Bank Of Baroda Credit Card कैसे प्राप्त करें ?

बैंक ऑफ़ बरोदा इंडिया का जाना माना बैंक है. Bank Of Baroda Credit Card के काफी सारे लाभ हैं अगर आप Bank Of Baroda का Credit Card लेने की सोच रहे हैं तो मै इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ

इस पोस्ट में मै Bank Of Baroda Credit Card के बारे में सारी जानकारी दूंगा जिससे आप समझ जायेंगे की इसके Credit Card के लेने से कितना फायदा हैं

Bank Of Baroda Credit Card के बारे में

Bank of Baroda कई तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है इन सभी क्रेडिट कार्ड के अपने अपने फायदे होते हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो

बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और आपको किसी भी ब्रांच जाने की जरूरत नही पड़ेगी.

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑफर चल रहा है जिसके अनुसार आप बिना कोई जोइनिंग फीस और annual फीस दिए लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो

यह ऑफर Easy, Prime, Select, Swavlamban और Premier जैसे क्रेडिट कार्ड के लिए मान्य है. अगर आपका BOB में खाता नही भी है तो भी आप इन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो

Card Name Annual FeesBenefits
Bank of Baroda PREMIER Credit CardLIfe Time Free Card For Traveling
Bank of Baroda SELECT Credit CardLIfe Time Free Card For Lifestyle
Bank of Baroda EASY Credit CardLIfe Time Free Card For Shopping
Bank of Baroda SWAVLAMBAN Credit CardLIfe Time Free Card Free Add-on card, Rewards, In-built Insurance Cover
Bank of Baroda CONQR Credit CardLIfe Time Free Card ZERO
Joining & Annual Fees
Bank of Baroda VARUNAH Credit CardFirst Year Fee- Rs. 2,499
Annual Fee – Rs. 2,499
For Travel, Dining, Online & International Spends
Bank of Baroda ICAI EXCLUSIVE Credit CardLIfe Time Free Card Designed exclusively for ICAI members
Bank of Baroda IRCTC BOB Credit CardFirst Year Fee- Rs. 500
Annual Fee – Rs. 350
For Train Traveller

Bank of Baroda Easy Credit Card.

बैंक ऑफ़ बड़ोदा का यह क्रेडिट कार्ड एक पोपुलर क्रेडिट कार्ड है ज्यादातर लोग इस कार्ड का ही इश्तेमाल करते हैं यह कार्ड आपको आसानी से मिल भी जाता है इसके निम्न फायदे हैं.

  • Grocery, Departmental stores और Movie पर प्रत्येक 100 रूपए खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • दूसरी केटेगरी पर 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • Fuel Surcharge Waiver
  • Zero annual fees basis card usage
  • Pay safely with Contactless Cards
  • 3 Lifetime Free Add – On Card की सुविधा (18 वर्ष से अधिक आयु )
  • कार्ड खोने पर Zero Liability
  • 50 दिन के अंदर भुगतान करने पर कोई इंटरेस्ट नही

Bank of Baroda Prime Credit Card

इस कार्ड को आप बिना किसी इनकम प्रूफ के 15,000 रूपए फिक्स्ड डिपाजिट करके प्राप्त कर सकते हो. इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन चार्ज या फिर वार्षिक चार्ज नही देना है.

  • बिना किसी आय प्रमाण के 15,000 या उससे अधिक की FD पर Prime Credit Card प्राप्त कर सकते हो ।
  • सभी प्रकार के खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है.
  • जीरो फ्यूल सरचार्ज।
  • प्रथम वर्ष और वार्षिक शुल्क शून्य है ।
  • 3 Lifetime Free Add – On Card की सुविधा (18 वर्ष से अधिक आयु )
  • फ्री में Personal Accidental Death Cover मिलता है
  • कार्ड खोने पर Zero Liability
  • 50 दिन के अंदर भुगतान करने पर कोई इंटरेस्ट नही

Bank of Baroda Select Credit Card

  • Dining, Utility bills और ऑनलाइन में हर बार 100 रूपए खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • इसके अलावा दूसरी केटेगरी में हर बार 100 रूपए खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • 1% Fuel Surcharge Waiver – 1% की छूट Fuel Surcharge पर (Rs.400 से Rs.5,000 के अन्दर खर्च पर)
  • Zero annual fees basis card usage
  • Pay safely with Contactless Cards – 5000 रूपए तक खर्च करने पर पिन की जरूरत नही
  • 3 Lifetime Free Add – On Card की सुविधा (18 वर्ष से अधिक आयु )
  • फ्री में Personal Accidental Death Cover मिलता है
  • कार्ड खोने पर Zero Liability
  • 50 दिन के अंदर भुगतान करने पर कोई इंटरेस्ट नही
  • 60 दिन में 7,500 और एक साल में 70,000 खर्च करने पर कार्ड का कोई शुल्क नही लगेगा

Bank of Baroda Swavlamban Credit Card

  • किसी केटेगरी में हर बार 100 रूपए खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • अपनी क्रेडिट लिमिट का 105% तक इश्तेमाल कर सकते हो
  • Fuel Surcharge Waiver
  • Zero annual fees basis card usage (60 दिन में 2,500 और एक साल में 12,000 खर्च करने पर )
  • 3 Lifetime Free Add – On Card की सुविधा (18 वर्ष से अधिक आयु )
  • फ्री में Personal Accidental Death Cover मिलता है
  • कार्ड खोने पर Zero Liability
  • 50 दिन के अंदर भुगतान करने पर कोई इंटरेस्ट नही
  • 1% Fuel Surcharge Waiver – India में 1% की छूट Fuel Surcharge पर (Rs.400 से Rs.5,000 के अन्दर खर्च पर)

