने पर ब्रश चालू हो जायेगा
4. इस ब्रश के हेड को बदला नही जा सकता है और न ही इस ब्रश की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. बैटरी खत्म होने के बाद सिर्फ बैटरी बदलने के अलावा कोई विकल्प ही है.
2. Colgate Kids Batman Extra Soft Electric Battery Powered Toothbrush 3+ Years for Boy Full Combo (Free Colgate Hand Santizer)
- Rating – 4.5
- Review – 1000
- Replaceable batteries
- Non-Replaceable head
1. यह भी Colgate कंपनी का ही Electric Toothbrush है जो की 3 से 12 साल तक के बच्चों के लिए बेस्ट हैं. यह ब्रश भी काले रंग में है और इसमें बैटमैन बना हुआ है. यह भी एक Best Budget Electric Toothbrush भी है.
2. इस ब्रश के हेड में रोटेटिंग Bristiles हैं और हेड में ही रोटेटिंग Bristiles के नीचे vibrate करते हुए Bristiles दिखाई देते हैं जिससे दाँतों की अच्छी सफाई होती है. ब्रश के साथ फ्री में हैण्ड Santizer भी दिया गया है.
3. ब्रश के डिजाईन को इस तरह बनाया गया है जिससे बच्चे आसानी से हाथ में पकड़ कर ब्रश कर सकें. ब्रश को चालू बंद करने के दो बटन दिया गया है जिसको दबाने पर ब्रश चालू हो जायेगा
4. इस ब्रश के हेड को बदला नही जा सकता है और न ही इस ब्रश की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. बैटरी खत्म होने के बाद सिर्फ बैटरी बदलने के अलावा कोई विकल्प ही है.
3. Colgate Battery Power Barbie Toothbrush for Kids
- Rating – 4
- Review – 700
- Replaceable batteries
- Non-Replaceable head
- इस टूथ ब्रश में बार्बी डॉल बनी हुई है जो की जो की 3 से 12 साल तक के बच्ची के लिए काफी अच्छा हैं. यह ब्रश pink Colour में है और यह भी एक Best Budget Electric Toothbrush भी है.
2. इस ब्रश के हेड में रोटेटिंग Bristiles हैं और हेड में ही रोटेटिंग Bristiles के नीचे vibrate करते हुए Bristiles दिखाई देते हैं जिससे दाँतों की अच्छी सफाई होती है.
3. ब्रश के डिजाईन को इस तरह बनाया गया है जिससे बच्चे आसानी से हाथ में पकड़ कर ब्रश कर सकें. ब्रश को चालू बंद करने के दो बटन दिया गया है जिसको दबाने पर ब्रश चालू हो जायेगा
4. इस ब्रश के हेड को बदला नही जा सकता है और न ही इस ब्रश की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. बैटरी खत्म होने के बाद सिर्फ बैटरी बदलने के अलावा कोई विकल्प ही है.
4. Oral-B Kids Electric Rechargeable Toothbrush Featuring Star Wars Characters
- Rating – 4
- Review – 800
- Rechargeable batteries
- उपर बताये गये तीनो टूथब्रश Rechargelbe नही है लेकिन इस टूथब्रश की बैटरी खत्म होने के बाद उसे चार्ज कर सकते हो. यह टूथ ब्रश देखने में बहुत ही जायदा स्टाइलिश है और छोटे बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आयेगा
2. इस ब्रश के हेड में सिर्फ रोटेटिंग Bristiles हैं और हेड में नीचे कोई भी Bristiles नही दिए गये हैं. ब्रश के डिजाईन को इस तरह बनाया गया है जिससे बच्चे आसानी से हाथ में पकड़ कर ब्रश कर सकें
3.बैटरी की बात करें तो कम्पनी 7 दिन तक बैटरी लाइफ होने का दावा करती है यानि एक बार चार्ज करने पर ब्रश को 7 दिन तक यूज़ किया जासकता है. ब्रश को चालू बंद करने के एक बटन दिया गया है जिसको दबाने पर ब्रश चालू हो जायेगा
4. इस ब्रश के हेड को बदला नही जा सकता है जो की इसमें समस्या है लेकिन बैटरी खत्म होने के बाद आप बैटरी को दोबारा से चार्ज कर सकते हो और फिर से ब्रश को काम में ले सकते हो.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Best Electric Toothbrush for Kids पर लिखी यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी. बताइए गये सभी ब्रश अपनी कीमत पर अच्छी परफोर्मेंस देते हैं आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब ब्रश ले सकते हैं.