अगर आप ऑनलाइन shopping करते हैं तो आपने Bajaj Finserv EMI का विकल्प जरूर देखा होगा. EMI पर हम कम पैसे देकर सामान खरीद सकते हैं और बाद को धीरे धीरे पैसे चूका देते हैं.
ऑनलाइन shopping वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart पर EMI पर सामान देने के लिए ज्यादातर विकल्प क्रेडिट कार्ड के लिए होते हैं. अगर आप के पास SBI, HDFC, Axis Bank इत्यादि के क्रेडिट कार्ड हैं तो EMI पर सामान आसानी से मिल जाता है.
लेकिन सबके पास क्रेडिट कार्ड नही होता है इसलिए लोग Bajaj Finserv का विकल्प देखते हैं. Bajaj Finserv Card ऐसा कार्ड होता है जिसका सम्बन्ध किसी बैंक से नही होता है और आप इस कार्ड से EMI पर सामान खरीद सकते हो.

Bajaj Finserv EMI Card को अप्लाई करने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नही होता है. इसके साथ ही इस कार्ड से EMI पर सामान खरीदने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नही पड़ता है.
इस कार्ड की खास बात यह है की ऑनलाइन shopping website पर इस कार्ड के लिए No Cost EMI का विकल्प मौजूद रहता है यानि आपको लोन पर कोई ब्याज भी नही देना है जो सामान जितने का है उतने ही पैसे देने हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं की Bajaj Finserv Insta EMI Card को कैसे करें तो नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़कर इस कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं.
इन Shopping Website से कर सकते हैं खरीदारी
Bajaj Card से आप इन वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं.
- Amazon
- Flipkart
- Make My Trip
- Big Bazar
- Bajaj Mall
- Home Town
- Bajaj Electronics
- Relicance Digital
- Croma
- Vijay Sales
इन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं इस कार्ड से
Bajaj Insta EMI Card से आप टीवी, स्मार्टफोन, फ्रिज, AC, कपडे, फर्नीचर, सोफा, लैपटॉप, वाशिंग मशीन जैसे 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. हालाँकि ऐसा जरूरी नही है की सारे सामान इस कार्ड से खरीद सकते हो.
ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट अपनी मर्जी से किसी भी प्रोडक्ट पर Bajaj Insta EMI Card की सुविधा नही भी दे सकती है वह उनके बिज़नस में निर्भर करता है.
Bajaj Insta EMI Card की फीस और चार्जेज
कार्ड को अप्लाई करने के लिए 530 रूपए देने होते हैं. इसके अलावा कोई भी चार्ज नही देना होता है. अगर आप साल में एक बार भी शौपिंग नही करते हैं तो आपको 117 रूपए देने होते हैं.