Bank of Baroda Premier Credit Card

  • Travel, Dining और Abroad में इंटरनेशनल खर्च करने पर प्रत्येक 100 रूपए पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • बाकि दूसरी कैटोगरी पर 100 रूपए खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • 1 Complimentary Airport Lounge Visit every calendar quarter
  • Fuel Surcharge Waiver
  • Zero annual fees basis card usage (60 दिन में 10,000 और एक साल में 1,20,000 खर्च करने पर )
  • Pay safely with Contactless Cards – 5000 रूपए तक खर्च करने पर पिन की जरूरत नही
  • 3 Lifetime Free Add – On Card की सुविधा (18 वर्ष से अधिक आयु )
  • फ्री में Personal Accidental Death Cover मिलता है
  • कार्ड खोने पर Zero Liability
  • 50 दिन के अंदर भुगतान करने पर कोई इंटरेस्ट नही

Bank of Baroda Credit Card Benefits in Hindi

वैसे तो मैंने सभी पोपुलर क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले फायदों के बारे में बता दिया हूँ

  • Bonus Reward Points
  • Welcome Gifts –
  • Airport Lounge Access
  • Smart EMI Options
  • Zero Fuel Surcharge Waiver
  • In Built Insurance Cover
  • Free Ads on Cards
  • Multiple redemption options

Bank of Baroda Credit Card eligibility

  • आयु 25-50 के बीच होनी चाहिए
  • रहने वाले मेट्रो या टियर 1 सिटीज के होने चाहिए
  • सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए
  • नौकरीपेशा या व्यवसायी की सैलरी 4 से ज्यादा होनी चाहिए

Bank of baroda Documents Required

  • Photograph
  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Income Proof
  • Photograph
  • Address Proof

Bank of baroda credit card Online Apply कैसे करें ?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्रडिट कार्ड को दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन मैंने यहाँ पर दोनों तरीके बताइए हैं.

ऑनलाइन तरीका –

1. लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर

2. नाम, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल अड्रेस और पिनकोड भरकर Save & Proceed पर क्लिक करें।

3. इसके बाद निम्न डिटेल भरें

  • Title
  • First Name
  • Middle Name
  • Last Name
  • Personal Email ID
  • Mobile Number
  • Address PIN Code
  • PAN Number
  • DOB
  • Nationality

4. फिर Terms and कंडीशन पर क्लिक करके Generate OTP पर क्लिक करें

5. OTP को भरें फिर Verify OTP पर क्लिक करें

6. इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करनी होगी जिसके लिए निम्न जानकारी भरें

  • Occupation में Salaried या Self Employed आप जो भी हो सेलेक्ट करें
  • फिर अपनी सालाना इनकम चुने
  • इसके बाद I Would Like go for a Regular Card
  • इसके बाद अगर आपका BOB में अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें
  • इसके बाद किसी दुसरे बैंक का क्रडिट कार्ड चुने (अगर है तब )
  • उस क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट भरें

7. यह सभी जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें

8. अपना परमानेंट एड्रेस, पिन कोड, सिटी, स्टेट भरें फिर फिर अपना करंट एड्रेस भरें

9. दिए हुए डेटा के अनुसार आप जिस कार्ड के योग्य होंगे वो आपको दिखाई देंगे

10. अपना पसंद का क्रेडिट कार्ड चुने फिर Continue पर क्लिक करे

11. इसके बाद आपसे कुछ जानकारी फिर से पूछी जायेंगे उन्हें भर देना है

  • Title
  • Martial Status
  • Other Education
  • Name to be Printed on the Card
  • Alternative Mobile No
  • Mother’s Maiden Name
  • Father’s Name
  • Mailing Address

12. इसके बाद अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जैसे

  • फोटोग्राफ
  • आइडेंटिटी प्रूफ
  • करंट एड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ

13. सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit & Continue पर क्लिक करें

14. इसके बाद आपके eSign in के जरिये आधार कार्ड को वेरीफाई कर देना है.

15. इसके बाद आपको रिफरेन्स नंबर और एप्लीकेशन आई डी मिल जाएगी

दी गयी सभी जानकारी बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के लिए मान्य होती है तो आपका क्रेडिट कार्ड अप्प्रोवे हो जाता है और आपके घर पर डिलीवर हो जाता है.

ऑफलाइन –

आप नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में जाकर और क्रेडिट कार्ड प्रतिनिधि से मिल कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतिनिधि आपको आवेदन पूरा करने और उपयुक्त कार्ड चुनने में मदद करेगा।

इसके बाद आपकी पात्रता की जांच की जाती है जिसके आधार पर आपका क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा

Bank of baroda credit card customer care number

Toll-free number 1800 223 224

यह भी पढ़ें –

1 thought on “Bank Of Baroda Credit Card कैसे प्राप्त करें ?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Investing के लिए लोग इस एप का इश्तेमाल करें ? No.1 App इन पोपुलर Fake ट्रेडिंग एप से दूर रहे, ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर रही है अब Smart Glasses भी आने लगे, जाने कितने काम के है ? खरीदना चाहिए या नही ? How to Create a Demat Account free What is FPO in Share Market ? Full Information